हर कोई चाहता है उसे अपने Mobile का नंबर याद रहें लेकिन कई बार हम अपने मोबाइल का नंबर भूल जातें हैं जिस कारण हमें Airtel Ka Number Kaise Pata Kare ? इन सवालों का जवाब जानने की जरूरत पड़ती हैं। यह समस्या नए SIM CARD खरीदने पर ज्यादा देखने को मिलता है।
जब हम एक नया SIM Card खरीदने जाते हैं तब वह हमें SIM Card बनाकर दे देते है। लेकिन हम उनसे अपना मोबाइल नंबर पूछना भूल जातें है जिस कारण से हमें अपने मोबाइल नंबर जानने में कई सारी Problems का सामना करना पड़ता हैं।
आप इस पोस्ट को पढ़ने आए हैं इससे पता चलता है आप भी अपना मोबाइल Number चुके हैं लेकिन प्रिय मित्रों आपको खबरानें की कोई जरूरत नहीं है। हम आपके समस्या को दूर करने के लिए यह Blog Post लिख रहें हैं ताकि आपकी समस्या आसानी से दूर हो जाए।
अगर आप BSNL का नंबर कैसे पता करें? और Idea का नंबर कैसे निकालें? जानना चाहते हैं तो इसे भी पढ़ें। आज के समाय में हजारों लाखों लोग हैं जिन्हें मोबाइल नंबर पता करने में दिक्कत होती है लेकिन कुछ आसान Steps को फॉलो करके आसानी से मोबाइल नंबर का पता लगाया जा सकता है।
Airtel Ka Number Kaise Pata Kare (एयरटेल का नंबर कैसे पता करें)

आज के इस मॉडर्न युग में किसी भी काम को घर बैठें किया जा सकता है चाहे आपको Mobile Recharge कराना हो या Internet से काम करना हो इस बढ़ती Technology के कारण सभी चीजें काफी आसान हो गई है।
एयरटेल भारतीय Telecom Company है यह भारत के साथ साथ अफ्रीका के 18 देशाें में Internet और दूरसंचार की सुविधा देती हैं। यह भारत सही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दूर संचार कंपनी हैं। इसकी शुरुआत सुनील भारतीय मित्तल द्वारा किया गया हैं।
आज के समय में ऐशिया, अफ्रीका और अन्य इलाकों में इसका इस्तेमाल किया जाता है Airtel अपने यूजर्स को 2G, 3G और 4G की सुविधा देता हैं। और कुछ समय बाद 5G भी देखने को मिलेगा। जो हमारे देश में बहुत ही जल्द आने वाला है।
एयरटेल का नंबर पता करने का कई सारा तरीके है जिसमें USSD CODE, Airtel App और अन्य कुछ Methods सामिल है यह तरीके जो आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होगा। सभी के बारे में अच्छे से पढ़ें और हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक बने रहें।
1. SIM Card Info ऐप से Airtel का नंबर कैसे पता करें?
दोस्तो सबसे पहले आप SIM Info App से एयरटेल या किसी भी सिम का नंबर पता करने का तरीका जानेंगे। SIM Card Info यह एक ऐप हैं जिसमें आप अपने SIM की सभी जानकारी को देख सकते हैं जिसमें Phone Number भी शामिल है।
इसमें Phone Number के साथ साथ Sim Card Serial number, Country और कुछ अन्य Information भी देख सकते हैं। यह Offline App हैं इसके यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है और इसकी रेटिंग 4.1 Star है।
Name | SIM Card |
Size | 1.3 MB |
Rating | 4.1 Star |
Downloads | 10 Million+ |
SIM Card Info ऐप से Airtel का नंबर निकलने का तरीका:
- सबसे पहले इस लिंक SIM Card Info पर क्लिक करके इस ऐप को Install करें।

- डाउनलोड होने के बाद इस ऐप को Open करें और Continue पर क्लिक करें।

- अब आप अपने मोबाइल का नंबर देख सकते हैं।

2. USSD CODE से Airtel का नंबर कैसे निकालें?
इस Method से मोबाइल नंबर पता करने का तरीका बहुत हीं ज्यादा Famous है। आपने भी Nokia या किसी भी Keypad वालें फोन में * USSD Code # डायल करके Recharge Information पता किया होगा।
आज मैं इसी मैथड से मोबाइल नंबर पता करने का तरीका बताने जा रहा हूँ। Airtel का Ussd Code *282# इस कोड का इस्तेमाल करके किसी भी Airtel का नंबर देख सकते हैं। यह सबसे Simple और आसान तरीका है।
- सबसे पहले Dialer App को Open करें।
- *282# Dial करें और Calling बटन पर क्लिक करें।
- अब थोड़े समय बाद Screen पर आपका Mobile Number दिख रहा होगा।
3. Customer Care द्वारा Airtel का नंबर कैसे प्राप्त करें?
आज के समय में कई सभी Telecom Company अपने Users की सुविधा के लिए Customer Care Service देती है। ताकि उन्हें किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हें उनका समाधान आसानी से मिल सकें और वह उनके Service से खुश रहें।
आपके पास Airtel का नंबर है तभी आप Airtel Ka Number Kaise Pata Kare ? इस पोस्ट को पढ़ रहें है ताकि आपको अपने मोबाइल का नंबर क्या है? उसकी जानकारी मिल सकें। Airtel का Customer Care नंबर 198 है। इस नंबर से आप अपने Mobile Number का पता लगा सकते हैं।
- अपने मोबाइल में Dialer Open करें।
- 198 Dial करें और Calling बटन को Press करें।
- Language को चुने और उस नंबर को Press करें।
- इसके बाद कॉल Connect हो जायेगा।
- अब उनसे अपने मोबाइल का नंबर पूछें और इस नंबर को मोबाइल या Notebook पर Note करें।
4. दुसरे मोबाइल पर Call करके Airtel का नंबर कैसे निकालें?
दोस्तो दूसरे मोबाइल पर Call करके किसी भी SIM का नंबर पता किया जा सकता है। अगर आपके पास एक या उससे ज्यादा Phone है तो आप उस नंबर कॉल करके अपने मोबाइल का नंबर देख सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास दो फोन नहीं है तो आप अपने दोस्त, Family member या किसी Relatives को कॉल करके पुछ सकते हैं। लेकिन अगर आपके मोबाइल में Recharge खतम हो गया हो तो आप बाकी तरीको में से किसी का इस्तेमाल करें।
5. Mobile की Setting से Airtel का नंबर कैसे निकालें?
दोस्तो Mobile की Setting में भी आप अपने मोबाइल का नंबर देख सकते हैं। सभी मोबाइल कंपनी मोबाइल से जुडी सभी जानकारी About Phone या Device में मौजूद होता है। इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें।
- Mobile की Setting में जाए।
- About Phone सर्च करें और उसपर क्लिक करें।
- निचे Scroll करके Status में जाए।
- इसके बाद SIM Card Status पर क्लिक करें।
- अब नीचे Phone Number देख सकते हैं।
6. SMS से मोबाइल नंबर कैसे निकालें?
अगर आप किसी कारण से अपने Mobile का नंबर भूल चुके हैं या फिर आपने हाल ही नया SIM लिया हैं और आप उसका नंबर जानना चाहते हैं तो आप SMS में मोबाइल नंबर देख सकते हैं।
सभी Telecom Company जब अपने यूजर्स को एसएमएस भेजती है तो उसमें Number भी लिखा हुआ होता है अगर आपके SIM Activate है तो आप नीचे गए तरीके को Follow करके अपने मोबाइल के Number को जान सकते हैं।
- Messages App को open करें।
- अब Recharge या Offers के SMS में जाए।
- अब आप 10 Digits का अपना मोबाइल नंबर देख पा रहे होंगे।
7. Airtel Thanks App के द्वारा Airtel का नंबर कैसे निकालें?
अगर आप Airtel का SIM इस्तेमाल करते हैं तो आपके मोबाइल में Airtel Thanks ऐप को जरूर होना चाहिए। इससे आप Airtel के कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। और इस ऐप के द्वारा अपने मोबाइल नंबर का पता भी लगा सकते हैं।
- Play Store को open करें।
- Search bar पर क्लिक करें और Airtel Thanks App सर्च करें।
- अब Install पर क्लिक करें।
- Download होने के बाद ऐप को open करें।
- अब आपसे Permission मांगेगा Allow पर क्लिक करें।
- अब यह आपका Number स्कैन करके उसपर एक OTP भेजेगा। Verify होने के बाद उसके Home पर पर आ जायेंगे।
- लेफ्ट साइड में ऊपर क्लिक करें अब उसमें अपना मोबाइल नंबर देखें।
Note: कई सारी Devices में Automatic Scan का सुविधा नहीं मिलता है। इसलिए अगर आपके Phone में यह तरीका काम नहीं करता करता है तो उसपर दिए बाकी तरीको में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
8. WhatsApp में Airtel का नंबर कैसे देखें?
यह मैथड सिर्फ उन लोगों के लिए जो लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते है और वह अपने मोबाइल का नंबर भूल चुके है। अगर आपके पास नया SIM है तो आप इसे Skip कर सकते हैं और बाकी तरीको में से किसी का इस्तेमाल करें।
- WhatsApp को open करें।
- 3 Dots पर क्लिक करें और Settings में जाए।
- Profile पर क्लिक करें।
- अब नीचे आप Phone Number देख सकते हैं।
CONCLUSION
प्रिय मित्रों आशा है आज का यह पोस्ट पढ़ने में अच्छा लगा होगा आज आपने Airtel Ka Number Kaise Pata Kare ? इस विषय में पढ़ा। उम्मीद है इस पोस्ट को आप दूसरों के साथ भी Share करेंगे अगर आप हम तक किसी भी संदेश को भेजना चाहते हैं तो Comment में जरूर लिखें।