BSNL का नंबर कैसे पता करें? [6 Best आसान तरीकें]

0

क्या आपने हाल ही में BSNL का नंबर लिया है और उसका नंबर पता नहीं है या फिर उसका नंबर भूल चुके हैं। तो दोस्तो आज का यह पोस्ट BSNL Ka Number Kaise Pata Kare इसके बारे में जरूर पढ़े इस पोस्ट में मैने सबसे Simple और कारगर तरीकों के बारें में बताया है।

जिसे पूरा पढ़ने के बाद आपको अपने मोबाइल का नंबर पता करने में काफी ज्यादा आसानी होगी। और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद BSNL से जुड़ी बहुत सारी नई जानकारी जानने को मिलेगी। जैसा कि आप सभी जानते होंगे BSNL विश्व का बहुत ही बड़ा Telecom कंपनी है।

जिसका इस्तेमाल सिर्फ हमारे भारत में ही नहीं बल्कि बांग्लादेश, ब्राजील, अफगानिस्तान, Egypt, नेपाल USA और भी बहुत सारी देशों में होता है। हमारे भारत में भी BSNL 4G Network का स्पीड बहुत ही शानदार हैं।

यही कारण है BSNL हमारे India में काफी ज्यादा लोकप्रिय Telecom Company हैं। जैसा की आप Airtel और JIO के बारे में जानते हैं होंगे इन्हें टक्कर देने के लिए BSNL ने बहुत ही शानदार Fast Internet प्रोवाइड कराया हैं।

इसी कारण से BSNL इंडिया में ईतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है आज भी बहुत सारे में लोग Fast Internet चलाने के लिए BSNL का इस्तेमाल करते हैं और लोगों को यह काफी ज्यादा पसंद भी हैं। तो बिना बकवास किये अब आगे बढ़ते हैं।

BSNL Ka Number Kaise Pata Kare

BSNL Ka Number Kaise Pata Kare

दोस्तो इस पोस्ट में मैं आपको कुछ कारगर तरीका बताने वाला हूँ। जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी BSNL का नंबर पता कर सकते हैं। तो बहुत बातें हो गई चलिए अब उन ऐप्स के बारे में चर्चा करते हैं।

अन्य पोस्ट

1. Mobile Setting से BSNL का नंबर कैसे पता करें?

monile-setting-se-bsnl-ka-number-kaise-pata-kare

यह सबसे Simple और आसान तरीका है जैसा ही आप सभी Mobile Setting के बारे में जानते हैं। लेकिन शायद ही आपने Setting में जाकर मोबाइल नंबर देखने के बारे में सोचा होगा। लेकिन इस पोस्ट में मैं आपके इसके पूरे Process के बारे में बताऊँगा।

मोबाइल के Setting में जाकर BSNL का नंबर पता करना बहुत ही आसान हैं लेकिन मैं आपको पहले ही बताना चाहता हूँ। यह ऑप्शन सभी मोबाइल में उपलब्ध नहीं होता है। आप नीचे दिया गए Steps को फॉलो करके देख सकते हैं।

  • सबसे पहले Mobile Setting को Open करें।
  • इसके बाद About Device सर्च करें और उसपर क्लिक करें।
  • अब नीचे Scroll करके Status पर जाये।
  • इसके बाद Sim Card Status पर क्लिक करें।
  • अब नीचे 10 Digits का आपका मोबाइल नंबर लिखा होगा।

इस नंबर को आप जरूर याद करें ताकि कभी आपके पास Mobile न हो फिर आप अपने मोबाइल का नंबर पता रखें।

2. USSD CODE से BSNL का नंबर कैसे पता करें?

ussd-code-se-bsnl-ka-number-nikale

जैसा ही आप सभी को पता होगा USSD CODE का इस्तेमाल करके नंबर पता करना बहुत पॉपुलर तरीका रहा है। सिर्फ एक कोड को Dial करके बहुत ही आसनी से किसी भी नंबर और उससे जुड़ी जानकारी का पता लगाया जा सकता है।

भले ही आज के समय में USSD CODE का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते हो लेकिन आज भी USSD CODE सबसे Simple और आसान तरीका रहा है। BSNL का मोबाइल नंबर निकलने के लिए *222# कोड का इस्तेमाल करें।

  • BSNL Number पता करने के लिए सबसे पहले Dealer Open करें।
  • अब *222# Dial करें और कॉल करें।
  • इसके बाद 10 Digits का नंबर दिखेगा 
  • यही नंबर आपका मोबाइल नंबर है।

BSNL का अन्य USSD कोड

*222#
*785#
*555#
*888#
*1#

यह BSNL का अन्य USSD Code है अगर *222# किसी कारण से यह कोड काम नहीं करता हैं तो बाकी USSD Code का इस्तेमाल करें।

3. Customer Care से बात करकें BSNL का नंबर कैसे का पता करें?

customer-care-se-baat-karke-bsnl-ka-number-kaise-pata-kare

इससे पहले मैने उसपर आपको कई सारे कारगर तरीके बताए जो काफी Simple और आसान भी है। लेकिन किसी कारण से वह काम नहीं कर रहा है तो इस तरीके को अपनाए इससे 100% आप अपने BSNL का Number पता कर पायेंगे।

सिर्फ आपको BSNL कस्टमर केयर नंबर 1800 345 1504 या 1504 इस्पर कॉल करना है और आपको अपने मोबाइल का नंबर पूछना हैं। अगर आपको समझने में दिक्कत हो रहा है तो नीचे दिए गए Steps को अपनाए।

  • BSNL नंबर पता करने के लिए सबसे पहले Call या Phone App को खोलें।
  • अब 1800 345 1504 या 1504 इस नंबर पर Call करें।
  • अब Language के लिए Number डायल करें
  • उसके बाद Customer Care से कॉल जुड़ने के बाद
  • अब उन से अपने मोबाइल का Number पूछें 
  • उस नंबर को जरूर Note करें

4. SMS देखकर BSNL Ka Number Kaise Check Kare ?

sms-dekhkar-bsnl-ka-number-kaise-nikale

यह भी बहुत ही Simple और आसान तरीका हैं आपके पास BSNL कंपनी के तरफ से कई सारा SMS आया जिसमें आपका मोबाइल नंबर भी मिल सकता हैं। सिर्फ आपको अपने Message Box को Open करना है।

और उसमें जो भी Recharge वाला SMS मिले उसपर क्लिक करें। सभी रिचार्ज वालें SMS में Mobile Number जरूर होता हैं। वह मिलने के बाद उसे कहीं लिख लें या फिर याद करलें ताकि भविष्य में किसी तरह के समस्या का सामना न करना पड़े।

5. My BSNL App से BSNL का नंबर कैसे निकालें?

my-bsnl-app-se-bsnl-ka-number-kaise-nikale

यह आज के पोस्ट को आखिरी तरीका है इसे 100% कारगर साबित होगा। इस App को डाउनलोड कर के आप अपने Mobile Number का पता लगा सकते हैं। बहुत ही Simple और आसान तरीका है।

लेकिन मैं आपको पहले ही बताना चाहता हूँ यह तरीका कुछ Android Devices में काफी नहीं करता हैं इसलिए अगर यह काम न करें तो कस्टमर केयर को कॉल जरूर करें। इन Steps को Follow करें।

  • अपने मोबाइल में My BSNL App  को डाउनलोड करें।
  • अब Open करें अब Automatic Number Scan करके आजायेगा।
  • इसके बाद OTP से Login करें।
  • लेफ्ट में ऊपर क्लिक करें वहाँ आप अपने मोबाइल का नंबर देख सकते हैं।

6. Call करके BSNL का नंबर कैसें जानें?

call-karke-bsnl-ka-number-kaise-jane

अब मैं आपको एक Bonus Tips देने वाला हूँ अगर किसी कारण से ऊपर बताये तरीका काम नहीं कर रहा है तो इसे जरूर Try करें। सबसे जिस Mobile Number का पता करना चाहते हैं। उसपर नंबर से अपने किसी दोस्तो या Relative को कॉल करें।

अब उनसे अपने मोबाइल का Number पूछें ध्यान रहें आप इस नंबर को किसी App में या Notebook पर जरूर लिखें या फिर आप इसे याद भी कर सकते हैं। यह तरीका जरूर काम करेगा। फिर भी कोई दिक्कत हो तो हमें Comment कर सकते हैं।

FAQ प्रश्न

Q 1. BSNL का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

बीएसएनएल का कस्टमर केयर नंबर 1800 345 1504 यह है। अगर आप बीएसएनएल के यूजर है तो इस पर कुछ भीं शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Q 2. BSNL का नंबर कैसे निकालें?

अगर आप BSNL का नंबर पता करना चाहते हैं तो USSD कोड *222# या फिर कस्टमर केयर 1800 345 1504 पर कॉल करें।

अन्य लेख पढ़ें

CONCLUTION__

तो दोस्तो आज का यह पोस्ट BSNL Ka Number Kaise Pata Kare कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताये आशा है आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और इससे आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा।

अगर आज का यह पोस्ट आपको पसंद आता है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। हम आपके लिए और भी जानकारी लाते है आप उसे भी जरूर पढ़ें और Comment में लिखकर अपने विचार जरूर शेयर करें।

पिछला लेखTATA DOCOMO का नंबर कैसे पता करें? [3 आसान तरीकें]
अगला लेखVI का नंबर कैसे पता करें? [6 आसान तरीके]
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Found हूँ। यहाँ आप हर रोज Apps, Games, क्या है औऱ पैसे कैसे कमायें इन विषयों पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें