Email ID Kaise Banaye – दोस्तो क्या आप भी अपना खुद का Email ID बनाना है अगर हां तो दोस्तो तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी अपना खुद का ईमेल आईडी बना सकते हैं। मैं आपको ईमेल आईडी बनाने का 100% कारगर और आसान तरीका बताने वाला हूं।
EMAIL ID कई प्रकार के होते हैं GMail, Yahoo Mail, iClaud Mail और Outlook मैने इन सभी के बारे में काफी रिसर्च करने के बाद आपके लिए यह पोस्ट लेकर आया हूं। इसे पढ़ने के बाद आप इन सभी में से किसी भी Emal Account को बना सकते हैं।
ईमेल का इस्तेमाल आप बहुत सारी जगहों पर किया जाता है अगर आप एक Student है तो यह आपको School और Collage के Documents बनाते समय इसकी जरूरत पड़ेगी। अगर आप किसी तरह का Business करते तो इंटरनेट की माध्यम से अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं।
इंटरनेट पर Social Media और कुछ Business Related Apps का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Email ID Account होना चाहिए तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ईमेल आईडी के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
Email ID क्या है ?
ईमेल को इलेक्ट्रॉनिक मेल भी कहा जाता है यह इंटरनेट पर किसी भी डिवाइस मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के द्वारा संदेश भेजने का एक तरीका है इससे संदेश भेजने के लिए कम से कम दो ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है।
एक ईमेल आईडी से दूसरे ईमेल आईडी पर संदेश भेजा जा सकता है। अभी के समय में इनेटेनेट पर बहुत सारी ईमेल सुविधाएं उपलब्ध है। पहले के समय में डाक के द्वारा पत्र भेजा जाता था जिसमें बहुत ही ज्यादा समय लगता था लेकिन ईमेल के द्वारा आपलोग कुछ ही समय में अपना संदेश सामने वाले को भेज सकते है।
इसका इस्तेमाल आज के समय में सभी जगह पर होता है चाहे वह स्कूल, बैंक, कार्यालय, व्यापार या सरकारी सेवाएं इसका इस्तेमाल हर जगह पर होता है। इसके द्वारा हमलोग अपना फाइल, फोटो, विडियोज, ऑडियोस या दस्तावेज भी भेज सकते हैं।
आपको ईमेल आईडी के बारे में मिल गई होगी इससे आपको पता चल ही गया होगा आज के इस आधुनिक युग में ईमेल आईडी की आवश्यकता कितना ज्यादा है ईमेल आईडी का इस्तेमाल करना बहुत ही आसानी हैं केवल आपको एक बार ईमेल आईडी बनाने की जरूरत है।
आपलोग ईमेल आईडी की सहायता से बहुत ही आसानी से अपने किसी भी फाइल या दस्वावेज को भेज सकते है यह एक बिलकुल सुरक्षित तरीका है।
Email ID Kaise Banaye (ईमेल आईडी कैसे बनाए)

ईमेल आईडी बनाना बहुत ही आसान है ईमेल आईडी कई प्रकार की होती है Gmail, Yahoo Mail, iCloud Mail, Outlook मैं आपको इन सभी ईमेल आईडी के बारे में जानकारी देने वाला हूँ और इन ईमेल आईडी को बनाने का तरीका भी बताऊंगा। आपलोग ईमेल आईडी को बिलकुल मुफ्त में बना सकते है इंटरनेट की दुनिया में ईमेल आईडी की जरूरत बहुत ज्यादा है।
ईमेल आईडी एक प्रकार का प्रमाण पत्र ही है जिसमे आपका नाम जन्म की तारीख और ऐसी ही जानकारी को देकर के आप अपना खुद का ईमेल आईडी बना सकते है मैं आपको बता दूं इस पूरे विश्व में जितने भी लोग है उन सभी का ईमेल आईडी अलग अलग होता है।
अब मैं आपको ईमेल आईडी कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ ईसके अलावा मैं आपको ईमेल आईडी से जुड़ी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी भी बताने वाला हूँ इसलिए इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
1. Gmail ID कैसे बनाये?

सबसे पहले मैं आपको जीमेल आईडी बनाने का तरीका बताने वाला हूँ Gmail गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली एक बिल्कुल निशुल्क सेवा है इसकी सहायता से आपलोग किसी भी तरह की फाइल, इमेजेस, विडियोज या पीडीएफ सभी तरह की फाइल्स को आसानी से भेज सकते है। इसकी सहायता से आपलोग किसी को संदेश लिख कर भी भेज सकते हैं।
आजके समय में ईमेल आईडी कई प्रकार की होती है लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय Gmail ID है क्योंकि आप सभी को पता ही होगा गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है और हमलोगों को किसी भी सोशल मीडिया यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने के लिए जीमेल आईडी की आवश्यकता होती है।
आपको ऑनलाइन कुछ ऑर्डर करना हो या किसी बुक को खरीदना हो या फिर किसी भी ऐप में अकाउंट बनाना हो चाहे वह अमेजन, फिलिपकार्ट या अमेजन प्राइम जैसे मूवी या स्पोर्ट्स देखना वाला ऐप हो उन सभी में जीमेल की ही आवश्यकता होती है इस लिए जयादातर लोग जीमेल आईडी को इस्तेमाल करता हैं जीमेल आईडी के बारे में जानने के बाद अब जानते है जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं।
Step 1: Gmail ऐप को डाउनलोड करे
सबसे पहले प्लेस्टोर या ऐपस्टोर से Gmail ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे। आप Gmail ऐप की जगह gmail.com वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं।
Step 2: Add account पर क्लिक करें
अब आपको लॉगो (logo) पर क्लिक करके Add another account पर क्लिक करना है। उसके बाद गूगल पर क्लिक करे।
Step 3: Create account पर क्लिक करें
अब आपको Create account पर क्लिक करने के बाद For Myself पर क्लिक करे। अब आपको अपना First name और Last name देने के बाद Next पर क्लिक करे। अब आपको अपना Date of birth और Gender देने के बाद Next पर क्लिक करे।
Step 4: ईमेल आईडी को चुने
अब आपको एक Email का चयन करना है जिसमे जिसमे letter और नंबर दोनो हो। आपको पहले कोई नाम जैसे joeldreis2017, acho_phyber546 या आप अपना नाम कुछ भी लिख सकते है इसके आगे @gmail.com लिखा होगा।
Step 5: Password को चुने
अब आपको एक पासवर्ड (Password) का चयन करना होगा एक पासवर्ड बनाये उसके बाद Next पर क्लिक करें। पासवर्ड का चयन करने के बाद नंबर का ऑप्शन आता है तो किसी भी कंपनी के सिम का नंबर डायल करे उसके बाद Send पर क्लिक करे। अब ओटीपी को के द्वारा Number Verify हो जायेगा।
Step 6: Agree पर क्लिक करें
अब आपको नीचे स्क्रॉल करके Yes, I’m in पर क्लिक करे उसके बाद I Agree पर क्लिक करे उसके बाद आपका Gmail account create हो जायेगा।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपना खुद का Gmail ID बना सकते है। जीमेल आईडी बनाना बहुत ही आसान है।
2. Yahoo mail कैसे बनाये?

अब मैं आपको Yahoo mail के विषय में जानकारी देने वाला हूँ याहू (Yahoo) एक अमरीकी कंपनी है याहू मेल की शुरुआत Yahoo, Inc. द्वारा 8 अक्टूबर 1997 को शुरू किया गया इसमें मासिक शुल्क के साथ साथ निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है यानी आपलोग याहू मेल को मुफ्त में मुफ्त में बनाकर इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें मासिक शुल्क देने पर अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकते हैं। आज के समय में याहू मेल के 250 मिलियन यानी दो करोड़ पच्चास लाख से भी ज्यादा उपगकर्ता है। याहू मेल भी एक बिल्कुल सुरक्षित मेल है इसके द्वारा आप किसी तरह की फाइल भेज सकते है।
याहू मेल पर अकाउंट बनाना आसान है इसे बनाते समय आपका नाम और जन्म की तारीख ऐसी ही कुछ सामान्य जानकारी की जरूरत होती है उसके बाद आपको एक नंबर की आवश्यकता होगी जिसके द्वारा आपको वेरिफाई करना है उसके बाद आप याहू मेल बना पायेंगे। यह सब जानकारी विस्तार से जानते है और बात करते हैं Yahoo mail को कैसे बना सकते हैं।
Step 1: Yahoo सर्च करे
सबसे पहले आपको Chrome या किसी भी ब्राउजर पर yahoo.com सर्च करें। अब आप याहू के वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे। अब आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की और मेल या साइन इन पर क्लिक करना है।
Step 2. Create account पर क्लिक करें
अब आपको Create an account पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको First name, surname, email adress, password, mobile number और Gender को देने के बाद उसके बाद Continue पर क्लिक करें।
Step 3. नंबर को Verify करे
अब आपके नंबर पर ओटीपी आया होगा ओटीपी को डालने के बाद Verify पर क्लिक करे उसके बाद Done पर क्लिक करे उसके बाद आपका याहू मेल अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।
उपरोक्त जानकारी के द्वारा आप बहुत ही आसानी से Yahoo mail account को बना सकते है।
3. Outlook या Hotmail कैसे बनाये?

यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सूचना प्रबंधन ऐप है जिसके द्वारा वेबमेल, कैलेडरी जैसे कार्य सेवाएं उपलब्ध है इसकी शुरुआत 1966 में साबिर भाटिया और जैक स्मिथ द्वारा हॉटमेल के रूप में स्थापित हुआ और एक्वारेड किया गया था। बाद में हॉटमेल को फिर से लॉन्च किया गया।
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने हॉटमेल सेवा समाप्त करने के बाद आउटलुक के रूप में सेवा को फिर से शुरू कर दिया जिसे आज हमलोग आउटलुक के नाम से जानते है आज के समय इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 400 मिलियन से भी अधिक है। इसे आउटलुक और हॉटमेल के नाम से जाना जाता है।
आउटलुक अकाउंट बनाने के लिए आपको इसके वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपसे कुछ सामान्य इनफॉरमैग को देने के बाद आपलोग बहुत ही आसानी से आउटलुक अकाउंट बना सकते हैं सम्पूर्ण जानकारी से लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Step 1. Outlook के वेबसाइट पर जायें
सबसे पहले क्रोम या अन्य किसी भी ब्राउजर को ओपन करके outlook.com सर्च करे उसके बाद आप इसके वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे।
Step 2. Create account पर क्लिक करें
अब आपको लेफ्ट साइड में ऊपर Sign in पर क्लिक करने के बाद Create new account पर क्लिक करे। अब आपको name, letter से मिक्स एक अकाउंट बनाना है। आप सामने क्लिक करके Outlooc.com या hotmail.com को चुन सकते हैं।
Step 3. Password का चयन करें
अब आपको एक स्ट्रॉन्ग (मजबूत) password का चयन करना होगा। उसके बाद Next पर क्लिक करें।
Step 4. डिटेल्स को लिखें
अब आपको अपना पहला नाम और लास्ट लिखना होगा उसके बाद Next पर क्लिक करें। अब आपको कंट्री (देश) का नाम और जन्म की तारीख देने के बाद Next पर क्लिक करे। उसके बाद वेरिफाई के लिए आपको किसी प्रकार का पजल (puzzle) सॉल्व करना होगा। उसके बाद कन्फर्म हो जायेगा।
Step 5. Yes या No पर क्लिक करें
Stay signed in का दिखेगा आपको Yes या No में से किसी पर भी क्लिक करना है उसके बाद आपका आउटलुक अकाउंट क्रिएट हो जायेगा। लॉगिन रखने के लिए Yes पर क्लिक करें।
ऊपर बताई गई जानकारी के द्वारा आपलोग बहुत ही आसानी से अपना खुद का आउटलुक अकाउंट बना सकते हैं।
4. iCloud mail कैसे बनाये ?

आईक्लाउड मेल को Apple mail के नाम से जाना जाता है इसकी शुरुआत Apple inc. द्वारा अपने ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस और आईपैडओएस के लिए इसे बनाया गया है इसका विकास नेक्सटमेल से हुआ है। जिसे नेक्स्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विकसित किया था।
एप्पल मेल में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध है विशेषताओं की सूची में उपयोगकर्ताओं के लिए सॉफ्टवेयर को कंफीगर करने की क्षमता, फोल्डर्स में फोटोज़ जोड़ने की क्षमता, आउटगोइंग ईमेल में हस्ताक्षर जोड़ने की भी सुविधा उपलब्ध है इसे कैलेंडर, मैप्स और अन्य ऐप्स से जोड़ा जा सकता है।
अब बात करते हैं इसे कैसे बनाते है इसे बनाना भी बहुत ही आसान है यह उन लोगों के लिए है जो लोग एप्पल के उपयोगकर्ता है। क्योंकि उनमें एप्पल अकाउंट बनाने के लिए लॉगिन करने के लिए और ऐप्स और सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के लिए इस आईक्लाउड मेल की आवश्यकता होती है। अब बात करते है इसे कैसे बनाये।
Step 1. सेटिंग को ओपन करे
सबसे पहले आपको अपने आईओएस डेविस में Setting ऐप को ओपन करना है उसके बाद स्क्रॉल करके Mail वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2. Accounts पर क्लिक करें
अब आपको Accounts पर क्लिक करने के बाद iclaud mail पर क्लिक करे उसके बाद फिर से iclaud mail पर क्लिक करे।
Step 3. Create पर क्लिक करे
अब आपको iclaud के सामने एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे उसके बाद Create पर क्लिक करे। अब आपको किसी भी ईमेल अकाउंट का चयन करना है। आप नाम में नंबर जोड़कर एक ईमेल आईडी बना सकते है।
Step 4. Confirm पर क्लिक करें
अब आपको कन्फर्म पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका आईक्लाउड मेल क्रिएट हो जायेगा।
आईक्लाउड मेल बनाना आसान है इसके लिए आपके पास एप्पल अकाउंट होना चाहिए उसके बाद आप कुछ ही समय में अपना खुद का आईक्लाउड मेल बना सकते हैं।
Read more
CONCLUSION
आशा है आपको Email ID Kaise Banaye पसंद आया होगा आपका इस विषय में कोई भी सवाल है तो हमे Comment करके पुछ सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट लाभदायक लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी जरूर Share करें।