10+ BEST घर का नक्शा बनाने वाला Apps Download 2023

0

Ghar Ka Naksha Banane Wala Apps – क्या आप नया घर बनाने का सोच रहें हैं या फिर आप घर बनाने वाला Architecture बनना चाहते हैं तो आप आज का यह पोस्ट जरूर पढ़ें। इसमें आप Play Store पर मौजूद सबसे जबरदस्त और सबसे Advanced ऐप्स के बारे में जानेंगे।

घर का नक्शा बनाते समय आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होगा सबसे पहले आपको अपने घर का साइज नोट करना होगा। अगर आप बहुत ही अच्छा घर नक्शा बनाना चाहते हैं तो आप इंटरनेट पर मौजूद कुछ नक्शों का जांच कर सकते हैं इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

नक्शा बनाने के लिए आप इस पोस्ट में बताए गए ऐप्स का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे आप अपने नक्शे में किचन, बाथरूम, लिविंग रूम और अपनी जरूरत के मुताबिक और भी रूम्स बनवा सकते हैं। जिसमें स्टोर रूम, वर्किंग स्पेस, ड्राइंग रूम और वर्कआउट रूम शामिल है।

इसके अलावा अगर अपने घर को और भी बढ़िया बनाना चाहते हैं तो आप अपने घर के आस पास के जगहों के बारे में भी सोच सकते हैं जैसे पानी, रोड, पार्क, बिजली लाइन और अन्य चीजों की जांच कर सकते हैं फिर आप शानदार घर बना पायेंगे।

Ghar Ka Naksha Banane Wala Apps घर का नक्शा बनाने वाला ऐप्स

ghar ka naksha banane wala apps

घर का नक्शा बनाते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना है आपके घर में कितने सदस्य रहेंगे उनकी जरूरत के मुताबिक आपको कई रूम बनानी होगी। इनमें आपकी मदद करेगी यह ऐप्स इन ऐप्स से आप अपने घर का नक्शा बना सकते हैं।

Read more

1. Design Home

Design Home एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो उपयोग्रताओं को कई तरह के घर और कमरों को Virtual बनाने की सुविधा देती है। आप अपनी मर्जी से कमरों का Design और उसमें किसी भी चीज को Add करके देख सकते हैं।

यह ऐप दैनिक डिजाइन चुनौतियों और प्रतियोगिताओं की पेशकश करता है जिसमें उपयोगकर्ताओं को अपनी Creativity दिखाने का मौका मिलता है। डिजाइनों में उपयोग करके के लिए वास्तविक दुनिया के घरों की जांच कर सकते हैं और आपको जिस प्रकार का घर पसंद हैं वैसा घर बना सकते हैं।

इसमें विभिन्न प्रकार का टूल्स दिया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ भी Create कर सकते और उसमें कुछ भी जोड़ सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल कर आप आकर्षक घर बना सकते हैं और उसे Virtually देख भी सकते हैं।

अगर आप उसमें कुछ भी बदलना चाहे तो आसानी से चेंज कर सकते हैं इसमें चुनने ने लिए कई प्रकार के सामग्री और सजावट के विकल्प प्रदान किया गया है। उपयोगकर्ता प्रत्येक कमरे के लिए किसी डिज़ाइन का चयन कर सकते हैं।

DESIGN HOME APP FEATURES

  • Furniture and decore from 60+ brands.
  • Weekly exterior design challenges. featuring unique,plans, wall, lighting and more.
  • Hot challenges and ever more brighter.
  • Play with design pass to earn
  • Trends spotlights learn to decorate
  • Make map and organize you’re home plan.
Name Design Home
Size 38 MB
Rating 4.0 Star
Downloads50 Million+

2. House designer

home-designer-ghar-ka-naksha-banane-wala-apps

यह ऐप भी आपको विभिन्न प्रकार की रचनात्मक तरीके से घर बनाने का सुविधा देता है। इसमें Virtually आप घर को बना कर देख सकते हैं यह घर डिजाइनर ऐप है जो आवासीय भवनों के डिजाइन में बनाने का मौका देता हैं। 

जिसमें सिंगल फैमिली या मल्टीपल फैमिली के लिए घर का नक्शा बना सकते हैं। यह ऐप डिजिटल टूल है जो उपयोगकर्ताओं को स्वयं घर की डिजाइन, लेआउट और योजना बनाने का मौका देता है। ये ऐप विभिन्न प्रकार की सुविधा पेश कर सकता हैं।

जिनमें पहले से बनी हुई Templates या Home Map की क्षमता, लेआउट को कस्टमाइज़ करने के विकल्प और सभी प्रकार की सामग्री का चयन करना और अपनी मर्जी से उसमें कुछ भी शामिल करने का सभी तरह का मौका देता है।

HOUSE DESIGNER APP FEATURES

  • House designer provide to can you buy home.
  • Do experiments with home design
  • There is a lot of selection of house furniture and other items.
  • Backyard design is able to make your garden cozy, beautiful… etc.
  • Plant flowers and put garden beds with exotic plants in your garden.
NameHouse Designer 
Size 98 MB
Rating 4.5 Star
Downloads100 Million+

3. Room Planner

Room Planner ऐप एक Software Tool है जो अपने यूजर्स को घर, कमरे और आंतरीक स्थान को बनाने का मौका देता है। आमतौर पर यह उपयोगकर्ताओ के लिए घर का नक्शा, घर का बनावट, कलर, फर्नीचर और बाकी चीजों को 2D, 3D में देखने का सुविधा देता है।

आगे के सहयोग के लिए अक्सर अपने डिजाइनों को साझा या निर्यात कर सकते हैं। यह ऐप अपने उपयोगकारतों को घर या कमरे के लेआउट की कल्पना करने और अपने मर्जी से योजना बनाने के लिए तैयार किया गया है।

घर को आकर्षक बनाने के लिए इंटरनेट की दुनिया में मौजूद अच्छे घर का डिजाइन और नक्शों का उल्लेख जरूर करें इससे आपको घर का डिजाइन बनाने में काफी मदद मिलेगी साथ ही आप बहुत सी मई जानकारी भी प्राप्त कर पायेंगे।

ROOM PLANNER APP FEATURES

  • Idea of what it will really look like
  • Enrich your place with furniture from world-famous brands.
  • Change anything in the picture, from the color on the walls to the layout of the furniture.
  • Share your interior design ideas with your contractor.
  • it’s as easy as playing a game
  • Use it online and offline.
NameRoom Planner
Size 736 MB
Rating 4.5 Star
Downloads 10 Million+

4. Palette Home

palette-home-home-map-maker-app-for-android-users

इसे उन लोगों के लिए बनाया गया जो लोग अपने घर, आंतरीन स्थान को आकर्षक और सुंदर बनाना चाहते हैं। यह एक सॉफ्टवेयर है जिसे ऐप के रूप में बनाया गया है जो लोग इंटरनेट का उसे करके घर का नक्शा तैयार करना चाहते हैं।

उनके लिए यह ऐप काफी लाभदायक साबित होगा घर बनाते समय आपको घर का एरिया का भी पूरा ध्यान रखना होगा फिर आपको रूम का साइज क्या रखना है उसका भी चयन करना होगा। अच्छा घर बनाने के लिए आप इंटरनेट की दुनिया में मौजूद अच्छे घरों का वर्णन कर सकते हैं।

PALETTE HOME APP FEATURES

  • Number 1 in planning 3D interior design.
  • Redesign your bathroom in just a few minutes or let your imagination run.
  • Palette Home is the ideal app for you.
  • This begins with the definition of your rooms cubic measures.
  • The clearly organized objects are readily available.
  • You can be dragged into the plan and positioned.
NamePalette Home
Size 37 MB 
Rating 3.8 Star
Downloads 1 Million+

5. HomeByMe

HomeByMe एक 3D होम डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के रूप में उपल्ब्ध है। जो आपको 3D में घर का नक्शा बनाने का सुविधा देता है और यह आपको अपनी मर्जी से घर का डिजाइन बनाने का सुविधा देता हैं।

इसके साथ आप घर का दरवाजा, खिड़कीयां, फर्नीचर और सजावट करने की अनुमति देता है इसमें आप वर्चुअल मॉडल बना सकते हैं। यह आपको कई चीजें निशुल्क तौर पर देते है जिनका उपयोग कोई भी कर सकता है।

घर का डिजाइन बनाने और उसे बेहतर आकार देने में यह ऐप आपको काफी सहायता कर सकता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार एक बेहतर घर के नक्शे का चयन करें और उसे बेहतर सजावटों के साथ 3D मॉडल में तैयार करें।

यह आपको किसी भी कोण से घर का देखने का सुविधा देता है। इसका मतलब है कि आप अपने डिजाइन को ऐसे देख सकते हैं जैसे कि आप वास्तविक जीवन में देखते हैं। वास्तविकता में यह कैसे दिखता है इसके लिए आप अलग अलग रंग, योजनाओं और सामग्री का वर्णन करें।

HOMEBYME APP FEATURES 

  • You can design your own home.
  • Build home and see Virtual Model.
  • HomeByMe provide to easy to design your house and building.
  •  20000+ brands and designer items.
  • You can design your 3D project. 
NameHomeByMe
Size 15 MB
Rating 4.5 Star
Downloads 500K+

6. Floor Plan Creator

floor-plan-creator-app-for-any-android-user-make-own-home-design

Floor Plan Creator ऐप अपने यूजर्स को घर और बिल्डिंग का नक्शा और डिजाइन बनाने की अनुमति देता है। इसके साथ आप आसानी से घर का योजना बना सकते हैं। इस टूल के साथ आप बढ़िया घर का डिजाइन बनाकर उसे वर्चुअल तौर पर देख सकते हैं।

इसमें घर का फ्लोर, दिवारे, खिरकियां, और घर की अन्य चीजों को बनाने की अनुमति देता है साथ ही आप उसमे कलर करके अपने मोबाइल देख भी सकते हैं। फ्लोर प्लान और होम डिज़ाइन की शुरुआत करने के लिए आप इंटरनेट पर मौजूद कुछ घर के नक्शों का वर्णन कर सकते हैं।

इससे आपको घर का योजना बनाने में काफी मदद मिलेगी। वहां से आपको विभिन्न प्रकार की चीजें सीखने को मिलेगी आपको घर के बजट का भी जरूर ध्यान में रखे। उपकरणों और विकल्पों का इस्तेमाल करके घर का योजना का वर्णन करें।

FLOOR PLAN CREATOR APP FEATURES

  • Projects can have multiple floors with rooms of any shape.
  • Automatic calculation of room, walls and level… etc.
  • S-Pen and mouse support.
  • 3D tour mode.
  • Symbol library: doors, windows, furniture, electrical, fire survey.
NameFloor Plan Creator 
Size 5.6 MB
Rating 4.2 Star
Downloads10 Million+

7. Planner 5D

यह आपको ऑनलाइन घर का नक्शा बनाने की अनुमति देता है इसका उपयोग करके कोई भी व्यक्ति 2D और 3D में घर का दरवाजा, रूम, खिड़की, छत और अन्य चीजों को बनाकर उसे वर्चुअल मॉडल तरीके से देख सकते हैं।

घर का योजना बनाने और आभाशी वातावरण में अनुमति देता है। प्लानर 5डी के साथ, उपयोगकर्ता एक विस्तृत फ्लोर प्लान बना सकते हैं, और उसमें अपनी जरूर के मुताबिक किसी चीज को जोड़ सकते हैं और किसी भी कोण से देखने की सुविधा भी मिल जाती हैं।

PLANNER 5D APP FEATURES

  • Create floor plans and layouts of your 3d.
  • Choose and customize furniture, accessories, decor, and other items.
  • Furniture catalog: lots of items to use in your designs.
  • Big gallery: ideas of projects and images of designs of homes, rooms, floor plans created.
  • Log In account to use your home design across all platforms
NamePlanner 5D
Size 147 MB
Rating 3.9 Star
Downloads 10 Million+

8. DrawPlan

DrawPlan सिंपल और साधारण तरीके से घर का नक्शा बनाने की अनुमति देता है। इसमें 3D Model में घर को देखने की अनुमति नहीं है लेकिन Drawplan के साथ उपयोगकर्ता आसानी से घर का किचन, बाथरूम, बाथरूम, बेड, डायनिंग टेबल और अन्य चीजों को बनाने का सुविधा मिल जाता है।

यह एक सफेद कागज की तरह है जिसमें सभी सभी चीजें नीचे साइड में देखने को मिलेगी। घर का नक्शा बनाते समय अगर आपको कठिनाई हो तो आप इंटरनेट पर मौजूद कई सारे नक्शों का वर्णन कर सकते हैं। बेहतर घर बनाने के लिए उसमें कई सारी बातों का ध्यान में रखना बहुत जरूर है।

DRAWPLAN APP FEATURES

  • Creating floor plans becomes effortless.
  • Draw professional looking plans in minutes.
  • Easy to use.
  • Save and export your plans.
  • Make Creative home design plans.
Name DrawPlan
Size 3.8 Star
Rating 8.4 MB
Downloads 500K+

9. Kolo Home design and Interiors

kolo-home-designer-app-easy-to-create-new-project-or-ghar-ka-naksha

इस सॉफ्टवेयर को घर का डिजाइन बनाने के लिए बनाया गया हैं यह अपने उपयोगकर्ताओं को घर का डिजाइन बनाने की अनुमति देता है। इसमें कई सारे घरों का डेबसाइन पहले से बना हुआ है जिससे आपको काफी सहायता मिलेगी। एक अच्छे घर में सभी तरह की जरूरी चीजें मौजूद होती है।

इसलिए अगर आप अच्छा घर बनाना चाहते हैं तो उनमें कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें उसमें किचन, बाथरूम, लिविंग रूम और जरूरत के मुताबिक कुछ और भी रूम बना सकते हैं जैसे स्टोर रूम, प्लेइंग रूम, Exercise और Work के लिए भी बनवा सकते हैं।

KOLO HOME DESIGN APP FEATURES 

  • Discover and save your favourite interior design ideas.
  • Request for prices for designs.
  • Search for specific home designs and house plans.
  • Participate in discussions and ask home related queries.
  • Find, contact and collaborate with the best.
  • local professionals for building, renovating or decorating your home.
NameKolo Home design and Interiors
Size 20 MB
Rating 4.5 Star
Downloads 1 Million+

10. Home Designer 3D

home-designer-3d-create-vertual-home-model

Home Designer 3D एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसका उपयोग घरों के डिजाइन को बनाने के लिए किया जाता है। इसे खास तौर पर आपके लिए ऐप के रूप में डिजाइन किया गया हैं। इसमें वर्चुअल मॉडल में तैयार करके देख सकते हैं।

इसमें फ्लोर प्लान बनाने, फर्नीचर एवं अन्य चीजों को जोड़ने और उसे सजाने, कलर करने सभी चीजों की अनुमति दी गई हैं। सामग्रियों को इकट्ठा कर आप इसमें किसी भी चीज को ऐड करके देख सकते हैं। इसका इंटरफेस बहुत ही साधारण बनाया गया है साथ इसे आसानी से इस्तेमाल करने की सुविधा मिल जाती हैं।

उपयोगकर्ता टेम्पलेट की मदद से एक श्रृंखला का चयन करें और अपनी मर्जी से किसी भी प्रकार एक डिजाइन तैयार करें। यह घर को बनाने के बाद उसे देखने की भी अनुमति देता है, जिससे कल्पना करना आसान हो जाता है। इसमें सजावट के लिए बहुत सारी चीज़ें उपलब्ध कराई गई है।

HOME DESIGNER 3D APP FEATURES

  • Modern furniture models: many products for utilization in your designs.
  • “Photographs of your ideas” of homes and rooms in realistic images.
  • A huge gallery of project ideas and photographs of home designs.
  • You can use the app to design your home and room interiors online and offline.
  • You may also get design ideas for your home.
NameHome Designer 3D
Size 99 MB
Rating 4.5 Star
Downloads 100K+

11. Smart Home Design

इसमें विभिन्न प्रकार की वस्तुएं मौजूद है जिसका इस्तेमाल कर घरों का रूप रेखा तैयार करना और भी आसान हो जाता है। सबसे रोचक बात यह है इसमें किसी भी चीज का साइज भी निर्धारित कर सकते हैं।

लिविंग रूम से लेकर किचन, बाथरूम और स्टोर रूम सभी का नक्शा बकर तैयार कर सकते हैं।  3D के साथ इसमें हाई क्वालिटी में डिजाइन करने की अनुमति दी गई है। इसमें खुद एक आकर्षक रसोई घर बना सकते हैं जिसमें टेबल, कुर्सी, खिरकियाँ, दरवाजे, समान स्टोर करने की जगह सभी चीजें बना सकते हैं।

इसके साथ ही इसमें सीढ़ी बनाना उसका डिजाइन और घर के अंदर का कलर बाहर का कलर सभी सभी तरह की सुविधा मिल जाती हैं। घर बनाते समय आपको बजट और घर की जगह का भी पूरा ध्यान रखना होगा।

SMART HOME DESIGN APP FEATURES

  • Extensive furniture libraries for interior decoration.
  • 3D Viewer, Fly Cam Mode and First Person.
  • Photo function for creating high-resolution.
  • Mode and images.
  • Filter functions.
  • Light and shadow effects.
  • Skymap function.
  • Measurement function.
NameSmart Home Design 
Size 114 MB
Rating 4.6 Star
Downloads 1 Million+

12. Floor Planner 

foor-planner-for-ghar-naksha-banane-ke-liye

यह एक टूल है जिसका उपयोग भवनो, अपार्टमेंट या घरों एक प्लान और डिजाइन बनाने के लिए किया जाता हैं। यह उपयोगकर्ताओं को दीवारों, दरवाजे, खिड़कियां और फर्नीचर जैसे विभिन्न तत्वों को चुनकर घरों की डिजाइन और रूप रेखा को बनाने की अनुमति प्रदान करता हैं।

इसके साथ उपयोगकर्ता कार्यात्मक और सौंदर्यवादी रूप से अपनी मर्जी के मुताबिक डिजाइन बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की लाइट्स और विभिन्न प्रकार की चीजों के साथ एक बेहतरीन भवन, अपार्टमैंट और घर का निर्माण कर सकते हैं।

FLOOR PLANNER APP FEATURES

  • Floor Planner app to creat and make your Virtual Home model.
  • Discover beautiful, cleaver and crazy floor plans.
  • All available in 2D and 3D.
  • Pan, zoom and navigate floor plans faster.
  • Have 15 million floor plans at your fingertips.

Read more

CONCLUSION

घर का नक्शा बनाने के लिए आप इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज का पोस्ट Ghar Ka Naksha Banane Wala Apps इसके बारे में आपकी क्या राय है हमे Commernet करके जरूर बताए।

इस पोस्ट को अपनों के साथ Share जरूर करें ताकि उन्हें भी इस विषय में जानने का मौका मिले। अगर आप किसी भी सवाल को पूछना चाहते हैं तो Comment कर सकते हैं। 

Previous article15 BEST APP छुपाने वाला Apps Download करें
Next article12 BEST BANNER और POSTER बनाने वाला Apps Download करें।
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here