TOP 10 हिंदी में टाइपिंग करने वाला Apps Download करें

0

क्या आप भी अपने मोबाइल से हिंदी में लिखना चाहते हैं? लेकिन आप नहीं जानते हैं Hindi Me Typing Karne Wala Apps के बारे में तो आज का यह लेख जरूर पढ़ें। इस लेख में मैं आपको सबसे अच्छा हिंदी टाइपिंग ऐप्स के बारे में बताऊँगा।

जिसे पढ़ने के बाद आप भी बहुत ही आसनी से कुछ भी हिंदी में लिख सकते हैं। अगर आप एक Writer बनना चाहते है तो आपका सपना पूरा करने में यह ऐप्स काफी ज्यादा मददगार साबित होगा। इन ऐप्स से आप फास्ट हिंदी टाइपिंग कर पायेंगे।

आज के समय में Internet पर Hindi Me Likhne Wala Apps बहुत सारा मौजूद है। लेकिन वह सभी ऐप्स का इस्तेमाल करके Fast Typing नहीं कर सकते हैं लेकिन आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप सबसे अच्छे टाइपिंग वाला ऐप्स के बारे में जानेंगे।

Hindi Me Typing Karne Wala Apps (हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप्स)

hindi typing apps hindi me typing karne wala apps

आप को Hindi के बारे में सब कुछ पता है लेकिन आज मैं आपको Hinglish के बारे में बताना चाहता हूँ। इन ऐप्स से आप हिंग्लिश में लिख सकते हैं जब आप इंग्लिश में कुछ भी लिखेंगे तो वह हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा।

नोट: हिंग्लिश क्या है? उसके Examples – Aapka naam kya hai (आपका नाम क्या हैं) जब आप इंग्लिश में लिखेंगे तो वह हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा।

अन्य लेख

1. Google Indic

Google Indic hindi me typing karne wala apps

जब भी हिंदी में टाइपिंग करने की बात आती है तो हमेशा पहले स्थान पर Google Indic ही आता है। यह बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हिंदी में लिखने वाला ऐप है। इसका इस्तेमाल बहुत सारे Writer करते है जो हिंदी में लिखना चाहते हैं।

यह हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप्स में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप है। इससे ना सिर्फ आप हिंदी में लिख सकते हैं इसके साथ साथ मराठी, बंगाली, उर्दू और लगभग भारत के सभी भाषाओं को इससे लिख सकते हैं।

इस ऐप में Smooth Typing का सुविधा भी मिल जाता है जिससे आप फास्ट टाइपिंग कर सकते हैं। यह सबसे अच्छा  Hindi Me Likhne Wala App है। इसलिए अगर आप भी हिंदी में लिखना चाहते है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा।

Google Indic से हिंदी में टाइपिंग कैसे करें?

Step 1. सबसे पहले Google Indic को डाउनलोड करें

Google Indic step one. how to use Indic use Google Indic keyboard

Step 2. इसे Open करें और परमिशन को Allow करें

Google Indic step 2. how to use Indic use Google Indic keyboard

Step 3. इसके बाद Select Input language पर क्लिक करके Hindi & Hinglish को ऑन करें

Google Indic step 3. how to use Indic use Google Indic keyboard

Step 4. इसके बाद आप कुछ भी हिंदी में लिख सकते हैं

Google Indic step 4. how to use Indic use Google Indic keyboard

Google Indic App का विशेषतायें

  • आसनी से आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं
  • यह ऑटोमैटिक ट्रांसलेट का भी सुविधा देता है
  • इसमें आपको हिंग्लिश मोड भी मिल जाता है
  • Google Indic में आप फास्ट इंग्लिश में टाइपिंग कर सकते हैं
  • Smooth Typing का भी लाभ उठा सकते है
  • यह अपने यूजर्स को आसानी से Keyword Switch करने का सुविधा देता है
Name Google Indic
Size 45 MB
Rating 4.5 Star
Downloads 500 Million+

2. GBoard

GBoard freemehindi

GBoard यह बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय ऐप है यह दुनिया का मशहूर कंपनी Google द्वारा बनाया गया है। यह भी बहुत ही शानदार हिंदी में लिखने वाला ऐप है इसमें आप भी आपको Smooth Typing का सुविधा मिलता है।

अगर आप भी हिंदी में लिखना चाहते है तो आपके लिए यह ऐप बहुत ही अच्छा रहेगा। GBoard बहुत सारे Android डिवाइस में पहले से डाउनलोड होता है। शायद यह आप के मोबाइल में भी डाउनलोड हो सकता है। 

इस ऐप में आपको हिंदी, मराठी, बंगाली, उर्दू और अन्य सभी भाषाओं में लिखने का सुविधा मिल जाता हैं। इसमें लगभग दुनिया के सभी Languages मिलते है यह बहुत ही अच्छा ऐप है इसलिए इसका इस्तेमाल जरूर करे।

GBoard App का विशेषतायें

  • Gboard में आपको फास्ट टाइपिंग का सुविधा मिल जाता है
  • इसके साथ आप आसानी से वाइस टाइपिंग कर सकते हैं
  • यह ऐप आपको Emoji सर्च का भी सुविधा देता है
  • इसमें 100+ से भी अधिक भाषाएं मौजूद है
  • आसनी से आप किसी भी भाषा में स्विच कर सकते हैं
  • इसके साथ Google Translate का भी सुविधा मिल जाता है
Name GBoard 
Size 28 MB
Rating 4.4 Star
Downloads 5 Billion+

3. Microsoft SwiftKey Keyboard

Microsoft SwiftKey Keyboard Hindi Typing Keyboard

आपने माइक्रोसॉफ्ट का नाम तो ज़रूर सुना होगा यह दुनिया का बहुत ही मशहूर कंपनी है। इस कंपनी ने Microsoft SwiftKey Keyboard को बनाया है। ताकि जो लोग माइक्रोसॉफ्ट के उपयोगकर्ता हैं वह लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें Fast and Accurate टाइपिंग का सुविधा मिलता है। यही कारण है यह हमारे लिस्ट का तारा सबसे अच्छा Hindi Me Typing Karne Wala Apps में शामिल किया गया है। इसमें बहुत ही बेहतरी फीचर्स मौजूद है।

अगर आप भी हिंदी या किसी भी भाषा में टाइपिंग करना चाहते है तो यह आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छा रहेगा। Microsoft Keyboard के यूजर्स की संख्या करोड़ों में है इसे अबतक 1 Billion से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Microsoft SwiftKey Keyboard App का विशेषतायें

  • टाइप करने के लिए स्वाइप करें या टाइप करने के लिए टैप करें
  • स्पेलिंग चेकर का भी सुविधा प्रदान किया गया है
  • इसके साथ Fast and Accurate टाइपिंग कर सकते हैं
  • इसमें आपको स्वाइप टाइपिंग का भी फीचर मिल जाता है
  • यह बहुत सारे भाषाओं में लिखने का भी सुविधा देता है
  • सर्च करके Emoni और stickers प्राप्त कर सकते हैं
Name Microsoft SwiftKey Keyboard
Size 9.1 MB
Rating 4.2 Star
Downloads 1 Billion+

4. Bubble Keyboard

हमारे लिस्ट के चौथे स्थान पर Bubble Keyboard है यह भी बहुत अच्छा हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप हैं। इस ऐप में आपको Bubble Typing का भी ऑप्शन दिया जाता है यही कारण है इसे हमने अपने लिस्ट में शामिल किया है।

यह ज्यादा पॉपुलर ऐप तो नहीं है लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए इसे हमारे लिस्ट में शामिल किया गया है आशा है यह आपको पसंद आयेगा। इस कीवर्ड में आपको बहुत सारे नए फीचर्स दिए जाते है जो GBoard में भी नहीं है।

Bubble Keyboard App का विशेषतायें

  • स्पीड टाइप करने का सुविधा मिल जाता है
  • इसमें बड़े साइज का emoji है
  • यह आपको bubble typing का भी सुविधा देता है
  • इसमें ग्लाइड टाइपिंग का भी फीचर मौजूद है
  • यह Word Correction का भी सुविधा देता हैं
  • इसमें बहुत ही अच्छा स्टिकर्स मिल जाता है
  • Bubble Keyboard के साथ एडवांस फीचर भी मिल जाता है
Name Bubble Keyboard 
Size 26 MB
Rating 4.5 Star
Downloads 10 Million+

5. Hindi Keyboard (Hindi me typing karne wala apps)

हिंदी में लिखने के लिए Hindi Keyboard भी बहुत अच्छा है। इस कीबोर्ड का इंटरफेस काफी ज्यादा अच्छा है इसमें वन क्लिक में अपने कीबोर्ड के बदल सकते है। वॉइस टाइपिंग करना चाहते है तो वह भी इस कीबोर्ड के साथ कर सकते हैं।

इसमें बहुत शानदार स्टिकर्स मिलता है जो मुझे काफी ज्यादा अच्छा लगा। इस ऐप के फीचर्स को देखते हुए ही हमने इसे पांचवे स्थान पर रखा है। इस कीबोर्ड के साथ ऐप सर्च भी ऑप्शन दिया जाता है।

इस ऐप की रेटिंग काफी ज्यादा अच्छा है इसे 2017 में लॉन्च किया गया था। इस ऐप में कुछ चीजों को इस्तेमाल करने के लिए शुल्क का भी भुगतान करना पड़ता है। लेकिन मैं आपसे कहना चाहता है इसमें आपको फ्री वाला फीचर्स ही इस्तेमाल करना चाहिए।

आपको अपने पैसों को किसी भी कीबोर्ड पर खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आपको और फीचर्स चाहिए तो आप ऊपर दिए ऐप्स में से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आशा है हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको अच्छा लगा होगा।

Hindi Keyboard App का विशेषतायें

  • हिंदी अक्षर पाने के लिए अंग्रेजी में टाइप करे
  • हिंदी फिल्म संवाद स्टिकर और GIFS
  • शक्तिशाली हिंदी इमोजी कीबोर्ड।
  • आपके फोन पर सभी ऐप्स के अंदर काम करता है
  • सभी सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के लिए एक हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड ऐप
  • लिखावट इनपुट की तुलना में समय बचाता है या अन्य भारतीय हिंदी इनपुट उपकरण
Name Hindi Keyboard 
Size 26 MB
Rating 4.5 Star
Downloads 5 Million+

6. My Hindi Keyboard

My Hindi Keyboard

यह भी बहुत ही अच्छा  Hindi Typing App है। इस ऐप का रियल नाम Hindi Keyboard है लेकिन मैंने आपको इससे पहले इसी नाम के कीबोर्ड के बारे में बताया है। यही कारण है हमने इसका नाम My Hindi Keyboard रखा।

ताकि आपको समझने में किसी भी प्रकार का कोई भी दिक्कत न हो और आप आसानी से इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल करें। इस ऐप में भी बहुत ही अच्छा फीचर्स मिल जाता है। हां यह बात और है ऊपर बताए गए ऐप्स जितना फीचर्स नही मिलता है।

लेकिन हमारा मकसद आपको सभी कीबोर्ड से जुड़ी जानकारी देना है। ताकि आप इनके बारे में और अच्छे से जान पाए और आपको जो भी ऐप पसंद आता है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

My Hindi Keyboard App का विशेषतायें

  • हिंदी कीबोर्ड आपके आंकड़ों पर संगीत के साथ हर टैप का आनंद लेने में मदद करता है
  • पूरी तरह से अनुकूलित हैं
  • हिंदी कीबोर्ड आपको बहुत ही अच्छा कीबोर्ड प्रदान करता है
  • आप अपने पसंदीदा फोटो को कीबोर्ड पर लगा सकते है
  • आसानी से कीबोर्ड को बदल सकते हैं
Name Hindi Keyboard 
Size 21 MB
Rating 4.0 Star
Downloads 1 Million+ 

7. Hindi Keyboard – Voice Typing

Hindi Keyboard - Voice Typing hindi me likhne wala apps

इस ऐप को खास करके उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग बोल करके लिखना चाहते है। लेकिन अगर आप टाइपिंग करके लिखना चाहते है तो वह भी ऑप्शन मौजूद है आप टाइपिंग करके भी लिख सकते हैं।

इस कीबोर्ड को पांच लाख से भी अधिक लोग इस्तेमाल करके हैं। आशा है आप भी इस्तेमाल करेंगे और आपको भी यह पसंद आयेगा। इसमें भी बहुत सारा फीचर्स मिल जाता है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आयेगा।

Hindi Keyboard – Voice Typing App का विशेषतायें

  • बहुत अच्छा हिंदी में लिखने वाला कीबोर्ड है
  • आसनी से बिल करके हिंदी में लिख सकते हैं
  • यह आसानी से इंग्लिश को हिंदी में बदल देता है
  • इसके साथ स्मूथ टाइपिंग कर सकते है
  • इसमें कीबोर्ड में ही लैंग्वेज बदलने का फीचर मिल जाता है
  • इससे टाइपिंग करके में आसनी होती है
Name Hindi Keyboard – Voice Typing 
Size 14 MB
Rating 4.2 Star
Downloads 1 Million+

8. Hindi Voice Keyboard

Hindi Voice Keyboard

यह भी काफी बेहतरीन एप्लीकेशन है अगर आपको आसानी से हिंदी में टाइपिंग करना हैं तो यह आप आपके काफी काम आ सकता है। इसमें काफी शानदार फीचर्स मिल जाता है इसलिए हमने Hindi Me Likhne Wala Apps में इसे आठवें नंबर पर रखा है।

इस ऐप के साथ वाइस टाइपिंग करने का सुविधा मिलता है। कीबोर्ड में आप किसी भी फोटो को लगा सकते है। इस ऐप को खास करके हिंदी लिखने के लिए बनाया गया है इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Hindi Voice Keyboard App का विशेषतायें

  • हिंदी अक्षरों को को बिल कर टाइप करें
  • स्टिकर और शक्तिशाली हिंदी इमोजी कीबोर्ड का इस्तेमाल करें
  • किसी भी भाषा को हिंदी में अनुवाद करे 
  • लिखने के लिए कीबोर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • फास्ट टाइपिंग करने का आनंद ले सकते है
  • यह बिल्कुल सिंपल ऐप है आसानी से इस्तेमाल करें
Name Hindi Voice Typing 
Size 20 MB
Rating 4.0 Star
Downloads 100 K+

9. Hindi Translator Keyboard

Hindi Translator Keyboard

यह भी काफी मशहूर हिंदी में लिखने वाला ऐप है इसके साथ भी आप आसानी से हिंदी में लिख सकते हैं। इसमें भी बहुत सारा फीचर्स मिल जाता है जिसका उपयोग करके आसानी से हिंदी में लिख सकते है। यह ऐप भी आपको काफी ज्यादा पसंद आयेगा।

इस ऐप को अभी से कुछ सालों पहले बनाया गया था। आज के समय में इसके उपयोगकर्ताओं के संख्या लाखो में है। इस ऐप में काफी अच्छे अपडेट्स आता रहते जिससे इसमें और भी फीचर्स को जोड़ दिया जाता है।

Hindi Translator Keyboard App का विशेषतायें

  • इसके साथ बिल करके भी लिख सकते हैं
  • यह बिल्कुल मुफ्त में हिंदी में लिखने का सुविधा देता है
  • इसमें बहुत ही अच्छा थेम्स मिल जाता है जिसका इस्तेमाल अपने कीबोर्ड में करें
  • आप लिखते हुए अपने चाट को ट्रांसलेट कर सकते हैं
  • वॉइस डिक्शनरी भी मिल जाता है
  • आसानी से हिंदी को लिखे और फास्ट टाइपिंग का इस्तेमाल करे
Name Hindi Translator Keyboard 
Size 24 MB
Rating 4.2 Star
Downloads 5 Million+

10. Ginger Keyboard

Ginger Keyboard Hindi Typing apps

आपको जानकर आश्चय होगा इसके यूजर्स की संख्या 11 Million से अधिक है। यह हमारे लिस्ट का आखिरी ऐप होने वाला है इसके साथ भी आप आसानी से हिंदी में लिख सकते हैं। इसमें बहुत सारा थेम्स भी मिल जाता है।

इसमें Translator का भी सुविधा मिलता है इसलिए आप अन्य भाषाओं को भी हिंदी में लिख सकते है। यह भी काफी अच्छा ऐप है अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो जरूर डाउनलोड करें।

इस ऐप में बहुत ही शानदार Stickers मिल जाता है यही कारण है इसे हमें अपने लिस्ट में लिया है। आशा है यह लेख भी आपको काफी ज्यादा पसंद आयेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।

Ginger Keyboard App का विशेषतायें

  • ग्रामर और स्पेलिंग चेकर भी मिल जाता है
  • इसके साथ बहुत ही शानदार फीचर्स का आनंद ले
  • अमेजिंग इमोजी, आर्ट और स्टिकर्स भी इस्तेमाल करें
  • काफी अच्छे थेम्स मिल जाते है जिसे कीबोर्ड में इस्तेमाल करें
  • भाषा को ट्रांसलेट करने का फीचर मिल जाता है
Name Ginger Keyboard 
Size 37 MB
Rating 4.2 Star
Downloads 5 Million

अन्य लेख पढ़े

निष्कर्ष

आज के लेख में आपने Hindi Me Typing Karne Wala Apps के बारे में पढ़ा। आशा है इस पोस्ट से आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।

इस ब्लॉग पर और भी रोचक लेख लिखा हुआ है आप होम पेज पर जाकर पढ़ सकते है। आप हमारे ब्लॉग का एक हिस्सा है इसलिए आशा है आपलॉग फिर से इसी प्रकार का लिख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग freemehindi पर जरूर आयेंगे।

Previous article5+ Best हैपी बर्थडे वाला ऐप्स डाउनलोड करें
Next article5 Best ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वाला Apps Download करें
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here