जियो का नंबर कैसे पता करें? (10 आसान तरीका)

0

दोस्तो क्या आपके पास Jio का SIM है और आप अपने Jio SIM का नंबर जानना चाहते है। तो आज का यह पोस्ट Jio Ka Number Kaise Pata Kare इसे पढ़ें और जियो और इससे जुड़ी सभी तरह की जानकारी प्राप्त करें।

जियो India का Telecom Company है इस कंपनी की शुरुआत Reliance Industries द्वारा किया गया है आज के समय में जियो भारत के साथ साथ दुनिया के और भी कई इलाकों में Digital सेवा देती है और जियो सबसे बड़ा डिजिटल देवा प्रदान करने वाली कंपनी है।

इस कंपनी को 2017 में Reliance Jio Infocomm Limited के रूप में भारत देश के अहमदाबाद (गुजरात) शहर में किया गया है। आज के समाय में Jio कंपनी 2G, 3G और 4G सेवा प्रदान करती है और 5G की टेस्टिंग अभी जारी है और जल्द ही 5G भी देखने की मिलेगा।

दोस्तो आशा है आपको Jio से जुड़ी Information मिली होगी। अगर आपके पास BSNL या Airtel का सिम ही तो Airtel का नंबर कैसे पता करें? और BSNL का नंबर कैसे निकालें? इन सवालों का भी जवाब पढ़ सकते हैं।

इस पोस्ट हम आपके साथ कुछ असरदार तरीके Share करेंगे जिसकी मदद से आप अपने Jio SIM का नंबर निकाल सकते हैं इस पोस्ट में हम आपके साथ और भी कुछ जरूरी Information शेयर करेंगे इसलिए हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक बनें रहें।

Jio Ka Number Kaise Pata Kare जियो का नंबर कैसे पता करें

jio ka number kaise pata kare

जियो का नंबर निकालें का सबसे Simple और असरदार तरीका USSD कोड है जिसकी मदद से आप किसी भी SIM का नंबर जान सकते हैं। इसके अलावा Mobile की Setting में जाकर भी आप अपने मोबाइल का नंबर पता कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपके साथ सबसे Popular और सबसे बेहतरीन 10 तरीके Share करने जा रहे हैं। जो यकीनन आपको अपने Jio Number का पता लगाने में बहुत ही मददगार साबित होगा। तो चलिए दोस्तो अब उन तरीकों के बारे में जानतें हैं।

1. Mobile की Setting में जाकर जियो का नंबर कैसे निकालें?

सबसे पहले आपको Mobile की Setting के माध्यम से जियो का नंबर निकलने का तरीका बताने जा रहे हैं। इस Method में किसी भी Internet की जरूरत नहीं है इसलिए यह हमारे लिस्ट का सबसे पहला तरीका है।

इसमें आपको Mobile की Setting में जाकर कुछ Simple Steps को Follow करना है जिसके बाद आप अपने मोबाइल का नंबर देख सकते है। इस तरीके से आप Jio के साथ साथ किसी भी Telecom Company का नंबर पता कर सकते हैं।

1. सबसे पहले मोबाइल की Setting App को open करें।

jio-ka-number-kaise-pata-kare-step1-mobile-setting-ko-open-kare

2. अब ऊपर आपको Search का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें और About Phone या About Device सर्च करके उसपर क्लिक करें।

about-phone-par-click-kare-jio-number-nikalne-ka-tarika

3. थोडा नीचे आने के बाद Status का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है।

niche-karke-status-par-click-kare

4. SIM Card Status पर क्लिक करें।

sim-card-status-par-click-kare

5. अब नीचे आप अपना Phone Number देख सकते हैं।

niche-apna-number-dekhe

2. SIM CARD ऐप से जियो का नंबर कैसे निकालें?

इस मैथड में आपको Internet की जरूरत पड़ेगी अगर आपके मोबाइल में MB (MB देखने वाला ऐप) खतम हो गया है तो आप अपने किसी दोस्त के फोन से Wifi Connect कर सकते हैं। और इस मैथड के जरिए अपने मोबाइल का नंबर निकाल सकते हैं।

1. सबसे पहले Play Store को Open करें और सर्च बार पर क्लिक करके SIM Card Info को सर्च करें।

1. सबसे पहले इस लिंक SIM Card Info इस पर Tap करें।

2. Install पर Tap करें Download होने के बाद इसे Open करें।

3. अब आपसे Permission मांगा जाएगा आपको Continue पर क्लिक करना है।

4. अब इस ऐप में आप अपने Mobile Number को देख पा रहे होंगे। 

3. Customer Care द्वारा जिओ का नंबर कैसे निकालें?

दोस्तो किसी कारण से अगर ऊपर बताया गया तरीका काम नहीं कर रहा है। तो आप इस Method को फॉलो करके अपने Mobile का नंबर निकाल सकते हैं। इसमें आपको Customer Care को कॉल करके उन से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

अगर आपके मोबाइल में Recharge नही है तो दोस्तो खबराने की कोई बात नहीं है जियो कस्टमर केयर नंबर 198 यह Toll Free Number है इसलिए इस Number पर बिना रिचार्ज के भी कॉल कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Dialer Open करें।
  2. 198 डायल करके Call करें।
  3. अब Customer Care से बात करने के लिए नंबर Press करें।
  4. अब Customer Care से कॉल कनेक्ट हो जायेगा।
  5. अब उनसे अपने मोबाइल नंबर पूछें।
  6. इस नंबर अपने मोबाइल या किसी Notebook पर लिख लें।

4. USSD Code से जियो का नंबर कैसे जानें?

अगर आपमें Nokia 1100 इस्तेमाल किया है तो आपने जरूर रिचार्ज देखने के लिए * और #  वालें Number का इस्तेमाल किया होगा। इस नंबर को USSD CODE कहते हैं। इस नंबर से जियो का नंबर पता करना बहुत ही आसान है।

आप कुछ Steps को Follow करके मोबाइल का नंबर जान सकतें है। जियो नंबर जानने के लिए *1# इस USSD Code का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी USSD कोड की मदद से जियो का नंबर निकलने का तरीका जानेंगे।

  1. सबसे पहले Dialer Open करें।
  2. *1# डायल करके Calling बटन को Press करें।
  3. अब कुछ समय बाद मोबाइल के स्क्रीन पर Mobile Number दिख जायेगा।

5. SMS में जियो का नंबर कैसे देख सकते हैं?

दोस्तो अक्सर हम अपना Mobile Number भूल जातें लेकिन क्या आप जानते हम बहुत ही आसनी से अपना Mobile Number पता कर सकते हैं। दोस्तो मोबाइल नंबर पता करने के लिए SMS सब्से Simple और आसान तरीका है।

सभी Company अपने यूजर्स को Offers और उनका Recharge खतम होने वाला उसकी जानकारी SMS द्वारा उन तक पहुंचती है। लेकिन क्या आप जानते उसमें आपका मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ होता है।

लेकिन दोस्तो अगर आपने नया SIM CARD लिया है और वह अभी तक Activate नहीं हुआ है तब आप इस Method से अपना मोबाइल नंबर नहीं देख सकते हैं। लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर Activate है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करके अपना मोबाइल नम्बर जान सकते हैं।

  1. SMS App को Open करें।
  2. अब Offers या Recharge वालें SMS में जाए।
  3. उसमें 10 Digits का नंबर दिख रहा होगा।
  4. यह आपका मोबाइल नंबर इसे जरूर नोट करें।

6. Whatsapp में जियो का नंबर कैसे देख सकते हैं?

आज के समय में बहुत सारे लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। Whatsapp एक Social Media App है जो आपको मुफ्त में अपने दोस्तो के साथ जुड़ने का सुविधा देता हैं। Play Store पर Whatsapp को 5 Billion से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका हैं।

दोस्तो आप Whatsapp जरूर इस्तेमाल करते होंगे और आपको WhatsApp कैसे डाउनलोड करें? इस विषय में जरूर पता होगा। दोस्तो अगर आपने Jio Number से अपना WhatsApp Account खोल रखा है तो आप इस तरीके को फॉलो करके अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं।

  1. WhatsApp को Open करें।
  2. 3 डॉट्स पर Tap करें।
  3. Setting में जाए।
  4. Profile पर क्लिक करें।
  5. अब आप अपना Number देख पा रहे होंगें।

7. My Jio App से जियो का नंबर कैसे निकालें?

दोस्तो आपने My Jio App के बारे में जरूर सुना होगा इस ऐप का इस्तेमाल करके आप रिचार्ज कर सकते हैं क्योंकि यह रिचार्ज करने वाला ऐप्स में से है। इसमें रिचार्ज करने के साथ साथ आप बहुत सारे Offers का लाभ भी उठा सकते हैं। इस ऐप को अपने Bank Account या UPI account से जोड़ कर ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं।

इसी ऐप का इस्तेमाल करके आप अपना Jio का नंबर भी निकाल सकते हैं। दोस्तो उससे पहले मैं आपको कुछ बताना चाहता हूँ। इस तरीके मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपके Mobile Phone में Auto Scanning का फीचर होना चाहिए तभी आप इस मैथड से मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं।

दोस्तो आप इस Method को Follow करके देख सकते है यह ऑप्शन आपके मोबाइल फोन में है या नहीं अगर इसके अलावा मैं आपको और भी कुछ जबरदस्त Methods बताने वाला जिनका इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए My Jio App से नंबर निकलने का तरीका जानतें हैं।

  1. My Jio App ऐप को डाउनलोड करें।
  2. अब Automatic Number स्कैन होने के बाद नंबर आयेगा।
  3. Verify होने के बाद home page पर आ जायेंगे।
  4. अब 3 Lines पर क्लिक करें।
  5. अब उसमें आप अपना नंबर देख सकते हैं।

8. कॉल लगाते समय अपना मोबाइल नंबर कैसे निकालें?

दोस्तो इस तरीका से आप 100% अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं। लेकिन दोस्तो इसमें आपको दो SIM की जरूरत पड़ेगी अगर आपके Mobile में सिर्फ एक SIM Card हैं। तो आपको दूसरा सिम कार्ड अपने दोस्त या किसी जान पहचान वालें से ले सकते हैं।

  1. सबसे पहले किसी भी Number को सेलेक्ट करें।
  2. Calling बटन पर Tap करें।
  3. अब उसमें Sim Card सेलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा।
  4. उसमें आप अपना मोबाइल नंबर भी देख सकते हैं।

9. SMS करके जियो का नंबर कैसे निकालें?

अगर किसी कारण से ऊपर बताया गया तरीका काम नहीं कर रहा है तो आप इस तरीके को अपनाकर देखें मुझे उम्मीद हैं। इसे Follow करके अपना मोबाइल नंबर पता कर पायेंगे। इसमें आपको किसी भी नंबर पर SMS करना है फिर जिस पर आपने SMS किया है उसमें आप अपना नंबर देख सकते हैं। अगर आपके पास दो फोन नहीं है तो SMS में अपना मोबाइल नंबर के बारे में पूछ सकते हैं।

  1. Messages App को open करें।
  2. अब किसी भी Number पर SMS करें।
  3. जिसमें आपने SMS किया है उसमें अपना नंबर देख सकते हैं।

10. दुसरे मोबाइल पर कॉल करके जियो का नंबर कैसे निकालें?

अगर आप SMS नहीं करना चाहते है तो आप कॉल करके भी अपना नंबर देख सकते हैं। SMS को बहुत ही कम लोग पढ़ते हैं इसलिए ऊपर बताए गए तरीके में आपको परेशानी हुई होगी। लेकिन आप इस तरीके में आपको कॉल करके अपना नंबर निकाल सकते हैं।

अगर आपके घर में दो Phone हैं तो आप उस Mobile पर कॉल करके अपना नंबर देख सकते हैं। अगर किसी कारण बस फिलहाल आपके पास सिर्फ एक Phone है तो आप किसी दोस्तो या Relatives को कॉल कर सकते है उन से उनका हाल चाल पूछें और अपना मोबाइल नम्बर भी पूछें इस तरह से आप अपना नंबर पता कर सकते हैं।

CONCLUSION

आज का पोस्ट Jio Ka Number Kaise Pata Kare इस विषय में था। अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो और Relatives के साथ भी Share करें। और आपको किसी विषय में Article पढ़ना पसंद है आप Comment में लिखकर जरूर बताए।

आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा? इसके बारे में आप अपने विचार हमारे साथ जरूर Share करें। हम आपके लिए इसी तरह की और भी जानकारी शेयर करते हैं उन्हें भी आप पढ़ सकते हैं इस पोस्ट के अंत तक बने रहने के लिए Thanks दोस्तो फिर अगले पोस्ट में मिलेंगे।

पिछला लेखAirtel का नंबर कैसे पता करें [5+ Tips]
अगला लेख15 BEST गाड़ी नंबर चेक करने वाला Apps Download 2023
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Found हूँ। यहाँ आप हर रोज Apps, Games, क्या है औऱ पैसे कैसे कमायें इन विषयों पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें