5 Best मौसम देखने वाला ऐप्स [2023]

0

दोस्तो आपका आज के एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है क्या आप भी आसानी से मौसम देखना चाहते है और Mausam Dekhne Wala Apps के बारे में जानना चाहते हैं तो आपका यह पोस्ट पुरा जरूर पढ़ें। इसमें मैंने सबसे अच्छा मौसम देखने वाला ऐप्स के बारे में बताया हैं।

आप सभी जानते होंगे हमेशा से मौसम में बदलाव आता रहा है कभी गर्मी का मौसम होता है तो कभी ठंडी या बरसात का लेकिन मौसम बार बार बदलता रहता है। सबसे ज्यादा मौसम के बारे में जानने की जरूरत बरसात में पड़ती है।

जब भी हमें किसी काम के लिए निकलना हो तो हमें पता होना चाहिए आज का मौसम कैसा होने वाला है। ताकि हम बारिश के समय में बारिश के पानी से बच सके। वैसे तो मौसम बताने वाला ऐप्स हमेशा सही जानकारी नहीं दे सकता है।

लेकिन कुछ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यह पता लगाया जा सकता है आज का मौसम कैसा हो सकता हैं। इन ऐप्स में 2 या 3 घंटे का मौसम ज्यादातर सही होता है यह सभी ऐप्स बिल्कुल Trustable जो आपके बहुत ही काम आयेगा।

Mausam Dekhne Wala Apps (मौसम देखने वाला ऐप्स)

mausam dekhne wala apps

वैसे तो इंटरनेट पर मौसम देखने के लिए बहुत सारा Apps और Website मौजूद है लेकिन उनमें से कुछ ऐप्स किसी भी काम का नहीं होता है। लेकिन इस लेख में जितने भी ऐप्स बताए गए हैं वह सभी Research करके बताया गया ही इसलिए यह सभी 100% कारगर साबित होगा।

अन्य लेख

1. AccuWeather

सबसे पहले AccuWeather के बारे में चर्चा करेंगे यह बहुत ही शानदार Mausam Dekhne Wala App है इसमें मौसम देखने के लिए सभी फीचर्स मिल जाता है। इस ऐप को डाउनलोड करते ही यह आपसे Permission मांगेगा।

जिसे Allow करते ही यह आपके Area का मौसम कैसा है? उसकी पूरी जानकारी बता देगा अभी मौसम कैसा है और बाद में कैसा होगा। इसमें Time Table भी दिखाता है इसलिए इसे हमें सबसे पहले स्थान पर रखा है।

इसमें पूरे दुनिया के किसी भी जगह का मौसम पता कर सकते हैं अलग अलग कलर दिखाया जाता है। जिस जगह का कलर ब्लू है वहां ठंड का मौसम है और जहां Yellow या लाल है वहां बारिश का मौसम है इसे डाउनलोड करके इसके बारे में कॉमेंट में जरूर लिखें।

AccuWeather ऐप का विशेषताये

  • लाइव मौसम के पूर्वानुमान पर निर्भर कर सकते हैं
  • मिनट दर मिनट के लिए पूर्वानुमान वर्षा अपडेट जाने
  • आपके दिन के लिए गंभीर मौसम अलर्ट, तापमान के दृष्टिकोण सहित स्थानीय मौसम
  • विंटरकास्ट: सर्दियों के मौसम का पूर्वानुमान आपको बर्फबारी की संभावनाओं और संचयन की उन्नत चेतावनी देता है
  • दैनिक पूर्वानुमान में बारिश की संभावना, बादल शामिल हैं
  • कवरेज बर्फ, बारिश, बर्फ के मिनट के दृश्य तक देता है
  • तापमान में परिवर्तन, और भी बहुत कुछ
Name AccuWeather 
Size 56 MB
Rating 4.1 Star
Downloads100 Million+

2. Weather

weather-mausam-dekhne-wala-apps

वैसे तो Mausam Dekhne Wala Apps कई सारा है लेकिन यह सबसे ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि इस Xiaomi द्वारा बनाया है। ज्यादातर फोन बनाने वाली कंपनी हर डिवाइस में एक Weather का भी ऐप जरूर प्रोवाइड कराता है।

लेकिन उसमें ज्यादा फीचर्स नही होते है जिस कारण से हमें अलग से किसी Weather App को डाउनलोड करना पड़ता है। Xiaomi ने इस ऐप को Play Store पर रिलीज किया है ताकि इनके यूजर्स के साथ साथ बाकी लोग भी इस ऐप का इस्तेमाल कर पाए।

इस ऐप का सबसे खास बात इसके फीचर्स इसे अबतक 1 Billion से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इसमें भी मौसम से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिल जाती है। इसके यूजर्स की संख्या बहुत ही अधिक है आपके इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Weather ऐप का विशेषताये

  • सूर्योदय सूर्यास्त का समय पता करें
  • बारिश का पूर्वानुमान
  • कोहरे का पूर्वानुमान
  • हवा की गति और दिशा अपडेट
  • रियल फील तापमान अपडेट
  • यूवी सूचकांक
  • वायु दाब की जानकारी पता कर सकते हैं
  • तापमान, हवा की गति के साथ मौसम के लिए प्रति घंटा अपडेट देखें
  • आपके होमस्क्रीन पर महत्वपूर्ण जानकारी देखने के लिए उपयोगी विजेट
Name Weather 
Size 14 MB
Rating 4.2 Star
Downloads1 Billion+

3. Weather & Radar

अब बात करते है इस ऐप के बारे में यह भी बहुत ही शानदार ऐप है इसमें एडवांस फीचर्स मिल जाता है। अगर आप आसानी से ऑनलाइन मौसम का जानकारी पता करना चाहते हैं तो यह ऐप भीं बहुत ही ज्यादा अच्छा है इसका भीं इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें समय के साथ तापमान और मौसम देख सकते हैं इसमें Radar का भी फीचर दिया गया है। जिससे तापमान और मौसम का पता लगाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। इसमें डायरेक्ट अपने लोकेशन के बारे में पता कर सकते हैं।

अब इसके बारे कुछ और बात करते हैं इसे 17 July 2012 को रिलीज किया गया है। इसे अबतक 50 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग भी बहुत हाई है 4.2 का है। इसे नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।

Weather & Radar ऐप का विशेषताये

  • सटीक मौसम पूर्वानुमान
  • अभिनव ऑल-इन-वन मौसम मानचित्र
  • मौसम अलर्ट, बारिश और हिमपात ट्रैकर
  • स्थानीय वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान (AQI)
  • स्की रिपोर्ट पता करें
  • विशेषज्ञ मौसम, तूफान और जलवायु समाचार
NameWeather & Radar
Size 34 MB
Rating 4.2 Star
Downloads50 Million 

4. The Weather Channel

The-Weather-Channel-Mausam-Dekhne-Wala-Apps-Download

यह भी बहुत ही Mausam Dekhne Wala Apps में से है। यह भी बहुत ही शानदार ऐप है इसमें रडार और मैप सभी फीचर्स मिल जाता है इसमें भी आप Live मौसम का जानकारी देख सकते हैं। यह मौसम बताने वाला ऐप बहुत अच्छा है।

इसमें Hourly मौसम का जानकारी पता कर सकते हैं इसमें Alert Notification का भी फीचर मिल जाता हैजो काफी ज्यादा अच्छा है। इसके यूजर्स की संख्या Millions में है और इसकी रेटिंग भी 4.4 का है जो बहुत ही ज्यादा होता है।

The Weather Channel ऐप का विशेषताये

  • प्रति घंटा बर्फ और बारिश ट्रैकर
  • 24 घंटे का भविष्य रडार
  • रेन ट्रैकर और स्टॉर्म ट्रैकर आपको सूचित करते हैं
  • स्थानीय रडार: बाहरी और शीतकालीन गतिविधियों की योजना बनाएं
  • फील लाइक’ फीचर आपको योजना बनाने देता है 
  • पूर्वानुमान अद्यतन प्रति घंटा और दैनिक; आगे की योजना विश्वास के साथ
  • रडार फीचर और रेन ट्रैकर आपको फॉलो करने देता है
  • स्नो राडार ट्रैकिंग स्टॉर्म बनाता है
  • पूरे बर्फ और बर्फ़ीले तूफ़ान के मौसम में आसान
Name The Weather Channel 
Size 45 MB
Rating 4.4 Star
Downloads100 Million+

5. 1Weather Forecast

1Weather Forecast भी बहुत ही शानदार मौसम देखने वाला ऐप्स में से है इसमें भी वह सभी Tools मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप मौसम से जुड़ी सभी तरह की जानकारी पता कर सकते हैं। 

इसमें Widgets का भी फीचर मिल जाता है जिससे आप इसे अपने मोबाइल के Home Screen पर लगा कर मौसम के बारे में आसनी से जानकारी पता कर सकते हैं। इसमें Weather News भी बताया जाता है इसलिए इसे आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

इसमें और भी बहुत सारा Features मिल जाता है Customizable Alerts और Weather News अगर इन फीचर्स का लाभ उठाना है इसे डाउनलोड जरूर करें। इसका लिंक भी नीचे दिया गया है वहाँ से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

1Weather Forecast ऐप का विशेषताये

  • सात दिनों का मौसम देख सकते हैं
  • रीयल-टाइम मौसम रिपोर्ट पता करें
  • अत्यधिक गर्मी की चेतावनी, आंधी, बारिश और तूफान अलर्ट प्राप्त करें
  • गंभीर मौसम का पूर्वानुमान
  • दुनिया भर से अत्यधिक गर्मी की चेतावनियो से अवगत रहें
  • वर्तमान मौसम की स्थिति के बारे में सूचित रहने के लिए हमारे पढ़ने में आसान विजेट का उपयोग करें
  • 60 शब्दों में आज के मौसम और कल के मौसम के बारे में त्वरित अपडेट प्राप्त करें
Name 1Weather Forecast
Size 24 MB
Rating 4.5 Star
Downloads50 Million+

अन्य लेख पढ़ें

CONCLUSION

आशा है आज का यह लेख Mausam Dekhne Wala Apps आपको पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो उसे आप Comment के माध्यम से हम तक पहुँचा सकते हैं।

इस ब्लॉग पर इसी तरह का और भी जानकारी मौजूद हैं आप होम पेज पर जाकर अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं। अगर आपको इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पाना है तो आप हमारे Blog पर जरूर आए।

Previous article5 Best Call Record करने वाला ऐप्स [2023]
Next article12 BEST News देखने वाला Apps Download करें।
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here