TOP 5+ New मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला ऐप्स

0

क्या आपके पास भी Smart Tv है और आप उसे मोबाइल से कनेक्ट करना चाहते है। तो आपको आज का यह लेख Mobile Se Tv Ko Connect Karne Wala Apps इस विषय में जरूर पढ़े और जानकारी प्राप्त करें।

पहले के समय में जहां हमलोग सिर्फ डिश से कनेक्ट करके Tv को देख पाते थे। लेकिन आज के Technology और Internet के जमाने में हमलोग अपने मोबाइल से टीवी को कनेक्ट करके देख सकते हैं।

आज के समय में मार्केट में बहुत सारे टेलीविजन मौजूद है जिसे आप अपनें मोबाइल से कनेक्ट करके देख सकते हैं। अगर आपके पास भी स्मार्ट टीवी है तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर पायेंगे। 

Mobile Se Tv Ko Connect Karne Wala Apps

mobile se tv ko connect karne wala apps

इस लेख में आप सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में जानेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। अपने मन पसंदीदा Show देख सकते हैं इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़ें आपको जरूर पसंद आयेगा।

अन्य लेख

1. Google Home

Google Home mobile se tv ko connect karne wala apps

Google Home सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप है। इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी स्मार्ट टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है। इसमें बाकी सभी ऐप्स से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेगा और यह बहुत ही पॉपुलर ऐप है।

अगर आपको इंटरनेट पर मौजूद सबसे शानदार मोबाइल को टीवी से जोड़ने वाला ऐप Google Home है। इस ऐप में बहुत सारा फीचर्स दिया गया है आप मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के साथ और भी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें Lights, Media, Call, Wifi, Camera और भी अन्य कई सारे फीचर्स मिल जायेगा। जिसका लाभ उठा सकते हैं इस ऐप को गूगल कंपनी ने 2013 में ही बना दिया था। आज के समय में इस ऐप को 100 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है।

आने वाले समय में इसके यूजर्स की संख्या और भी ज्यादा अधिक होने वाल है। यह सिर्फ 20 MB का ऐप है इसलिए इसे डाउनलोड करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे गए लिंक पर क्लिक करें।

Name Google Home
Size 20 MB
Rating 4.2 Star 
Downloads 100 Million+

2. Tv Miracast

Tv miracast

Tv Miracast भी बहुत ही शानदार स्क्रीन मेररिंग ऐप है इसमें आपको बहुत सारा फीचर्स देखने को मिलेगा। आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते है। यह आप रिमोट आप भी काम करता है।

इसके साथ आप टीवी में मूवी देखने का आनंद लें सकते हैं और यह आपके Health के लिए भी काफी ज्यादा अच्छा है। इसका इस्तेमाल करके आप मोबाइल और मूवी, Tv shows या कुछ भी देखते है तो वह आपके टीवी पर दिखायेगा।

वैसे तो बहुत सारे ऐप्स मौजूद है लेकिन इस ऐप में बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिलते है। यही कारण है हमें इसे अपने लिस्ट के दूसरे स्थान पर रखा है यह भी आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा।

Name Tv Miracast
Size 8.4 MB
Rating 4.2 Star
Downloads 10 Million+

3. Screen Mirroring – Castto

हमारे लिस्ट के तीसरे स्थान पर Screen Mirroring App है। यह बहुत ही शानदार ऐप है अगर आप मोबाइल को टीवी से आसानी से कनेक्ट करना चाहते है तो यह ऐप सबसे अच्छे रहेगा। इस ऐप से आसनी से मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करना है और परमिशन देने के बाद स्कैन करके आपके टीवी का नाम पता कर लेगा आपको उसपर क्लिक करना है और आपका मोबाइल टीवी से कनेक्ट हो जायेगा। कभी आप अपने मोबाइल को टीवी से डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।

Name Screen Mirroring – Castto
Size 8.8 MB
Rating 4.3 Star
Downloads 50 Million+

4. Miracast (mobile se tv ko connect karne wala apps)

Miracast इस ऐप को खास करके Mi Smart Tv के लिए बनाया गया है। लेकिन इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी कंपनी के स्मार्ट टीवी को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है। यह काफी लोकप्रिय ऐप है।

इसलिए इसे हमने Mobile Se Tv Ko Connect Karne Wala App की लिस्ट में चौथे स्थान पर रखा है। इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सिंपल है Tv में वाईफाई को on करके और इस ऐप का इस्तेमाल करके दोनो को कनेक्ट करे।

इसमें कुछ चीजें Premium है जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन आपको इसे मुफ्त वाला वर्जन ही इस्तेमाल करना चाहिए उसमें भीं सभी काम के फीचर्स मिल जाते हैं।

Name Miracast
Size 7.1 MB
Rating 4.0 Star
Downloads 10 Million+

5. Screen Mirroring – Cast to Tv

हमारे लिस्ट में पांचवें स्थान पर यह ऐप है अगर आप Mobile Se Tv Ko Connect Karne Wala Apps में सबसे सिंपल ऐप को ढूंढ रहे है जिससे बिल्कुल आसानी से टीवी कनेक्ट हो जाते। तो इस ऐप का इस्तेमाल करें।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप मोबाइल में कुछ भी चलाते हैं तो वह आपके टीवी के स्क्रीन पर दिखायेगा। लेकिन Play Store पर कुछ ऐप्स मौजूद है जो Screen Cast को ब्लॉक कर देता है। इसलिए कुछ ऐप्स को आप टीवी पर नहीं देख सकते हैं।

लेकिन इसका इस्तेमाल करके आप YouTube, Facebook और Instagram जैसे लोकप्रिय ऐप्स को देख सकते हैं। इसमें किसी भी मूवी को भी देख सकते हैं और अगर आप Songs सुनना चाहते हैं तो वह भीं सुन सकते हैं।

Name Screen Mirroring – Cast to Tv
Size 9.5 MB
Rating 4.1 Star
Downloads 10 Million+

6. Cast to Tv

cast to tv

यह बहुत ही शानदार और लोकप्रिय ऐप है यह ऐप आपको बहुत ही पसंद आने वाला है। इसे टीवी से आसानी से कनेक्ट कर सकते और साथ साथ इसमें डायरेक्ट सर्चिंग का भी फीचर मिल जाता है।

जिसका इस्तेमाल करके Movie, Anime, Shows और सोशल मीडिया को अपने टीबी पर देख सकते हैं। इस ऐप को 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं और इसकी रेटिंग 4.6 की है इसलिए यह बिल्कुल भरोसेमंद ऐप है।

इसका इस्तेमाल करके अपने Tv के स्क्रीन पर Full HD में किसी भी पसंदीदा शो को देख सकते हैं। यह मोबाइल से कनेक्ट होता है इसलिए आपके मोबाइल में वीडियो की क्वालिटी अच्छी होने चाहिए। तभी आप Full HD में देख सकते हैं।

Name Cast to Tv
Size 8.9 MB
Rating 4.6 Star
Downloads 50 Million+

7. Cast for Chromecast

cast for chromecast

अब बात करते हैं इस ऐप के बारे में इस ऐप का इंटरफेस काफी ज्यादा अच्छा बनाया है। यह देखने में बिल्कुल गूगल जैसा लगता है लेकिन इस ऐप को गूगल द्वारा नही बनाया गया है इस ऐप से आप किसी भी कंपनी के टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।

किसी भी शो को Chrome का इस्तेमाल करके ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर आपके मोबाइल में कोई शानदार फोटो और वीडियो मौजूद है तो उसे भी आप अपने स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं।

यह ऐप डायरेक्ट आप के मोबाइल पर चल रहे चीजों को आपके टीवी पर दिखायेगा। सिर्फ आपको इसे टीवी से कनेक्ट करने की जरूरत है यह 25 एमबी का ऐप है इसलिए इसे डाउनलोड करने में भी बहुत ही कम समय लगेगा।

Name Cast for Chromecast 
Size 25 MB
Rating 4.0 Star
Downloads 10 Million+

8. Screen Mirroring – Tv Cast App

Screen Mirroring Tv Cast App

अगर आप भी Mobile Se Tv Ko Connect Karne Wala Apps में सबसे सिंपल और शानदार ऐप की तलाश कर रहे है। इस ऐप में आपको सभी फीचर्स मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके किसी भी मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।

इस ऐप को Play Store को 4 April 2022 को लॉन्च किया गया है अबतक इसे 1 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया है। इस ऐप की रेटिंग 3.2 की है क्योंकि इसमें काफी सारा फीचर्स Premium Membership लेने पर मिलता है।

अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो जरूर करें। लेकिन इन ऐप्स के मेंबरशिप को नही खरीदना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही सिंपल ऐप है और मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए काफी सारा ऐप्स पहले से ही मौजूद है।

Name Tv Cast App
Size 4.7 MB
Rating 3.2 Star
Downloads 100 K+

अन्य लेख पढ़ें

Conclusion

आशा हैं आज का लेख Mobile Se Tv Ko Connect Karne Wala Apps यह आपको पसंद आया होगा। इस विषय में आपको टीवी से कनेक्ट करने के लिए इन ऐप्स के बारे में काफी कुछ नया जानने की मिला होगा।

इस ब्लॉग पर और भी रोचक लेख लिखा हुआ है आप होम पेज पर जाकर पढ़ सकते है। आप हमारे ब्लॉग का एक हिस्सा है इसलिए आशा है आप लोग फिर से इसी प्रकार का लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग freemehindi पर जरूर आयेंगे।

Previous article5 Best Mobile का वायरस हटाने वाला Apps Download करें
Next article10 Best English Sikhne Wala Apps | हिंदी में 2023
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here