10+ BEST PF चेक करने वाला Apps Download करें

0

दोस्तो आपलोगो का स्वागत है आज के इस मजेदार ब्लॉग पोस्ट में जिसमें हम आपको PF Check Karne Wala Apps के बारे में बताएंगे। जिसकी मदद से आप PF Balance की जाँच कर सकते हैं।

PF के बारे में आपको पता होगा लेकिन फिर भी मैं इस विषय पर कुछ रोशनी डालना चाहूँगा। अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो आपको यह पता होगा आपकी Fixed Salary में से 12% काट लिया जाता है।

हर Company में सभी Employee की Salary की 12% Salary काट लिया जाता है जो Almost 1900 रुपया के आस पास होता है। इसमें भी कुछ नियम बनाए गए है जिन Employee की Salary 15,000 से कम होती है उनके लिए यह Compulsory है।

लेकिन जिनकी सैलरी इससे अधिक है वह अपनी मर्जी से भुगतान कर सकते हैं। PF Account बहुत ही फायदेमंद होता है इसमें आपको 10% तक का Interest Rate मिल जाता है और साथ ही Text भी नहीं देनी पड़ती है।

अब हम आपको PF Check करने का तरीका बताने वाले हैं वैसे तो आपको Online वेबसाइट के माध्यम से PF Balance चेक कर सकते हैं लेकिन Simple तरीका ऐप्स के माध्यम से है तो चलिए जानते हैं।

PF Check Karne Wala Apps

pf check karne wala apps

दोस्तो जैसा की मैंने आपको उपर बताया PF से जुड़ी जरूरी जानकारी अब मैं आपको PF Check Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दूँगा। इस लिस्ट के सभी ऐप्स जबरदस्त है।

लेकिन इसमें से जो App आपको सबसे ज्यादा पसंद आता है आप उसे ही इस्तेमाल करें इन ऐप्स को इस्तेमाल करना आसान है लेकिन मैं आपकों Steps के साथ बताऊँगा तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं।

अन्य पोस्ट –

1. Umang App

Umang App को हमने पहले स्थान पर रखा है क्योंकि यह Indian Government द्वारा बनाया गया है आज के समय में बहुत सारे लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं और इसमें बहुत सारे फीचर्स है।

जिस बारे में मैं आपको आगे जानकारी दूँगा इस ऐप का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से PF Balance चेक किया जा सकता है। वो भी पूरी जानकारी के साथ किस Date को PF Amount Withdrawal किया गया है।

इसमें आपको देख सकते है आपके सैलरी में से कितना Amount PF Account में जाता है और अभी आपके PF Account में कितना पैसा Available है वह सभी जानकारी भी मिल जायेगी।

इस App के साथ आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है PF के अलावा और भी सुविधाएं मिल जाती है Aadhar Card Update, Insurance इसके अलावा बहुत सारी Services मिल जाती है।

अगर अबतक आपने PD Account Create नहीं किया है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है इस ऐप की सहायता से आप वह भी बिलकुल आसानी से PF Account खोल सकते है Umang App का लिंक नीचे मिल जायेगा।

Umang App कैसे इस्तमाल करें?

STEP 1- Umang App को Download करें।

step1-pf-check-karne-wala

STEP 2- इसके बाद Open और Raise Claim EPFO पर टैप करें।

step2

STEP 3- नीचे  View Passbook का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।

step3

STEP 4- UAN Number और OTP डालकर Submit पर क्लिक करें।

step4

STEP 5- अब आप निचे PF Account की जनकारी देख सकते है।

step5

Umang App Features

  • Government All Services
  • Easy to Use
  • Login to Mobile/Aadhar
  • All Services in One App
  • Short and Filter Category
  • Create and Update Profile 
NameUmang App
Size 21 MB
Rating 3.9 Star
Downloads 50 Million+

2. EPF Balance Check

दोस्तो यह काफी मशहूर App है इसे अबतक 5 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है इसमें तीन तरीके मिल जाते है जिनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके PF Amount देख सकते है।

सबसे खास बात यह है तीनो तरीके बिल्कुल आसान है जिसे कोई भी घर बैठे इस्तेमाल कर सकता है जिनमे से पहला तरीका Online उसके बाद Call और SMS है। सबसे खास बात यह है Offline भी PF Amount चेक कर सकते हैं।

वैसे आप किसी भी मोबाइल से ऑनलाइन PF Account की जानकारी देख सकते है लेकिन अगर आप Offline जानकारी पाना चाहते है तो Register Mobile Number की जरूरत पड़ेगी।

फिर आप बिल्कुल आसानी से ऑफलाइन भी PF की जानकारी पता कर सकते हैं इस App में और भी सर्विस मिल जाती है जिसे Download करने के बाद आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

EPF Balance Check Features

  • Activate UAN
  • EPF Balance Check
  • EPF Balance with SMS
  • Check With Call 
  • Claim PF status check
  • Pension
  • TRRN Status
  • All Bank Balance Check
  • Driving License, Aadhar Card
Name EPF Balance 
Size 33 MB
Rating 3.9 Star
Downloads 1 Million+

3. PF Balance, UAN, EPF Balance

pf-balance-uan-epf-balance

इस ऐप को खास करके PF Check करने के लिए बनाया गया है दोस्तो इसकी मदद से आप Easily PF Amount चेक कर सकते हैं। इसमें बहुत ही जबरदस्त सर्विस भी दिया गया है जिसे मुफ्त में यूज कर सकते हैं।

इसमें आपको EPF Balance और PF Passbook की भी जानकारी मिल जाती है। खास बात तो यह Mobile Number, Name और DOB से लॉगिन कर सकते हैं PF की सभी सर्विस देखने को मिल जायेगी।

इसमें Mutual Funds और Income Tax Calculator भी देखने के लिए मिल जायेगा। अगर आप UAN का पासवर्ड भूल चुके है तो इस App में Reset करने का ऑप्शन मिल जाता है।

जिसके बाद एक नया पासवर्ड Create कर सकते हैं इसमें आप लोगों के लिए FAQs जिसे पढ़कर आप PF से जुड़ी जानकारी पढ़ सकते हैं और इसमें PF Forms भी मिल जाती है जिससे ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

PF Balance, UAN, EPF Balance Features 

  • Easy to Login
  • Check PF Balance and Claim
  • PF Balance Passbook Details
  • Easily Reset Password 
  • Check Profile Details
  • IT Calculator
  • FAQs and PF Forms
NamePF Balance
Size 24 MB
Rating 4.2 Star
Downloads 5 Million+

4. PF Balance and Claim Status

pf-balance-and-clain-status-pf-check-app

दोस्तो यह भी बहुत ही कमाल का PF Dekhne Ka App माना जाता है इसमें बहुत सारे जबरदस्त फिचर्स भी दिया गया है इस ऐप में All in one Service मिल जाता है जो सबसे अनोखी बात है।

सभी सर्विस एक ही ऐप में पाने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें Miss Call, SMS और Online तीनो तरीके मिल जाते है जिनमें से 1 Online और 2 ऑफलाइन सर्विस है।

पहला तरीका Miss Call यह सबसे सिंपल और आसान तरीका है जिस नंबर से भी आपका PF Account जुड़ा हुआ है उससे एक नंबर पर Miss Call करना होता है।

और इसी तरह से दूसरे तरीका में SMS करने के बाद आपको PF Balance की जानकारी मिल जायेगी। अगर आप एक Employee है तो इस ऐप में खास करके आपके लिए FAQs भी दिया गया है।

जिसे पढ़कर आप PF से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही Forms भी दिया गया है अगर कोई समस्या होती है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PF Balance and Claim Status Features

  • All in One EPFO Services
  • Get Your Passbook Details
  • Complete EPF Balance Details
  • Full Entry Details
  • Easy Method for Login
NamePF Balance 
Size3.8 MB
Rating 4.1 Star
Downloads 500K+

5. PF Balance, UAN, KYC Passbook

pf-balance-uan-kyc-passbook

दोस्तो अब मैं आपको पॉपुलर App के बारे में जानकारी देने वाला हूँ इसका नाम बहुत ही यूनिक है इसे अबतक 1 Million से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसे 4.2 की रेटिंग भी मिला हुआ है।

इसमें Pension Portal का ऑप्शन दिया गया है पेंशन पोर्टल नंबर और जन्म तिथि को डालकर सभी डिटेल्स देख सकते है वो भी मात्र एक क्लिक में साथ में PF से जुड़ी बहुत सारी सर्विस देखने के लिए मिल जायेगी।

UAN Number और पासवर्ड डालकर आप डायरेक्ट PF Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें E Nomination का भी ऑप्शन मिल जाता है अगर आप बहुत ज्यादा बीमार पर जाए।

तो आप Nomination करा सकते हैं और सरकारी योजनाओं का कभी उठकर मुफ्त में इलाज करा सकते है। अगर आपका EFP पुराना हो चुका है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है इसके माध्यम से आप Online Update भी करा पायेंगे।

PF Balance, UAN, KYC Passbook Features

  • Check Pension Portal 
  • Online Services
  • UAN Number to Check Amount
  • Active UAN Status
  • Update KYC Details
  • Direct Check
Name PF Balance, UAN
Size 5.9 MB
Rating 4.2 Star
Downloads 1 Million+

6. PF Withdrawal Passbook UAN

pf-withdrawl-pasbook-uan

दोस्तो यह भी बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है अबतक आपने जितने भी ऐप्स के बारे में पढ़ा है वह सभी के सभी PF Passbook चेक करने के बारे में था लेकिन यह ऐप PF Account से पैसा निकालने के बारे में हैं।

इस ऐप में बहुत सारा फीचर्स मौजूद है जिनमें से सबसे पहला Pension Portal के बारे में है इसकी जांच करने के लिए PP Number और जन्म तिथि से इसकी जाँच कर सकते हैं। 

और PF Balance को चेक करने का भी सुविधा दिया गया है कुल मिलाकर यह एक कमाल का ऐप है अगर आप किसी Company में काम करते है या फिर करने वाले है तो यह ऐप आपके लिए बहुत यूजफुल साबित हो सकता है।

मैने आपको PF Passbook खोलने के फायदे के बारे में भी बताया है इसमें Active UAN को भी चेक कर सकते हैं और अगर आपका KYC Update नहीं हुआ है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है इससे बहुत ही आसनी से कर सकते हैं।

PF Withdrawal Passbook UAN Features

  • UAN Status
  • Online FP KYC Update
  • Amount History
  • Download All Relevant Information
  • Calculate PF Contributions
  • Login Using This PF App
  • Transfer PF Account
NamePF Withdrawal
Size 5.9 MB
Rating 4.6 Star
Downloads 1 Million+

7. Check EPF Balance Online

check-epf-balance-online

दोस्तो यह एक कमाल का एप्लीकेशन है जिसमें आप All EPF Details सिर्फ़ एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप किसी भी कंपनी में काम करते हैं तो आपके पास PF Account तो होना ही चाहिए।

PF Account आने वाले समय में आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है आप सभी जानते होंगे एक समय के बाद हम सभी को अपने Job से Retirement होना पड़ता है।

फिर अगर हमने Saving नहीं करी तो हमें काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन PF Account इसलिए बनाया गया है ताकि Retirement के बाद भी आप अपनी जिंदगी अच्छे से बिताते रहें।

PF Balance में आपको 8.10% Interest Rate के साथ मिल जाता है जो धीरे धीरे करके आपके पैसे को बढ़ा देता है। इस ऐप में EPF Balance की जानकारी पाने के लिए सबसे सिंपल और आसान ऑप्शन दिया गया है।

SMS के माध्यम से आप कुछ ही Seconds में PF Balance की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप को 100K से अधिक बार Download किया गया है आप नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हो।

Check EPF Balance Online Features

  • Get EPF Balance at One Single app
  • EPF Helps in Saving for Retirement
  • Interest is Calculator
  • Not Store any Data
  • Safe and Secure App
  • Easily Check EPF Amount
NameCheck EPF
Size 9.3 MB
Rating 3.9 Star
Downloads 100 K+

8. PF Balance Check, PF Passbook

pf-balance-check-pf-passbook

दोस्तो यह हमारे लिस्ट का 8 वाँ App है Pf Nikalne Wala Apps की लिस्ट में इसे शामिल करने का सबसे मुख्य कारण इसके जबरदस्त और अनोखे फीचर्स है जो आगे आपको बताया जायेगा।

इसमें लगभग सभी ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा PF Passbook, Claim Status और FAQ भी दिया गया है। इसमें PF Balance चेक करने के लिए सबसे Easy Method दिया गया है।

इसमें आपको SMS द्वारा Complete इनफॉर्मेशन देखने के लिए मिल जायेगा। अगर आप किसी कंपनी में काम करते है तो आपको PF Account खोलने के फायदे तो जरूर पता होगा।

अगर आप इस विषय में और जानकारी पाना चाहते हैं तो FAQ पढ़ सकते है उदमें PF से जुड़ी बहुत सारी जानकारी मिल जायेगी। साथ ही में PF Forms भी दिया गया है जो काफी यूजफुल है।

इस ऐप में Calculator दिया गया है जो इस ऐप को बाकि सभी ऐप्स से अनोखा बनाता है। जिसमें तीन तरह के Calculator दिया गया है जिसमें सबसे Useful Income Tax Calculator है जो आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है।

PF Balance Check, PF Passbook Features

  • Simply Check PF Balance
  • Download EPFO Passbook
  • Easily Get Claim Status
  • Calculate Your EMI
  • Check Your Loan Amount
  • FAQ/Forms
  • Maintain Online EPF Passbook
NamePF Passbook 
Size 9.1 MB
Rating 3.9 Star 
Downloads 100 K+

9. PF Check Online, UAN Passbook

दोस्तो अगर आप PF Balance पता करने के लिए किसी New App को ढूंढ रहे हैं तो यह ऐप खास करके आप के लिए है। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बहुत सारे ऑप्शन भी देखने के लिए मिल जाता है।

विभिन्न भाषाओं के साथ साथ आपको कई सारे ऑप्शन भी मिल जाता है जिनमें से पहला फीचर Active UAN है इससे आप पता कर सकते हैं अभी आपका Account Active है या नहीं है।

आज के समय में हर Employee के पास PF Passbook होना ही चाहिए ताकि वो अपने भविष्य में सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस ऐप का इंटरफेस काफी बढ़िया बनाया गया है।

White Color और यूनिक Theme भी डाल दिया गया है जो इस ऐप को और भी आकर्षक बनाता है जो किसी भी यूजर को पसंद आ जायेगा। और यूजर को सभी चीजों को समझने में भी काफी आसानी होगी।

इसमें विभिन्न प्रकार की Calculators भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल करके PF Balance और उसका Interest Rate भी पता कर सकते हैं साथ ही में Tex और Loan Calculator भी मिल जाता है।

PF Check Online, UAN Passbook Features

  • Check Your EPF balance Anytime
  • All Service with High Usability
  • Multiple Methods to Check EPF
  • Online EPF Passbook
  • Check PF Balance With SMS
  • Check OF Balance With Call
  • Check Online PF Balance
Name PF Check Online 
Size 9.1 MB
Rating 3.2 Star
Downloads 50 K+

10. EPF Balance Check and Passbook

efp-balance-check-and-passbook

अगर आप किसी Online PF Balance की जानकारी पाना चाहते हैं तो दोस्तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि इस ऐप में बहुत सारा नया फीचर्स ऐड किया गया है।

अगर आप किसी कंपनी में Job करते है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके बिल्कुल आसानी से PF Balance देखने के साथ साथ Claim Status भी चेक कर सकते हैं।

आपका UAN Active है या नहीं वह पता करने के लिए आप UAN Number को डाल कर चेक किया जा सकता है सबसे बढ़िया बात तो यह है इसमें Simple और आसान तरीका दिया गया है।

Online PF Balance की जाँच करके लिए UAN Number और Password डालकर देख सकते है वो भी सिर्फ कुछ सेकंड में, अगर आप अपने PF Passbook का Password भी बदल सकते हैं।

EPF Balance Check and Passbook Features

  • Active UAN Status
  • Easy Way to Check PF Balance
  • SMS & Miss Call
  • Online Passbook View/Check
  • Login/New User
  • Password/Reset
  • Helpline Number 
NameEPF Balance 
Size 6.8 MB
Rating 4.7 Star
Downloads100 K+

11. PF Balance Check, EPF Passbook

pf-balance-check-epf-passbook

दोस्तो इस का नाम काफी अलग रखा गया है और यह ऐप काफी ज्यादा मशहूर भी है इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या काफी अधिक है इसका सबसे मुख्य कारण इस ऐप के बेहतरीन फीचर्स है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता हैं।

इसमें लगभग सभी EPF Service प्रोवाइड कराया गया है वैसे तो आपने ऊपर कई सारे ऐप्स देखे होंगे लेकिन हमें सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब हमें अलग अलग सर्विस इस्तेमाल करने के लिए different PF Check Karne Ka Apps इस्तेमाल करना पड़ता है।

इसमें PF Passbook से जुड़ी सभी सुविधाएं मिल जाती है अगर आपको KYC Update कराना हो या फिर EPF Balance चेक करना हो सभी चीजों को इसी एक ऐप से किया जा सकता है।

सबसे अच्छी बात तो यह है balance चेक करने के लिए तीन तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं जिनमें से सबसे Balance Online इस ऑप्शन को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा और भीं ऑप्शन मिल जाता है।

PF Balance Check, EPF Passbook Features

  • EPF Balance Check
  • All Tools in One Place
  • Online KYC Update
  • TRRN Status
  • Easily Login/Reset
  • Free Helpline 
  • Check Your Pension Details
  • Check With Mobile Number
NamePF Balance Check
Size 8.3 MB
Rating 2.6 Star
Downloads 500 K+

12. EPFO Balance Check- SH

epf-balance-check-sh

यह हमारे लिस्ट का 12 वाँ App है इस ऐप में आपलोगो को जबरदस्त फीचर्स मिल जाता है जिसे आप बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी आप इसे अपना PF Amount (PF Check Karne Wala Apps) चेक कर सकते हैं।

अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपको इस App से काफी ज्यादा फायदा मिल सकता हैं क्योंकि इस ऐप में PF Passbook से जुड़ी सभी सुविधाएं बिल्कुल Free में मिल जाती है।

इसके माध्यम से हम PF Balance चेक कर सकते हैं इसमें Balance चेक करने के तीन तरीका मिल जाता है पहला Online जिसमें मोबाइल Number और UAN द्वारा Balance चेक किया जा सकता है।

मुझे यह ऐप इसलिए पसंद आया क्योंकि इस ऐप में सभी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल जाता हैं और इस App का इंटरफेस White Color में बनाया गया है जो काफी आकर्षक बनाया गया हैं।

EPFO Balance Check- SH Features

  • Found EPF Balance at One Place
  • Easy Way to Check PF Amount
  • Check Your Pension Details
  • All Related EPF Services
  • Check Using Mobile Number
  • Easily PF Login
  • Forget Your Password
NameBalance Check SH
Size 6.6 MB
Rating 3.6 Star
Downloads 100 K+
FAQs

Q1. सबसे अच्छा पीएफ चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

Umang App सबसे अच्छा और भरोसेमंद ऐप है जिससे आप पीएफ चेक कर सकते हैं।

Q2. पीएफ बैलेंस कैसे देखे?

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए ऐप का इस्तेमाल करें या 011-22901406 नंबर पर कॉल करके पीएफ चेक सकते हैं।

Q3. क्या बिना UAN नंबर के पीएफ चेक किया जा सकता है?

हाँ, अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर द्वारा 9966044425 इस नंबर कॉल करें फिर एसएमएस द्वारा पीएफ कि जानकारी मिल जायेगी।

Q4. 1 साल में कितनी बार पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं?

एक साल में आप तीन बार पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं।

अन्य पोस्ट –

CONCLUSION

आज आपने PF Check Karne Wala Apps के बारे में जाना मुझे आशा है इस पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और यह ऐप्स आपके लिए Useful साबित होगा।

इस पोस्ट को आप आगे Share भी कर सकते हैं और इसी तरह की जानकारी हम आपके लिए लाते रहते है तो इसी तरह की जबरदस्त जानकारी पाने के लिए Freemehindi को जरूर विजिट करें।

Previous articleTOP 15 लॉक लगाने वाला Apps Download करें।
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here