5 Best Screen Recording करने वाला Apps Download करें [2023]

0

क्या आप भी Screen Recording करना चाहते और जानना चाहते हैं Screen Recording Karne Wala Apps के बारे में तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें आज के समय में हर किसी को स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने की जरूरत पड़ती है।

जब हमें स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर के सोशल मीडिया पर अपलोड करना हो या फिर हमें YouTube पर किसी भी वीडियो को बनाना तब हमें स्क्रीन रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ती है। इस लेख में हम आपको सबसे बढ़िया स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप्स के बारे में बतायेंगे।

जिन ऐप्स का इस्तेमाल करके आप HD Quality में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं। इन सभी स्क्रीन रिकॉर्डिंग से जुड़ी बहुत हीं मजेदार जानकारी देंगे इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें आपको बहुत मजा आयेगा।

Screen Recording Karne Wala Apps (स्क्रीन रिकार्डिंग करने वाला ऐप्स)

screen recording karne wala apps

आज के समय में Playstore पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए हजारों ऐप्स मौजुद है जिनमें से हम आपको केवल कुछ खास ऐप्स के बारे में बतायेंगे। जो सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे अच्छा है।

अन्य लेख

1. XRecorder

xrecorder-screen-recording-karne-wala-apps

हमारे लिस्ट में पहले स्थान पर Screen Recorder XRecorder ऐप है यह सबसे ज्यादा पॉपुलर और अच्छा है इसलिए यह हमारे लिस्ट में पहले स्थान पर है इस ऐप का इस्तेमाल करके आप High Quality में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

इसमें स्क्रीन ऐप Widget Icon का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमें स्क्रीन पर एक बटन जैसा लगा होता है जिसपर क्लिक करके आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग को कंट्रोल कर सकते हैं और अपनी मर्जी से कही पर भी रोक सकते हैं।

इसमें Editing Tools भी मिल जाता है जिससे वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आसानी से आप वीडियो को Edit कर सकते हैं और उसे यूट्यूब या किसी भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं। इस ऐप का लिंक नीचे है वहां से इसे डाउनलोड जरूर करें।

XRecorder App का विशेषतायें

  • स्पष्ट स्क्रीनशॉट लेने के लिए स्क्रीन कैप्चर करें
  • अपने फोन पर रिकॉर्ड गेमप्ले
  • YouTube और RTMP लाइव स्ट्रीम: गेमिंग बनें
  • मज़ा और लोकप्रियता हासिल करने के लिए स्ट्रीमर वीडियो संपादक: ट्रिम करें, मध्य भाग को हटा दें
  • कस्टम सेटिंग के साथ पूर्ण HD वीडियो निर्यात करें: 240p से 1080p, 60FPS, 12Mbps
  • कोई वॉटरमार्क नहीं: एक साफ वीडियो रिकॉर्ड करें
  • YouTube और RTMP लाइव स्ट्रीम गेमिंग बनें
NameXRecorder 
Size 16 MB
Rating 4.7 Start 
Downloads 100 MB

2. Video Recorder

अब मैं आपको Screen Recording Karne Wala Apps में से काफी शानदार ऐप के बारे में बताने वाला हूँ। इसमें Screen Recording करने के लिए कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिसके कारण इसे स्क्रीन रिकॉर्ड करना बहुत ही आसान है।

इसमें Editing Tools भी मिल जाता है जो बहुत ही बढ़िया फीचर है अगर आप एक Gamer बनना चाहते है। तो यह ऐप आपके लिए सबसे अच्छा हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल करके आप गेम को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

साथ ही साथ उसमें Music और Effects लगा कर उसे YouTube या दूसरे Social Media ऐप्स पर अपलोड कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें।

Video Recorder App का विशेषतायें

  • आप रिकॉर्डिंग विंडो को आसानी से छिपा सकते हैं
  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए यह शानदार ऐप है
  • कस्टम फ़्लोटिंग विंडो को बदल सकते हैं 
  • आपकी पसंद की किसी भी सुविधा के साथ फ़्लोटिंग बटन
  • जीआईएफ रिकॉर्ड करने के लिए टैप करें, वीडियो को जीआईएफ में बदलें
  • फेसकैम रिकॉर्डर कैमरे को कैप्चर करने में सक्षम करें
Name Video Recorder 
Size 51 MB
Rating 4.5 Star
Downloads100 Million+

3. Screen Recorder

अगर आप बिना Logo या Icon के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते है तो इस ऐप का इस्तेमाल करें। आप जानते होंगे जितने भी Screen Recording Karne Wala Apps होते हैं उन सभी में रिकॉर्ड करते समय ऐप ऐप का फोटो स्क्रीन पर आता ही हैं।

लेकिन इस ऐप के साथ ऐसा नहीं है और यह खास करके samsung यूजर्स के लिए हैं क्योंकि बाकी कंपनी में स्क्रीन रिकॉर्ड मिल जाता लेकिन Samsung के बहुत सारे फोन में Screen Recording नही होता हैं।

इस ऐप में Editing का फीचर नहीं मिलता है इसलिए यह हमारे लिस्ट के तीसरे स्थान पर है इसमें भी काफी जबरदस्त फीचर्स मिल जाता है इसे भी नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है।

Screen Recorder ऐप का विशेषतायें

  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग को नियंत्रित करने के लिए रिकॉर्ड बटन को सक्षम करें
  • सिस्टम से वॉल्यूम समायोजित करें और सेटिंग्स पर अलग से माइक्रोफोन
  • इस दौरान रिकॉर्ड बटन को अदृश्य बनाएं स्क्रीन रिकॉर्डिंग
  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए इशारों का उपयोग करना स्क्रीन बंद करके वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करें
  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग में स्क्रीन टच दिखाएं – तुरंत स्क्रीनशॉट कैप्चर करें
Name Screen Recorder
Size 4.8 MB
Rating 4.6 Star
Downloads10 Million+

4. AZ Recorder

az-recoder-screen-recording-karne-wala-app-download

AZ Recorder भी बहुत ही लोकप्रिय है इसके यूजर्स की संख्या 50 Million से अधिक हैं। इस ऐप में भी बहुत सारा Features मिल जाता है इसलिए इसे भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है आशा है आपको पसंद आयेगा।

इसमें 1080p और 16 Mbps का सुविधा मिलता है जिससे High Quality में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें ईडिटिंग का भी फीचर मिल जाता है इस ऐप को November 2014 में बनाया गया था।

आज के समय में इसे 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका और इसे बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इससे आसानी से स्क्रीन रिकॉर्डिंग किया जाता सकता है।

AZ Recorder ऐप का विशेषतायें

  • नियंत्रण के साथ आसानी से स्क्रीन रिकॉर्ड शुरू/बंद करें बटन
  • किसी भी समय स्क्रीन वीडियो रिकॉर्डिंग रोकें/फिर से शुरू करें समय
  • माइक से ऑडियो के साथ स्क्रीन रिकॉर्डर
  • आंतरिक ऑडियो के साथ स्क्रीन रिकॉर्डर
  • फ़्लोटिंग विंडो में अपना चेहरा दिखाएं
  • स्क्रीन वीडियो को जीआईएफ में रिकॉर्ड करें
  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय स्क्रीन पर ड्रा करें
  • स्क्रीन वीडियो रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए डिवाइस को हिलाएं
  • Wifi का उपयोग करके स्क्रीनशॉट वीडियो को कंप्यूटर में ट्रांसफर करें
Name AZ Recorder 
Size 11 MB
Rating 4.3 Star
Downloads50 Million+

5. Mobizen Screen Recorder

हमारे लिस्ट के पांचेग स्थान पर जो ऐप है यह भी बहुत हीं खास ऐप है क्योंकि इसमें बहुत सारा फीचर्स मिल जाता है। इस ऐप का इस्तेमाल मैंने भी किया है जब मैं Game खेलता था तब इसी ऐप का इस्तेमाल करके गेम रिकॉर्ड करता था।

आप भी इसे गेम रिकॉर्ड करके अपने दोस्तो को दिखा सकते हैं। इसमें ईडिटिंग का फीचर तो है लेकिन उसमें ज्यादा ऑप्शन नहीं दिया गया है इसलिए यह हमारे लिस्ट में काफी नीचे हैं लेकिन इससे Full HD में वीडियो को बना सकते हैं।

यह बहुत पुराना ऐप हैं इसे 2012 में भी बना दिया था आज एक समय इसे 100 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इससे पाता चलता है इसके यूजर्स की संख्या भी लाखों में होगा।

Mobizen Screen Recorder ऐप का विशेषतायें

  • Google द्वारा चयनित “2016 के सर्वश्रेष्ठ ऐप्स
  • वैश्विक 200 मिलियन उपयोगकर्ताओं द्वारा चयनित स्क्रीन रिकॉर्डर
  • गूगल प्ले में प्रदर्शित कोरिया, अमेरिका कई देशों में विशेष रुप से प्रदर्शित
  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग, कैप्चर और संपादन कार्य मुक्त हैं
  • Mobizen ऐप से रिकॉर्ड किया गया वीडियो सर्वर पर सेव नहीं होता
  • सिर्फ यूजर के डिवाइस पर सेव होता है, इसलिए इसे कॉन्फिडेंस के साथ इस्तेमाल करें
  • रिकॉर्डिंग शुरू/बंद करना आसान और स्वतंत्र रूप से रिकॉर्डिंग करते समय रोके
  • साइन अप (लॉगिन) किए बिना तुरंत इसका इस्तेमाल करें
Name Mobizen 
Size 31 MB
Rating 4.2 Star
Downloads100 Million+

अन्य लेख पढ़ें

CONCLUSION 

आज का यह लेख Screen Recording Karne Wala Apps के बारे में था। आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें। अपने विचारों को कॉमेंट में जरूर लिखें।

इस ब्लॉग पर और भी रोचक लेख लिखा हुआ है आप होम पेज पर जाकर पढ़ सकते है। आप हमारे ब्लॉग का एक हिस्सा है इसलिए आशा है आप लोग फिर से इसी प्रकार का लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर आयेंगे।

Previous article10 Best English Sikhne Wala Apps | हिंदी में 2023
Next article10 Best रिचार्ज करने वाला Apps Download करें [2023]
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here