आज के इस नए पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में मैं आपको Tata Docomo Ka Number Kaise Pata Kare और साथ में इससे जुड़ी और भी बहुत सारी जरूरी जानकारी Share करूँगा। मैं आपको सबसे Simple और आसान तरीका बताने वाला हूँ।
टाटा डोकोमो यह Indian Mobile network operator है इसे October 2017 में बनाया गया था। अगर आपने हाल ही में टाटा डोकोमो का नंबर लिए ही लेकिन आपको इसका नंबर पता नहीं जानते है तो कोई बात नहीं है।
इस पोस्ट में मैं आपको सबसे सिंपल और आसान तरीका बताने वाला हूँ। जिससे आप किसी भी Tata Docomo का नंबर पता कर सकते हैं। यह कंपनी अभी के समय में 2G से लेकर 4G फास्ट नेटवर्ड का सेवा प्रदान करता है।
Tata docomo ka number kaise pata kare

आज के समय में कुछ जगहों पर Airtel मशहूर है तो कुछ जगहों पर Tata Docomo किन सब का मकसद एक ही है Internet प्रोवाइड कराना आज के समय में चाहे आप Paytm account Create करें या फिर Whatsapp account सभी के लिए मोबाइल नंबर तो चाहिए।
अगर किसी कारण से आप अपने सिम का नंबर नहीं पता कर पा रहें हैं तो आप सभी तरह की सेवाओं के वंचित रहेंगे। लेकिन आज का यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपकी सभी समस्या दूर हो जायेगी। क्योंकि इसमें आप 3 सबसे शानदार तरीका जानने वाले हैं।
अन्य पोस्ट
- बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स
- खाना ऑर्डर करने वाला ऐप्स
- फ़ोटो साफ़ करने वाला ऐप्स
- फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- मूवी देखने वाला ऐप्स
1. USSD Code से टाटा डोकोमो का नंबर कैसे पता करें?

किसी भी सिम का नंबर पता करने का सबसे आसान और अच्छा तरीका ussd code ही है। पहले के समय में पहले के समय में जहां लोगों के पास Keypad वाला फ़ोन हुआ करता था। तब के समय में हर व्यक्ति ussd code का ही इस्तेमाल करते थे।
लेकिन जब से Smartphone का जमाना शुरू हुआ है तब से बहुत ही कम लोग है जो ussd कोड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज भी Tata docomo ka number kaise pata kare या फिर किसी भी सिम का नंबर पता करने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका माना जाता हैं।
अगर आपके पास टाटा डोकोमो का नंबर है तो आप *111# पर कॉल करके कुछ ही Seconds में अपने टाटा डोकोमो का नंबर निकाल सकते हैं। किसी SIM CARD का नंबर निकलने का यह सबसे आसान और सरल तरीका हैं।
- सबसे पहले डायलर Open करें
- इसके बाद *111# डायल करें
- Call Button पर क्लिक करें
- अब उसपर आपका नंबर दिख जायेगा
Name | USSD CODE |
टाटा डोकोमो नंबर चेक करने के लिए | *111# |
कस्टमर केयर नंबर | 1860-266-5555 |
अन्य यूएसएसडी कोड | 198 (Toll Free) |
आप इन कोड्स और Tool Free नंबर पर कॉल करके किसी भी टाटा डोकोमो का नंबर पता कर सकते हैं।
2. Call करके टाटा डोकोमो का नंबर कैसे पता करें?

यह तरीका भी बहुत ही शानदार है अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज है तो आप अपने किसी दोस्त या Family member को कॉल करके अपने मोबाइल का नंबर पुछ सकते हैं। लेकिन अगर आपके मोबाइल में Recharge नहीं है।
तब आपको 1860-266-5555 इस नम्बर पर कॉल करना है। यह टाटा डोकोमो का Customer Care नंबर है। यह Toll free number हैं जिस वजह से बिना Recharge के भी इस पर कॉल करके सकते हैं।
सबसे पहले इस नंबर पर कॉल करें और उनसे अपने मोबाइल का नंबर पूछें फिर उस नंबर को मोबाइल के Notes App में या किसी Notebook कॉपी पर लिख लें और हो सके तो उस नंबर kk याद करलें ताकि भविष्य में कभीं दुबारा इसकी जरूरत ना पड़ें।
3. SMS में देखकर टाटा डोकोमो का नंबर कैसे जाने?

यह भी सबसे Simple Tips में से है आपके पास नया Tata Docomo Number हो या फिर पुराना उसमें SMS तो आया ही होगा। उसमें Recharge का भी मैसेज आया होगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर लिखा हुआ होता है।
आज के समय में नंबर पता करना आसान है सिर्फ आपको Message App को open करना है और उसमें रिचार्ज वाला SMS पर क्लिक करके उसमें अपने मोबाइल का नंबर देख सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले Message App को open करें
- अब नीचे स्क्रॉल करके रिचार्ज वाले SMS पर क्लिक करें
- अब उसमें जो 10 Digits का नंबर उसे लिख लें
- यह नंबर ही आपका मोबाइल नंबर हैं
FAQ प्रश्न
Q 1. टाटा डोकोमो का नंबर कैसे पता करें?
सबसे पहले Dieler को open करें *111# इस पर कॉल करें फिर आपको आपके मोबाइल का नंबर दिख जायेगा।
Q 2. टाटा डोकोमो Customer Care नंबर क्या हैं?
टाटा डोकोमो के कस्टमर केयर का नंबर 1860-266-5555 है। यह Toll free नंबर है इसपर बिना रिचार्ज के भी कॉल कर सकते हैं।
Q 3. टाटा डोकोमो कहाँ की कंपनी है?
टाटा डोकोमो भारतीय Telecom कंपनी है तो अपने ग्राहकों को फास्ट इंटरनेट का सुविधा देता है।
अन्य लेख पढ़ें
- गाना सुनने वाला ऐप्स
- वीडियो स्लो मोशन बनाने वाला ऐप्स
- आवाज़ बदलने वाला ऐप्स
- वीडियो कॉल पर बात करने वाला ऐप्स
- कॉल की जानकारी निकलने वाला ऐप्स
CONCLUTION__
तो दोस्तो आज का यह पोस्ट Tata Docomo Ka Number Kaise Pata Kare कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताये आशा है आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और इससे आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा।