VI का नंबर कैसे पता करें? [6 आसान तरीके]

0

दोस्तो आज मैं आपलोगाे के लिए एक और नया ब्लॉग पोस्ट ले कर आया हूँ जिसमें मैं आपको Vodafone Ka Number Kaise Pata Kare इसके बारे में बताऊँगा। जिसकी मदद से आप अपने Vodafone SIM का नंबर पता कर सकते हैं।

आज के समय में बहुत सारे लोग VI SIM का इस्तेमाल करते हैं और कई बार जब हम अपने मोबाइल में Recharge कराने के लिए जातें है तब हमें अपने मोबाइल का Number याद नहीं रहता हैं। जिस कारण से हमें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

Vodafone यह इंग्लैंड (लंदन) की Company है इसकी शुरुआत 1991 में की गई थी। आज के समय में पूरी दुनिया में Vodafone का इस्तेमाल किया जाता है। VODAFONE का फुल फॉर्म Voice Data Fone जिसे शॉर्ट में वोडाफोन कहा जाता हैं

जिस वजह से हमें VI Ka Number Kaise Pata Nikale ? इन जैसे स्वालों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। इस पोस्ट में मैं आपको कुछ Simple और कारगर तरीका बताऊंगा जो आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित होगा।

Vodafone Ka Number Kaise Pata Kare

vodafone ka number kaise pata kare

आज के समय में हम में से बहुत सारे लोग जब अपने मोबाइल का Recharge कराने जाते है तब हमें नंबर याद नहीं रहता है और हमें नंबर पता करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन यह समस्या सबसे ज्यादा उन लोगों के साथ होता है जो लोग नया सिम खरीदते हैं।

नया SIM होने के कारण हमें उसका नंबर पता नहीं होता है ऐसे में हमें अपने Mobile का Number पता करने की जरूरत होती है। जो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से Vodafone या VI SIM का नंबर पता कर पायेंगे।

अन्य पोस्ट

1. Mobile Setting में जाकर वोडाफोन का नंबर कैसे पता करें?

mobile-setting-se-vodafone-ka-number-kaise-pata-kare

Mobile Setting में जाकर किसी भी मोबाइल का Number पता करना बहुत ही आसान तरीका है। आज के समय में ज्यादातर लोग Android या IOS Mobile का इस्तेमाल करते हैं और सभी Smartphone में यह ऑप्शन मौजूद होता है।

जिसमें जाकर बहुत ही आसनी से VI SIM का नंबर पता लगाया जा सकता हैं। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Setting में जाना है और About Phone सर्च करना है फिर नीचे स्क्रॉल करके Status पर जाना है।

उसमें 10 Digits का Number होगा यह आपके मोबाइल का नंबर है अगर आपके मोबाइल में 2 SIM Card लगा हुआ है तो आप Sim Slot और उसका नंबर देखकर पता कर सकते हैं और जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Mobile Setting Se VI Ka Number Kaise Pata Kare?

STEP 1: सबसे पहले मोबाइल Setting App में जाए।

Step1-mobile-setting-se-vi-ka-number-kaise-pata-kare

STEP 2: Search Bar पर क्लिक करें और About Phone या About Device सर्च करने के बाद उसपर क्लिक करें।

step2-search-baar-par-click-kare

STEP 3: नीचे Scroll करें और Status पर क्लिक करें।

step3-status-par-click-kare

STEP 4: इसके बाद Sim Card Status पर Tap करें।

step4-sim-card-status-par-click-kare

STEP 5: अब निचे Phone Number लिखा होता।

step5-niche-phone-number-dekhe

2. USSD CODE से विडाफोन का नंबर कैसे निकालें?

ussd-code-se-vi-ka-number-kaise-nikale

आपने कभी ना कभी USSD CODE का इस्तेमाल जरूर किया होगा पहले के समय में जब हमलोगों के पास Keypad वाला Phone हुआ करता था तब USSD कोड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता था।

लेकिन बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए आज के समय में USSD कोड का Use बहुत हीं कम लोग करते हैं l लेकिन आज भी यह सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता हैं। इसका इस्तेमाल करके किसी भी मोबाइल का नंबर पता करना बहुत आसान है।

अगर आपके पास Vodafone या VI का SIM है तो आप USSD कोड *199# इस कोड का इस्तेमाल करके Mobile Number पता कर सकते हैं। यह सबसे आसान तरीका माना जाता है नीचे दिए Steps को Follow करें।

  • अपने Phone में फ़ोन या कॉल App को open करें।
  • उसमें USSD CODE *199# Dial करके कॉल करें।
  • अब थोड़े Time बाद ऊपर में नंबर आ जायेगा।
  • यही आपका मोबाइल नंबर है इसे याद जरूर करें।

3. VI App से वोडाफोन का नंबर कैसे जानें?

VI App इसका Full From वोडाफ़ोन आइडिया है जब से भारत में Jio आया है तब यह दोनो कंपनी आपस में Collaborate कर चुकी है यहीं कारण से दोनों में से किसी भी नंबर को जानने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

इस App से न सिर्फ आप अपने Mobile का नंबर पता कर सकते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल करके Recharge की Validity भी जान सकते हैं साथ ही में Recharge का भी ऑप्शन मिल जाता हैं। लेकिन इस Trick में एक Problem यह है यह सभी Device में काम नहीं करता है।

VI APP Se Vodafone Ka Number Kaise Pata Kare –

1. Play Store से VI App डाउनलोड करें।

2. डाउनलोड होने के बाद उसे open करें।

3. अब यह खुद ही आपका Number Scan करके एक OTP भेजेगा।

4. अब OTP Verify होने के बाद ऊपर राइट कॉर्नर पर क्लिक करें।

5. उसमें Vodafone का नंबर लिखा होगा।

4. Customer Care से बात करके वोडाफोन का नंबर कैसे निकालें?

आप सभी जानते होंगे सभी कंपनियां अपने Users या ग्राहकों की सुविधा के लिए Customer Care Service प्रोवाइड करती है। यह कंपनी भी अपने Users की समस्या को दूर करने के लिए यह Service Provide कराती है।

Customer Care नंबर 199 या फिर 198 पर कॉल करके अपने Mobile का नंबर पुछ सकता हैं। इसका फायदा यह है अगर आपके Mobile में Recharge नहीं ही फिर भी इस तरीको को Follow करके नंबर जान सकते हैं।

5. SMS से Vodafone का नंबर कैसे निकालें?

sms-se-vodafone-ka-number-kaise-nikale

यह भी बहुत ही सिंपल और आसान तरीका है लेकिन बहुत कम लोग ही इसके बारेंं में जानते हैं आपके पास पुराना SIM हो या फिर आपने हाल ही में नया SIM लिया हो अगर आपका SIM CARD Activate है तो उसमें SMS तो जरूर आया होगा।

उसमें जाकर आप उस SMS को ढूंढें जिसमें Mobile Number लिखा हुआ हो। अगर उसमें Recharge या Offers का मेसेज आया हो तो उसे जरूर चेक करें उसमें नंबर नंबर जरूर मिल जायेगा।

6. WhatsApp से मोबाइल नंबर कैसे निकालें?

अगर आपके पास उस नंबर से Whatsapp खुला हुआ है जिसका Number आप भूल चुके है। तो अपने व्हाट्सएप में जाकर अपने मोबाइल का नंबर पता कर सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है। नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

1. WhatsApp को open करें।

2. ऊपर 3 Dots पर क्लिक करें और Setting में जाए।

3. अब Profile पर क्लिक करें।

4. नीचे Phone Number लिखा होगा।

अन्य पोस्ट

CONCLUSION

दोस्तो आशा करता हूँ आज का यह पोस्ट Vodafone Ka Number Kaise Pata Kare आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानाकारी देना हमें काफी ज्यादा पसंद है।

इसलिए इसे अपने दोस्तो के साथ Share करके हमें Support कर सकते हैं। और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर जरूर आए। 

पिछला लेखBSNL का नंबर कैसे पता करें? [6 Best आसान तरीकें]
अगला लेखIdea का नंबर कैसे पता करें? 2023
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Found हूँ। यहाँ आप हर रोज Apps, Games, क्या है औऱ पैसे कैसे कमायें इन विषयों पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें