आज इस लेख में Whatsapp Business Kya Hai इस बारे में चर्चा करेंगे आपने व्हाट्सएप के बारे में तो काफी सुना होगा। यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑनलाइन बात करने का जरिया है आज के समय में व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या बहुत ही अधिक है।
WhatsApp Business को व्हाट्सएप ने इस लिए बनाया है ताकि जो लोग बिजनेस या वर्क करते है वह लोग इसका इस्तेमाल करके अपने यूजर्स या ग्राहकों के साथ बात कर सके और उन्हें काम से जुड़ी जानकारी या प्रोडक्ट की जानकारी बता सकें।
इसका इस्तेमाल करके आप अपने यूजर्स और ग्राहकों की संख्या बढ़ा सकते है और काफी ज्यादा Money (पैसा) कमा सकते हैं। आशा है यह लेख पढ़ने के बाद आप इस ऐप से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर पायेंगे।
अगर आपके पास भीं कोई काम करते हैं या आपका कोई बिजनेस है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस ऐप के बारे में जानना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है यह वर्क और बिजनेस करने वालों के लिए बहुत ज्यादा अच्छा ऐप है।
Whatsapp Business Kya Hai?

Whatsapp Business को व्हाट्सऐप कंपनी द्वारा बनाया गया है यह ऐप भी दिखने में WhatsApp की तरह ही है। लेकिन इसमें बहुत ज्यादा फीचर्स दिया गया है इसे small Business और Large Business दोनो तरह के बिजनेस करने वालों के लिए बनाया गया है।
जिन लोगों के पास खुद का Shop है वह लोग इस App की मदद से अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। और इतना ही नही वह अपने दुकान या शॉप का एड्रेस भी शेयर कर सकते है इस ऐप के द्वारा व्यापारी अपने ग्राहकों से आसानी से बात चीत कर सकत हैं और उन्हें अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी बता सकता है।
आप Whatsapp Business से डिजिटल मार्केटिंग भी कर सकते हैं आगे आपके पास दुकान या आप कोई बिजनेस करते है। इससे आप अपने दुकान को व्हाट्सऐप बिजनेस में शेयर करके आप किसी भी Product को बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं और अपने दुकान या बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं।
आज के समय में Whatsapp Business App बहुत ही फेमस और पॉपुलर Application है इसमें भी सामान्य Whatsapp जैसा चैटिंग, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, पेमेंट, लोकेशन और फाइल्स शेयर का ऑप्शन देखने को मिलेगा लेकिन इसमें उससे काफी एडवांस लेवल का फीचर्स दिया गया है।
अन्य लेख
- खाना ऑर्डर करने वाला ऐप्स
- हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप्स
- पीडीएफ बनाने वाला ऐप्स
- गेम बनाने वाला ऐप्स
- सबसे अच्छा गाना सुनने वाला ऐप्स
1. WhatsApp Business अकाउंट कैसे बनाये?

व्हाट्सएप बिजनेस पर aacount बनाना आसान है जिस तरह आप Whatsapp पर अकाउंट बनाते है। उसी तरह इस पर भी अकाउंट बना सकते हैं whatsapp business kya hai और व्हाट्सएप बिजनेस के बारे में बात करेंगे।
लेकिन आपको यह जानना चाहिए आप एक समय में सामान्य whatsapp पर अकाउंट रख सकते हैं या फिर Whatsapp business अकाउंट अगर आपके पास पहले से ही व्हाट्सएप अकाउंट है तो उसे व्हाट्सएप बिजनेस में बदल सकते है।
इस लेख में मैं आपको व्हाट्सएप को Whatsapp business में बदलने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ। अब काफ़ी ज्यादा इधर उधर का बात हो गया अब व्हाट्सएप बिजनेस के बारें में बात करते हैं।
Step 1: Whatsapp Business App को डाउनलोड करें
सबसे पहले Playstore को खोलें अगर आपके पास iOS device है तो App store को खोले बाद whatsapp business सर्च करें। उसके बाद Install पर क्लिक करें।
Step 2: Agree and Continue पर क्लिक करे
इसके बाद आपको Whatsapp Business App को अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में open और agaree and continue पर क्लिक करें।
Step 3: मोबाइल नंबर डालें
उसके बाद Contry number सेलेक्ट करें और मोबाइल number डाले फिर next पर क्लिक करें।
Step 4: ओटीपी को डाले
अब आपके फोन पर एक OTP आयेगा उस नंबर की उसमें डाले। उसके लिए सबसे पहले mussages app को open करें उसमें ओटीपी का मैसेज दिख जायेगा। इसके बाद आपका अकाउंट बना जायेगा ।
Step 5: नाम लिखे
अब आपको DP और Name का ऑप्शन दिखेगा आप Name में अपने Work या Busimess का नाम डालें और DP में किसी भी फोटो को लगा सकते है को आपको पसंद हो।
2. Whatsapp Business कैसे चलायें ?

Whatsapp Business को चलाना आसान है क्योंकि व्हाट्सऐप कंपनी ने इसे सामान्य व्हाट्सऐप जैसा ही बनाया है इसमें भी आपको चैटिंग, कॉलिंग, इत्यादि भेजने का ऑप्शन है इसमें आप अपने बिजनेस की जानकारी बता पाएंगे और अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
Whatsapp business app को चलाने के लिए सबसे पहले आपकों Whatsapp Business ऐप को Download करके अपना एक अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप इसके सभी फीचर्स को इस्तेमाल करके उसका लाभ उठा सकते हैं तो चलिए अब जानते है व्हाट्सऐप बिजनेस के फीचर्स को कैसे इस्तेमाल करे।
Profile
Whatsapp Business kya hai – व्हाट्सएप बिजनेस में अपना खुद का Profile Create करने के लिए आपको व्हाट्सएप बिजनेस ऐप को ओपन करके सेटिंग में जाना है उसके बाद आपके सामने प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
उसके बाद आप एक प्रोफाइल को लगा सकते हैं ध्यान रहे आपको एक अच्छा प्रोफाइल बनाना होगा तभी आपके उपयोगकर्ता उससे आकर्षित होंगे।
व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट बनाने के बाद आप अपने प्रोफाइल में बहुत सारी जानकारी बता सकते हैं जिसमे Business name, Category, Location, Time, Address और Social media यह सभी जुड़ा हुआ है।
आप अपने Profile में जैसी जानकारी देंगे आपके उपयोगकर्ता को वही जानकारी दिखाई देगी इसलिए आपको अपने प्रोफाइल को बहुत ही आकर्षित बनाना होगा।
Name
आपको Whatsapp Business में अपने बिजनेस से रिलेटेड जानकारी और Business या Shop का नाम देना चाहिए तभी आपके ग्राहक इसे पसंद करेंगे Business Name आप प्रोफाइल में जाकर देख सकते हैं।
Category
Whatsapp Business में आपको अपने Shop या Business की Category भी सलेक्ट कर सकते हैं इसके लिए भी आपको सेटिंग में जाकर Profile पर क्लिक करके अपने बिजनेसन या शॉप की कैटेगरी का चयन कर सकते हैं।
Time
इसमें आप अपने शॉप का टाइम सलेक्ट करके अपने ग्राहकों को बता सकते है आप कब से कब तक अपने शॉप या बिजनेस को ओपन रखते है अगर आपका शॉप है तो आप उसमे हफ्ते दिनों का भी चयन करके टाइम टेबल दे सकते है।
Location
Whatsapp Business में आप अपने आप अपने बिजनेस ऑफिस या अपने शॉप का लोकेशन भी दे सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले Google Map में Location add करना होगा उसके बाद आप उसका लिंक Whatsapp Business में दे सकते हैं।
Link
इसमें आप अपने बिजनेस से रिलेटेड Link भी दे सकते है जिसमे Website, YouTube, Facebook, Instagram, Twitter, Business Email आदि सभी सामिल है यह सभी भी आप Whatsapp Business के सेटिंग में जाकर दे सकते हैं।
Messages
आपको तो पता ही होगा सामान्य Whatsapp में हमें मैसेज यानी चैटिंग करने का ऑप्शन देखने को मिलता है। लेकिन Whatsapp Business में आपको Automatic Reply का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसका सबसे खास बात यह है की अगर आप ऑफलाइन हो फिर भी उसके पास मैसेज चला जायेगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको रिसीव में एक मैसेज लिखना है और उसके बाद रिप्लाई में उसका जवाब लिखकर सलेक्ट कर लेना होगा उसके बाद जब भी कोई वही मैसेज भेजेगा तो उसका रिप्लाई उसके पास खुद चला जायेगा।
3. Whatsapp Business चलाने के फायदें (whatsapp business kya hai)

Whatsapp Business चलाने के बहुत सारे फायदे है अगर आपके पास कोई Business या आपका कोई Shop है तो आप व्हाट्सऐप बिजनेस के द्वारा अपने ग्राहकों से हर समय जुड़े रह सकते है जिससे आपके बिजनेस को बड़ा करने में मदद मिलेगा और इसमें आप Online Business भी कर पायेंगे।
इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बस आपको एक नंबर से इसमें अकाउंट बनाना पड़ेगा अगर आपके पास अपना खुद का ऑफिस है तो आप इसे लैंडलाइन फोन से भी जोड़ सकते हैं इसमें आपको वेबसाइट, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म को जोड़ने की सुविधा मिलती हैं।
- व्हाट्सऐप बिजनेस से आप आसानी से अपने गराहक/यूजर्स से बात कर सकते है
- अपने बिजनेस/वर्क से जुड़ी व्हाट्सएप बिजनेस में बता सकते हैं
- अपने प्रोडक्ट की जानकी बता सकते हैं
- अपने काम/बिजनेस का टाइम टेबल बता सकते हैं
- अपने दुकान का प्लेस जोड़ सकते हैं
- ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं
- अपने क्लाइंट या ग्राहकों से बात कर सकते हैं
Frequently Asked Questions
1. Whatsapp Business क्या है ?
Whatsapp Business एक ऐप है जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने ग्राहकों से बात करके उन्हें अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी दे सकते हैं।
2. Whatsapp Business किस कंपनी द्वारा बनाया गया है ?
Whatsapp Business एक अमेरिकी कंपनी Whatsapp द्वारा बनाया गया है।
अन्य लेख पढ़ें
- वीडियो को स्लो मोशन में बनाने वाला ऐप्स
- आवाज़ बदलने वाला ऐप्स
- वीडियो कॉल पर बात करने वाला ऐप्स
- कॉल की जानकारी निकलने वाला ऐप्स
- फोटो साफ करने वाला ऐप्स
Conclution
आशा है आज का लेख Whatsapp Business Kya Hai यह आपको पसंद आया होगा। इसे दोस्तो और रिलेटिव्स के साथ से भी शेयर करें और नीचे comment में लिख कर इस ऐप के बारे में अपनी राय दे सकते हैं।
इस ब्लॉग पर और भी रोचक लेख लिखा हुआ है आप होम पेज पर जाकर पढ़ सकते है। आप हमारे ब्लॉग का एक हिस्सा है इसलिए आशा है आप लोग फिर से इसी प्रकार का लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग freemehindi पर जरूर आयेंगे।