दोस्तो आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर आज मै आपको Whatsapp Kaise Download Kare इस विषय में जानकारी देने वाला हूँ । WhatsApp बहुत ही पॉपुलर Social Media App हैं आज के समय के इसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है।
आज के इस Internet और Technology के जमाने में हमारी जिंदगी काफी बदल चुका है क्योंकि पहले के समय में जहां संदेश भेजने के लिए डाक घर का इस्तेमाल होता था लेकिन आज के समय में ऑनलाइन किसी को भी आसानी से संदेश भेज सकते हैं।
आज के समय में पूरी दुनिया में Social Media का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सऐप और ट्विटर है। इस लेख में आपको व्हाट्सऐप से जुड़ी काफी जरूर जानकारी बताने वाला हूँ इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें।
Whatsapp kaise download kare ? (व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे)

Whatsapp को डाउनलोड करना काफी आसान है आपको Play Store में जाना है और WhatsApp Messenger सर्च करना है उसके बाद व्हाट्सऐप एप्लीकेशन आ जायेगा। उसपर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Whatsapp को डाउनलोड कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास Android, IOS, Windows और PC में व्हाट्सऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया अलग अलग है। हम आपको सभी के बारे में बतायेंगे जिससे आप अपने किसी भी Device में व्हाट्सऐप मैसेंजर ऐप को डाउनलोड कर पायेंगे।
आज के इस पोस्ट में आज आप Whatsapp Kaise Download Kare इस विषय में काफी जरूरी जानकारी बताने वाला हूँ। आप व्हाट्सऐप के फीचर्स के बारे में भी जानेंगे और इसे चलाने का फायदा क्या है सभी के बारे में बात करेंगे इसलिए इस पोस्ट के अंत तक बने रहें।
अन्य लेख
- इमेल आईडी कैसे बनाए?
- पीडीएफ बनाने वाला ऐप्स
- गेम बनाने वाला ऐप्स
- सबसे अच्छा गाना सुनने वाला ऐप्स
- वीडियो को स्लो मोशन में बनाने वाला ऐप्स
1. Android में WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप Android मोबाइल का उपयोग करते है तो आपके पास Play Store होगा Play store से आप किसी भी Application को डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपके पास एक ईमेल आईडी होना चाहिए और वह प्लेस्टोर में लोगों होना चाहिए।
Android Device में व्हाट्सएप डाउनलोड करना काफी आसान है। लेकिन आपके पास जरूरी जानकारी होना चाहिए इस लेख में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप व्हाट्सऐप को डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हूँ।
Step 1: Play Store को Open करें
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Playstore को ओपन करें।
Step 2: Whatsapp सर्च करे
इसके बाद आपको प्लेस्टोरव के सर्च बार पर क्लिक करके Whatsapp लिखकर सर्च करना होगा।
Step 3: Install पर क्लिक करे
अब आपको व्हाट्सऐप पर क्लिक करके Install पर क्लिक करना है उसके बाद व्हाट्सएप डाउनलोड होने लगेगा और कुछ ही समय में डाउनलोड हो जायेगा।
2. iPhone में WhatsApp डाऊनलोड कैसे करें ?

आपके पास IOS या iPhone डिवाइस है यानी आप Apple का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। आपको App Store का परिचय देने की कोई जरूरत नही है आपको तो पता ही है ऐप स्टोर से किसी भी ऐप को बहुत ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं।
यह भी Play Store की तरह ही है लेकिन इसे Apple company द्वारा बनाया गया है। इसमें भी प्लेज जैसा ही सर्च का ऑप्शन दिया गया है। आप बहुत ही आसनी से किसी भी आईओएस डिवाइस में व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं।
- App Store को Open करें
- Whatsapp Messenger सर्च करें
- उसपर क्लिक करें
- Download पर क्लिक करें
- अब थोड़े समय बाद Whatsapp डाउनलोड हो जायेगा
3. PC में WhatsApp डाऊनलोड कैसे करें?

अगर आपके पास Computer या Laptop हैं तो आप इसमें भी Whatsapp को चला पायेंगे इसमें व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए किसी भी software या Browser की जरूरत पड़ेगी फिर आप अपने डिवाइस में व्हाट्सऐप डाउनलोड कर पायेंगे।
Microsoft Store से WhatsApp डाउनलोड करें:
इसमें सबसे पहले बात करते हैं जिनके पास windows और mac operating के यूजर्स वेबसाइट के माध्यम से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं दूसरे नंबर पर आता है microsoft store अगर आपके पास Windows 10 या 11 का सॉफ्टवेयर डाउनलोड है।
तो उसमें Microsoft store Available होगा इसपर जाकर आप बहुत ही आसनी से whatsapp को डाउनलोड कर सकतें हैं। केवल आपको उसमें जाकर Whatsapp Messenger सर्च करना है और डाउनलोड करना है लेकिन फिर भी मैं आपको विस्तार से बताता हूँ।
- Microsoft store को open करे
- Whatsapp Messenger लिखकर सर्च करें
- Download पर क्लिक करें
- अब कुछ ही समय में Whatsapp डाउनलोड हो जायेगा।
Browser से WhatsApp डाउनलोड करें:
लेकिन आगे आपके पास Microsoft store Available नही है।तो आप किसी भी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद फाइल को open करके वहां से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
- Browser को open करे
- Whatsapp लिखकर सर्च करे
- इसके वेबसाइट पर जाए
- डाउनलोड पर क्लिक करें
- अब कुछ ही समय से whatsapp डाउनलोड हो जायेगा
Note: Download For window 10 and higher 32 bit या 64 bit दिखेगा आपको आपको उसपर क्लिक करें।
Whatsapp Messenger क्या है?

WhatsApp Messenger एक बहुत ही मशहूर संदेश द्वारा एक दूसरे के साथ जुड़ने का सुविधा देता है। इसके द्वारा आप अपने दोस्तो और प्रियजनों के साथ जुड़ सकते हैं। आज के समय में करोड़ों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं।
यह मुफ्त Message भेजने वाला ऐप है आप इसके माध्यम से मैसेज भेज सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप के माध्यम से Photo, Video, PDF और किसी भी Document को भेज सकते हैं।
आज के समय में Whatsapp की सर्विस निशुल्क है और यह सर्विस Android और iOS दोनो यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आप इसे बहुत ही आसनी से Download कर सकते हैं।
Whatsapp कैसे चलायें?

सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप को डाउनलोड करके किसी भी नंबर से एक अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद उसमे OTP से लॉगिन करना है। फिर आपका Whatsapp Account बन जायेगा उसके बाद आप WhatsApp का उपयोग कर सकते हैं।
इससे आप अपने दोस्तो फैमिली, रिलेटिव्स से बात कर सकते हैं और Whatsapp से Photo, वीडियो और अन्य Files और Location को शेयर कर सकते हैं और इसमें आप सामान्य कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते है।
- मल्टी डिवाइस सपोर्ट
- ग्रुप कॉल्स
- पलय बैक स्पीड
- वौइस् मैसेज
- पैमेंट
- शेयर चैट अन्य डिवाइस
- क्रिएट व्हाट्सऐप ग्रुप
- फिंगरप्रिंट पासवर्ड
Whatsapp चलाने का फायदा क्या हैं?

जब आप व्हाट्सऐप पर अपना खुद का अकाउंट बना लेंगे तो आपके मन में यह बात जरूर आएगी व्हाट्सऐप को चलाने का फायदा क्या है? वैसे तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की व्हाट्सऐप के द्वारा आप अपने मित्रो प्रियजनों से निशुल्क बार कर सकते हैं।
- व्हाट्सऐप के द्वारा आप अपने मित्रो, प्रियजनों या किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते हैं।
- यह एक बिल्कुल निशुल्ट सेवा है।
- इसमें द्वारा आप किसी भी फाइल को भेज सकते पायेंगे।
- इसमें वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर पायेंगे।
- इसमें आप अपन खुदका ग्रुप बना पायेंगे जिसमे आप अपने कॉन्टैक्ट्स के किसी भी नंबर को जोड़ पायेंगे।
- इसमें अपना लोकेशन भी शेयर कर पायेंगे।
Alternative Whatsapp क्या है?

यह भी बिल्कुल व्हाट्सऐप जैसा ही है लेकिन इसमें आपको ऑफिशियल व्हाट्सऐप के मुकाबले में इसमें ज्यादा फिचर्स देखने को मिलेंगे जैसे लास्ट सीन को एक समय पर रोक पाना और बड़ा स्टेटस लगा पाना इत्यादि।
अगर आपको व्हाट्सऐप में कुछ नए फीचर्स का फायदा उठाना चाहते है तो आप थर्ड पार्टी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इसमें आपके कुछ डाटा चोरी होने का खाता है आपका चैट और कॉन्टेक्ट नंबर इसलिए इसे ध्यान से चलाये।
- GB Whatsapp
- Yo Whatsapp
- FM Whatsapp
- Whatsapp Plus
FAQs
1. व्हाट्सऐप का जनक कौन है?
व्हाट्सऐप के जनक यानी फाउंडर Jan Koum और Brian Acton हैं जिन्होंने बाद में व्हाट्सऐप को फेसबुक कंपनी को बेच दिया।
2. व्हाट्सएप भारत में कब आया?
व्हाट्सएप भारत में जनवरी 2009 में शुरू किया गया था।
3. व्हाट्सएप किस देश को कंपनी है?
व्हाट्सएप एक अमेरिकी कंपनी है जिसे 2009 में Jan Koum और Brian Acton ने बनाया था।
4. WhatsApp कितने देशों में चलता है?
व्हाट्सऐप 180 देशों में इस्तेमाल किया जाता है और इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 2billion से भी अधिक हैं।
अन्य लेख पढ़ें
- आवाज़ बदलने वाला ऐप्स
- वीडियो कॉल पर बात करने वाला ऐप्स
- कॉल की जानकारी निकलने वाला ऐप्स
- फोटो साफ करने वाला ऐप्स
- फ्री में मूवी देखने वाला ऐप्स
निष्कर्ष
आशा है आज का पोस्ट Whatsapp Kaise Download Kare यह आपको पसंद आया होगा। आप अपने विचार Comment के माध्यम से हमारे साथ शेयर जरूर करें। इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करें
इस ब्लॉग पर और भी रोचक लेख लिखा हुआ है आप होम पेज पर जाकर पढ़ सकते है। आप हमारे ब्लॉग का एक हिस्सा है इसलिए आशा है आपलॉग फिर से इसी प्रकार का लिख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग freemehindi पर जरूर आयेंगे।