TOP 3+ आधार कार्ड चेक करने वाला Apps Download करें।

0

क्या आपके आधार कार्ड में कुछ गलती है और आप उसे सुधारना हैं? इस आर्टिकल में Aadhar Card Check Karne Wala Apps के बारे में पता चलेगा जिससे आप अपने आधार कार्ड की जांच कर सकते हैं।

साथ ही उसमे सुधार भी कर सकते हैं आज के समय में आधार कार्ड हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका हैं। हमें Bank Account खुलवाना हो, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो, एडमिशन करना होगा सभी जगह आधार की जरूरत पड़ती है।

इसलिए हम सभी के आधार कार्ड में नाम, DOB, Address में कुछ भी गलती नहीं होनी चलिए वरना बाद में उसे सुधरवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इन ऐप्स की सहायता से आधार कार्ड की जांच करे और अगर उसमें किसी त्रुटि हो तो उसे जल्द ही सुधार करलें। तो समय की अहमियत को देखते हुए अब मुद्दे की बात करते हैं।

Aadhar Card Check Karne Wala Apps (आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप्स)

aadhar card check karne wala apps

दोस्तो आप आधार कार्ड की अहमियत को तो समझ ही गए होंगे तो चलिए अब Aadhar Card Check Karne Wala Apps के बारे में भी जानकारी हासिल करते हैं और जानते है आधार कार्ड कैसे चेक करें?

और अगर आधार कार्ड में किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है तो उसे सुधार कैसे करें? और साथ में मैं आपको आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने का तरीका भीं बताने वाला हूँ।

अन्य पोस्ट

1. mAadhar

maadhar-aadhar-card-ckeck-app

यह एक Government App है यानी इस ऐप को ऑफिशियल Unique Identification Authority of India द्वारा बनाया गया है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।

तो आप सिर्फ मोबाइल से ही आधार कार्ड की सारी Information निकाल सकते है और उसमें अगर उसमें किसी तरह की त्रुटि मिलती है तो आप Online भी उनमें बदलाव कर सकते हैं।

अगर आपका आधार कार्ड खो चुका है तो आप इसमें जाकर नया आधार के लिए Apply कर सकते हैं जो कुछ समय बाद Post Office द्वारा आपके Aadhar Address पर पहुँचा दिया जायेगा।

इसमें आप ऑनलाइन Name, Date of Birth, Gender Update कर सकते हैं आधार में एक समय में सिर्फ आप एक ही चीज को Update कर सकते हैं जिसमें लगभग 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है।

और आपका आधार कार्ड Update हुआ या नहीं उसकी जानकारी भी इसी ऐप के माध्यम से देख सकते है और Update होने के पश्चात इसी ऐप को PDF  Format में डाउनलोड कर सकते हैं।

PDF को Open करने के लिए एक Password पूछा जायेगा जो कुछ इस प्रकार है आपके नाम के शुरू का 4 Capital Letter और Date Of Birth जिसे आपको number में लिखना है।

mAadhar Features 

  • Multiple Languages 
  • Download Aadhar
  • QR Code Scanner
  • Check Aadhar Status
  • Official e-KYC
  • Near Aadhar Centre Location
NamemAadhar
Size 34 MB
Rating 3.7 Star
Downloads50 Million+

mAadhar App में Login कैसे करें?

STEP 1- mAadhar App को Download करें और I Consent पर क्लीक करें।

maadhar-app-ko-download-kare

STEP 2- Mobile Number को डाले जो आपके Aadhar C Add है और OTP से Verify करें।

maadhar-mobile-number-add-kare

STEP 3- अब Register mAdhaar पर क्लिक करके Aadhar Number Add करें।

aadhar-number-add-kare

Aadhar Card को Update कैसे करें?

  • सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल पोर्टल https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें।
  • ऑफिशियल वेबसाईट पर Update Your Aadhar का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद Demographics Data Online पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर डाले और आपके Number पर OTP द्वारा Verify करें।
  • Demographics Data अपडेट पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन को सबमिट करें। आपके द्वारा दिए गए डाटा के अनुसार Update हो जायेगा।
  • अगर फिर भी अगर आपका आधार अपडेट नहीं होता है तो नजदीकी Aadhar Centre पर जाकर Aadhar Card अपडेट करा सकते हैं।

नया Aadhar Card कैसे निकालें?

  • सबसे पहले mAadhar ऐप को Download करें।
  • फिर Login करें (इसका तरीका ऊपर बताया गया है)
  • Download Aadhar पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Regular Aadhar का चयन करें।
  • Aadhar Number और OTP द्वारा Verify करें।
  • अब Open पर क्लिक करें और Password डाले।
  • Name के शुरू का 4 Capital Letters और Date Of Birth एक साथ लिखे, JEFF1990 इस प्रकार पासवर्ड डालें।

2. Aadhar QR Scanner

maadhar-aadhar-card-ckeck-app

दोस्तो आपने सभी Aadhar Card में QR Scanner तो जरूर देखा होगा क्या आपने कभी सोचा है वह Scanner किस का है? शायद आपने इस बात पर ध्यान नहीं दिया होगा लेकिन सभी आधार कार्ड का QR Code अलग अलग होता है।

यदि आप उस QR Code को इस ऐप से स्कैन करेंगे तो आपको पता चलेगा उसमें Name, DOB, Address और Mobile Number की जानकारी मिल जाएगी। बिल्कुल 100% Useful App हैं।

इसके अलावा इस ऐप में और भी Features दिया गया है उन सभी फीचर्स को आप बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को Officially UIAUI द्वारा बनाया गया हैं।

दोस्तो यह बिल्कुल Secure App है इसलिए आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको Mobile Number या फिर Email ID से Verify करना होगा उम्मीद है आप समझ गए होंगे।

Aadhar QR Scanner Features

  • Aadhar QR Scanner 
  • Mobile Number Verification
  • Email Verification
  • Aadhar Card Details
  • Easy to Use 
NamrAadhar QR Scanner 
Size 6.0 MB
Rating 3.5 Star
Downloads1 Million+

3.  UMANG

umang-aadhar-card-ckeck-karne-wala-apps

UMANG बहुत ही मशहूर ऐप है दोस्तो शायद आपने इस ऐप का नाम पहले सुन रखा होगा। क्योंकि इसे Indian Government द्वारा बनाया गया है अबतक इसे 50 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

इसमें अनगिनत सुविधायें उपलब्ध है शायद आपको जान कर आश्चर्य होगा कि इसमें 2000 से भी अधिक Services Provide कराई जा रही है। इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पहले इसमें Account बनाना होता है।

फिर आप Aadhar Card की Service पर जाकर खुद का आधार कार्ड देख और उसे Download भी कर सकते है। इसके अलावा इसमें Bijli Bill, Vehicle Info और Ration Card जैसी मशहूर सुविधाओ का लाभ उठा सकते है।

दोस्तो आप इस ऐप् को जरूर इस्तेमाल करें इसमें बहुत ही बढ़िया Features दिया है जो हमारे रोज मर्रा की जिंदगी में काम आता है इसका लिंक नीचे मिल जाएगा Download बटन पर क्लिक करें।

UMANG Features

  • Aadhar Card Service 
  • Available All Government Services
  • Easily Register
  • Download Education Certificates
Name UMANG
Size 21 MB
Rating 3.9 Star
Downloads 50 Million+

 4. Aadhar Card Info

aadhar-card-online-info

दोस्तो वैसे तो यह एप्लीकेशन ज्यादा पॉपुलर नहीं है लेकिन इस ऐप में बहुत ही कमाल के Features दिए गए हैं जो सच में लाजवाब है। सबसे पहला फीचर इससे Aadhar Card Check किया जा सकता है।

और अगर आधार कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके डायरेक्ट आधार कार्ड को अपडेट करा सकते है और अगर किसी Reason से आपका आधार कार्ड गुम जाता है।

तो इस App के माध्यम से Original Aadhar Card को डाउनलोड भी किया जा सकता है और कई जबरदस्त फीचर्स इसमें देखने के लिए मिल जायेगा। अकसर आपने देखा होगा बहुत सारे ऐप्स Fake होते हैं।

लेकिन इस ऐप की बात बिलकुल ही अलग है इसे Direct Government Website से जोड़ा गया है इसलिए इसे इस्तेमाल करने में आपको कोई भी दिक्कत नही होगी इसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar Card Info Features

  • Link Mobile With Aadhar Card 
  • Aadhar Guide
  • Check Update Information
  • See Your Aadhar Card 
NameAadhar Card Info
Size11 MB
Rating 4.3 Star
Downloads 500 K+

FAQs

Q1. आधार कार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट कौन सा है?

आधार कार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ हैं।

Q2. सबसे अच्छा आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

mAadhaar से आसानी से आधार कार्ड चेक और डाउनलोड किया जा सकता है।

Q3. आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?

आधार कार्ड ऑनलाइन तथा नजदीकी किसी आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।

Q4. क्या ऑनलाइन आधार अपडेट करना संभव है?

जी हाँ, आप बहुत ही आसानी से आधार कार्ड के Official वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

CONCLUSION

आशा करता हूँ आज का यह जानकारी आपके लिये उपयोगी साबित हुआ है Aadhar Card Check Karne Wala Apps इस पोस्ट से जुड़ी कुछ भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट या Mail कर सकते हैं।

Previous article11+ BEST हाथ की रेखा देखने वाला Apps Download करे।
Next articleTOP 15 लॉक लगाने वाला Apps Download करें।
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here