15 BEST PDF बनाने वाला Apps Download करें।

0

क्या आप भी PDF File बनाने के बारे में जानना चाहते है लेकिन आपको नही पता PDF File कैसे बनाते है तो आप बिल्कुल सही पर आए है क्योंकि आज मैं आपको Pdf Banane Wala App Download करने का तरीका बताने वाला हूँ।

इन ऐप्स का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसनी से पीडीएफ बना सकते हैं आपके पास किसी भी तरह का File हो Documents सभी को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। पीडीएफ बनाना आसान तरीका हैं सिर्फ आपको इस लेख को आखिरी तक पढ़ना है।

आपको पीडीएफ फ़ाइल के बारे में तो पता ही होगा पीडीएफ फ़ाइल यानी PDF का फुल फॉर्म Potable Document Format है यह एक फ़ाइल होता है जिसमे बहुत सारे पेजेस होते हैं और उन सभी पेजेस को मिलाकर एक पीडीएफ फ़ाइल बनता है।

अगर आप अपने डॉक्यूमेंट, टेक्स्ट रिपोर्ट, वर्ड फ़ाइल इत्यादि को पीडीएफ में कन्वर्ट करते है तो आप इसे बहुत ही आसानी से कर पायेंगे और आप चाहे तो उस फ़ाइल को शेयर भी कर सकते हैं।

किसी भी बड़े फ़ाइल को जैसे डॉक्यूमेंट, रिपोर्ट्स, टेक्स्ट्स या अन्य फ़ाइल को आप पीडीएफ में कन्वर्ट करके बहुत ही आसनी से भेज सकते है पीडीएफ फ़ाइल बड़े फाइल्स को छोटा साइज में बना देता है इसलिए बैंक और इंटरनेट पर ज्यादातर इसी फ़ाइल का इस्तेमाल किया जाता है।

Pdf Banane Wala App Download (पीडीएफ बनाने वाला ऐप्प डाउनलोड)

Pdf Banane Wala Apps

आप आसानी से इन ऐप्स को डाउनलोड करके पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं वैसे तो ऐप internet पर बहुत सारा ऐप्स है जिनसे आप पीडीएफ फाइल बना सकते हैं लेकिन मैं आपको पॉपुलर और सबसे लोकप्रिय ऐप्स के बारे में बताऊंगा।

इस पोस्ट में मैं आपको जिन पीडीएफ कनवर्टर ऐप्पस के बारे में बताने वाला हूँ वह सभी लोकप्रिय ऐप्प है और ऐप्स में शुमार किया जाता हैं जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगा।

1. Kaagaz

Kaagaz एक बहुत ही अच्छा ऐप्प है यह एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से स्कैन करके डाक्यूमेंट्स को पीडीएफ फ़ाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को 10 million यानी 1 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

इस ऐप्प की रेटिंग बहुत ही ज्यादा है इस ऐप्प में आपको बहुत सारा फीचर्स देखने को मिल जायेगा Kagaz ऐप्प से आप किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से पीडीएफ में कन्वर्ट कर पायेंगे।

इस ऐप्प को चलाने के लीये आपको लॉगिन नही करना पड़ेगा इसे आप डायरेक्ट इस्तेमाल कर पायेंगे इस ऐप्प के द्वारा आप फ़ोल्डर्स को बना सकते है और उसे अपने डिवाइस में सेव भी कर सकते है।

उस पीडीएफ फ़ाइल को शेयर भी कर सकते हैं इसके द्वारा आप किसी भी पीडीएफ फ़ाइल के Texts, Colour और Images को भी चेंज कर पायेंगे इस ऐप्प में आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिल जायेगा।

Kaagaz ऐप की विशेषताएँ

  • Without Sign/Login
  • Ads Free
  • Free Application
  • Watermark Customize Option
  • Languages
  • Lock feature
  • Pdf reader
  • Multiple Files
  • High Quality
  • Fast scanning
  • Backup
NameKaagaz
Size27 MB
Rating4.5 Star
Downloads10 Million+

How to make pdf from kaagaz pdf scanner?

1: सबसे पहले Kaagaz App को open करें।

2: SCAN PDF पर Tap करें और Permission को Allow करे 

3: अब Docst का फोटो क्लिक करें या फिर Gallery से Docs को Select करें।

pdf Scanner Apps

4: अब Process पर क्लिक करें।

pdf-maker-app

5: Next पर करके Done पर टैप करें।

6: Download के Arrow पर Tap करें इसके बाद यह पीडीएफ आपके मोबाइल में Save हो जायेगा।

pdf-wala-apps

2. Adobe Acrobat Reader

adobe-acrobat-reader-pdf-banane-wala-apps

Adobe एक बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है जिसके द्वारा  Adobe Acrobat Reader ऐप्प बनाया गया है यह बहुत ही लोकप्रिय ऐप्प है जिसे पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है।

आज के समय मे इसे 500 मिलियन यानी 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इसे इस्तेमाल किया है और इस एप्प की रेटिंग भी बहुत ज्यादा है इस ऐप्प में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे और आप उन फीचर्स को बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इइस एप्प को को आप अपने डिवाइस में ब्राउज़र, प्लेस्टोर या ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसे चलाने के लिए सबसे पहले आपको इसमे लॉगिन करना पड़ेगा उसके बाद आप इस को इस्तेमाल कर पायेंगे।

ईस ऐप्प में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसपर आप क्लिक करके इस्तेमाल कर सकते है इस ऐप्प में बहुत सारे फीचर्स है जिसकी सहायता से आप किसी भी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फ़ाइल में कन्वर्ट कर पायेंगे।

Adobe Acrobat Reader ऐप की विशेषताएँ (pdf Banane Wala Apps)

  • Backup Storage
  • Edit File
  • Add Comment (Add notes, highlights, and other annotations.)
  • Compress PDF Size
  • Recognise Text
  • Combine Files
  • Split PDF
  • Share Option
NameAdobe Acrobat Reader
Size49 MB
Rating4.4 Star
Downloads500 Million+

Read: खाना ऑर्डर करने वाला ऐप्स 

Read: हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप्स 

3. Adobe Scan (PDF Banane Wala App Download)

adobe-scan-pdf-banane-wala-app-download

Adobe Scan ऐप भी Adobe कंपनी द्वारा बनाया गया है इस ऐप को पुरे विश्व में इस्तेमाल किया जाता है और यह ऐप भी बहुत ही लोकप्रिय है इस ऐप के द्वारा आप हर तरह की फाइल्स को स्कैन कर पायेंगे।

उसे पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है इसमें पीडीएफ फाइल को आप आसनी से हाई क्वालिटी में बना सकते हैं इसमें आप किसी भी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करके स्टोर भी कर सकते हैं।

इस ऐप के द्वारा आप किसी भी फ़ाइल को डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें लॉगिन करना होगा उसके बाद आप इस ऐप के बहुत सारे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते है इसमें अपने डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर के PDF और JPGE में भी बना सकते हैं।

इसमें Texts को सर्च करने का भी ऑप्शन मिलेगा और आप आसनी इसे इसका size भी चेंज कर सकते हैं इसके अलावा इस ऐप में और भी बहुत सारी फीचर्स उपलब्ध है।

Adobe Scan ऐप की विशेषताएँ

  • Image to PDF converter
  • PDF to image converter
  • High quality PDF
  • Recyle option
  • save
  • Secure PDF File
  • Increase any PDF File quality
  • PDF scanner
NameAdobe Scan
Size32 MB
Rating4.6 Star
Downloads100 Million+

4. Image to PDF

यह ऐप यानी Image to PDF Converter ऐप्प के द्वारा आप बहुत आसनी से किसी भी फोटोज़ या इमेजेस को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट किया जा सकता है कई सारे फोटोज़ को एक साथ सेलेक्ट करके उसे आसानी से पीडीएफ में बदला जा सकता है।

इस ऐप को आप ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट के भी चला सकते हैं इस ऐप के द्वारा किसी भी डॉक्यूमेंट या बुक्स की फोटोज़ को पीडीएफ में बदला आसान है बस आप को Image to PDF Converter ऐप्प को डाउनलोड यानी (Pdf Banane Wala App Download) को डाउनलोड करने की जरूरत है।

यह ऐप काफी अच्छा ऐप है इस ऐप की रेटिंग बहुत ज्यादा है इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे इसमें आप किसी भी पीडीएफ फाइल के साइज को चेंज कर सकते है इस ऐप में पीडीएफ फाइल को अपलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

सबसे पहले आपको इस ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा उसके बाद इस ऐप में लॉगिन कर आसानी से पीडीएफ फाइल को अपलोड कर सकते हैं इस ऐप का लिंक नीचे दिया गया है अभी ही डाउनलोड करे।

Image to PDF ऐप की विशेषताएँ

  • Offline available
  • Image to PDF File changer
  • New Design in PDF
  • Upload PDF File
  • Multiple images convert to PDF File at a Time
  • PDF Reader
NameImage to PDF
Size4.6 MB
Rating4.5 Star
Downloads5 Million+

5. Tap Scanner

tap-scanner

Tap Scanner यह ऐप एक बहुत ही अच्छा ऐप है इस ऐप को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इस ऐप की रेटिंग की बात करे तो वो भी बहुत अधिक है इसका सबसे बड़ा कारण है इस ऐप के फीचर्स इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने मिलेंगे।

इस ऐप में स्कैन करके डॉक्यूमेंट्स बनाने की सुविधा तो है ही साथ में इसमें आप पीडीएफ फाइल को वर्ड्स (Words) में भी कन्वर्ट कर सकते हैं इसके अलावा पीडीएफ को merge (जोड़ना) करना Compress करना और इंपोर्ट करना सभी फीचर्स उपलब्ध है।

इस ऐप में डॉक्यूमेंट को कैमरा से डायरेक्ट स्कैन कर सकते है और उस डॉक्यूमेंट को क्रॉप भी कर सकते हैं इस ऐप में पीडीएफ बनने के बाद किसी तरह का वाटर मार्क देखने को नही मिलेगा इस ऐप में आपको हाई क्वालिटी का पीडीएफ देखने को मिल जायेगा।

Tap Scanner ऐप की विशेषताएँ

  • Easy to use
  • Scanner
  • Camera scanning
  • Offline available
  • High Quality PDF
  • PDF to Word
  • Merge PDF
  • Compress PDF
  • Image to PDF
  • Import PDF
  • Split PDF
  • QR Scan
NameTapScanner
Size30 MB
Rating4.4 Star
Downloads50 Million+

6. Document Scanner

यह ऐप भी एक दमदार ऐप है इस ऐप के द्वारा भी बहुत ही आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल्स को पीडीएफ फाइल में बदला जा सकता है इस ऐप को आप किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें हाई क्वालिटी में पीडीएफ फाइल देखने को मिलेगा।

इसमें आप किसी भी डॉक्यूम या पीडीएफ फाइल में कुछ भी चेंजेस कर सकते हैं इस ऐप को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है और उन लोगों ने इस ऐप को काफी अच्छा रेटिंग दे रखा है।

इसमें आपको अलग अलग तरह की पीडीएफ फाइल देखने को मिल जायेगा इस ऐप को चलाना भी बहुत ही आसान है इसमें आप किसी भी फोटो को आसानी से पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं इस को आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें आपको QR Code स्कैनर भी देखने को मिल जायेगा इसके अलावा इसमें और भी बहुत सारा फीचर्स अवेलेबल है इस का लिंक नीचे है उसपर क्लिक करें और डाउनलोड करे।

Document scanner ऐप की विशेषताएँ

  • Camera Scanning
  • Easy to use
  • Free use
  • QR Code
  • PDF Editing
  • High Quality
  • Add custome watermark
  • Image to Text
  • Compress PDF
NameDocument Scanner
SIze34 MB
Rating4.5 Star
Downloads10 Million+

7. Fast Scanner

Fast scanner ऐप भी किसी भी फोटो या डॉक्यूमेंट्स को बहुत आसानी से पीडीएफ में कन्वर्ट किया जा सकता है इस ऐप को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है।

इस ऐप की रेटिंग भी काफी ज्यादा है इसमें आप आसनी से कैमरा के द्वारा डायरेक्ट किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके पीडीएफ में बदल सकते है इसमें गैलरी से भी किसी भी फाइल को सेल्स कर उसे डॉक्यूमेंट में बदल सकते हैं।

अगर इस ऐप के फीचर्स की बात करे तो इसमें बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे इसमें आप डॉक्यूमेंट को क्लिक करके उसे अपने मन मुताबिक ईडिट और कस्टोमाइज कर सकते हैं।

इसमें पीडीएफ की क्वालिटी भी काफी जबरदस्त देखने को मिल जायेगा इसके अलावा इसमें और भी बहुत सारा फीचर्स उपलब्ध है जो नीचे दिया गया है और इस ऐप को लिंक भी नीचे ही उसपर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Fast scanner ऐप की विशेषताएँ

  • Easy to use
  • Camera scanner
  • Gallery option available
  • High Quality PDF
  • Edit and Customise
  • Share options
  • Print PDF File
  • Multiple PDF colours option available
NameFast Scanner
Size31 MB
Rating4.4 Star
Downloads10 Million+

8. OKEN – CamScanner

oken-camscanner

यह एक बहुत ही जबरदस्त ऐप है भले ही इसके डाउनलोड बहुत ज्यादा ना हो लेकिन इसमें बहुत ज्यादा फिचर्स देखने को मिल जायेगा इस ऐप को अब तक 50 लाख लोगों ने इस्तेमाल किया है इस ऐप की रेटिंग बहुत ही अधिक है।

इसमें लॉगिन का ऑप्शन भी आप बिना साइन इन किए भी इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आप कैमरा से फाइल को क्लिक करके या फाइल से डॉक्यूमेंट को सेल्स करके उसे पीडीएफ में बदल सकते है।

इस ऐप में बहुत अधिक ऑप्शन देखने को मिल जायेगा  में आप Book, To Text, Docs, ID Card और QR Scanner सभी ऑप्शन इस एक ऐप में ही देखने को मिल जायेगा।

इसके अलावा इस ऐप में Import, PDF Add Watermark, PDF Merge, Add Signatures, Add Password सभी तरह का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा तो अभी ही नीचे गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करे।

OKEN – CamScanner ऐप की विशेषताएं

  • Book, To text, Docs, ID Card Scanner 
  • QR Code scanner
  • Camera scanner
  • Import Files
  • High Resolution PDF
  • Import Files
  • Collage Images
  • Add PDF Waterermark
  • PDF Signature
  • PDF Password
  • Page Reorder
NameOKEN – CamScanner
Size30 MB
Rating4.6 Star
Downloads5 Million+

Read: सबसे अच्छा गाना सुनने वाला ऐप्स

Read: गेम बनाने वाला ऐप्स 

9. PDF Maker

pdf-maker

यह बहुत ही पॉपुलर PDF Banane Wala App है इसमें दो तरह के ऑप्शन दिए गए है। Photo To PDF और Doc To PDF यह ऑप्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। अगर आप किसी भी फोटो को पीडीएफ में बदलना चाहते हैं तो इसमें Full HD में फोटो को पीडीएफ में बदल सकते हैं।

सबसे अच्छा बात यह है इसमें Advanced Features भी दिए गए हैं। Add Password, Edit Photos, Compress, Border Grayscale और Margin सभी फीचर्स मिल जाते हैं। यह ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर भी है इसके 1 Milion से अधिक यूजर्स है और इस ऐप को 5 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

इस ऐप की रेटिंग 4.1 Star की मिल जाती है और इस ऐप का Size केवल 18 MB का है यह काफी बढ़िया ऐप है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जरूर करें आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगा इसका लिंक नीचे मिल जायेगा वहां से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

PDF Maker ऐप की विशेषताएं 

  • Select photos, images to convert them into PDF with password protection
  • Change the document margin as needed
  • Compress the image for small size PDF Add images, position, resize and rotate them
  • Save your work and continue later
  • All documents are saved and can be edited and used to create 
  • New PDF files at a later stage. Open, share
  • Share and send images and text from other applications
  • PDF Creator to add it to the current or a new document
NamePDF Maker
Size18 MB
Rating4.1 Star
Downloads 5 Million+

10. WPS Office

wos-office

दोस्तो यह बहुत ही फेमस ऐप है और इस ऐप को Realme और Oppo Users सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसलिए सबसे ज्यादा इस बारे में इन्हीं लोगों को पता होगा। इस ऐप को 100 Million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। आज के समय में इसके यूजर्स की संख्या बहुत अधिक है।

और आशा है आने वाले समय में भी इनके यूजर्स की संख्या बरकरार रहेगा क्योंकि Realme और Oppo अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करती है जिन्हें कंपनी के तरफ से ही इसे इतना ज्यादा लोकप्रियता मिला है। इस ऐप में PDF से Related सभी तरह के Features मिल जाते हैं।

अगर आपको वर्क या School से जुड़ा हुआ Documents या Photos को पीडीएफ में बनाना है तो यह ऐप को जरूर पसंद आयेगा। इसमें वह सभी फीचर्स मिल जाते जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी। साथ ही इसमें PDF Editing का भी फीचर मिलता है जिससे किसी भी PDF को आसानी से Edit कर सकते हैं।

WPS Office ऐप की विशेषताएं

  • Using tools to convert and process Document, PDF and images
  • Easy to create, edit, share files and collaborated on with others in real-time
  • Free PDF reader that can open, view, share and comment on PDFS anywhere and on any device
  • Convert all Office documents (Word, Text, Excel, PowerPoint, Docs, Images) to PDF
  • Scan paper documents to PDF
  • Support PDF annotation, PDF signature, PDF extraction/split, PDF merge
  • Easily add and delete watermarks in PDF
NameWPS Office 
Size 68 MB
Rating 4.5 Star
Downloads 100 Million+

11. PDF Creator

pdf-creator

यह नया App है इसे 2021 में बनाया गया था इसे Google Play पर 5 अक्टूबर 2021 को रिलीज किया गया आज के समय में इसे 10 हजार से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इसमें बहुत सारे Features मिल जाते है जो Document बनाने के काम में आता है।

इसमें बहुत ही अधिक Features दिया गया है यह वर्क करने वाले और Students के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इसमें PDF Unlock, PDF Converter, PDF To Word, Excel To PDF जैसे जबरदस्त फीचर्स मिल जाते हैं।

PDF Creator ऐप की विशेषताएं

  • You can convert your xml file to pdf
  • If you have PDF and you want to convert into
  • Excel then you can Easily convert it through this Application
  • Multiple Image To PDF
  • You can convert document or image to PDF files
  • If you have ppt file and convert into PDF then you can Do it easily
  • You can convert your word file to PDF easily. Text Or Text File To PDF
  • If you have text file and you want to convert that file into pdf format using this features
Name Pdf Creator
Size 36 MB
Rating 4.3 Star
Downloads 10K

12. Smallpdf

small-pdf

Smallpdf दोस्तो इस ऐप की रेटिंग बहुत ही अधिक है इसी कारण से इसे हमने अपने List में शामिल किया है। इसमें पीडीएफ से Related बहुत सारा फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसमें बहुत सारा Tools भी मिल जाता है। इसमें HD Quality में PDF बनाना संभव है। 

इस ऐप को 2020 में Release किया गया है इसे 5 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4.8 है। इसके ज्यादतार Users इस ऐप के Features से संतुष्ट है यानी यह ऐप को उनलोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद है आप भी इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल करें।

Smallpdf ऐप का विशेषताएं

  • PDF to Word is easy with our PDF to Word tool
  • Simply select the right PDF converter and transform your file from PDF to Word
  • Quick and easy conversion with our PPT to PDF tool
  • Simply select the right PDF converter and
  • transform your file from PPT to PDF
  • Word to PDF is easy with our Word to PDF tool
  • Select the right PDF converter and transform your file from Word to PDF
Name Smallpdf 
Size 41 MB
Rating 4.8 Star
Downloads 5 Million+

Read: वीडियो कॉल पर बात करने वाला ऐप्स 

Read: फोटो साफ करने वाला ऐप्स

13. PDF Scanner – OCR PDF

pdf-scanner-ocr-pdf

यह भी बहुत ही शानदार कमला बेहतरीन ऐप है इसमें भी आपको वह सभी फीचर्स मिल जायेगा। जिनका आपको PDF File Organise करने में जरूरत है इसमें पीडीएफ की क्वॉलिटी सच में काफी अच्छा है। अगर आपको High Quality में पीडीएफ  फाइल बनाना है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप की रेटिंग भी काफी ज्यादा है इसके यूजर्स की संख्या का अंदाजा आप इसी बात से कर सकते हैं। इसे अबतक 1 Million से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.5 Star हैं इस Application का Size 33 MB है ज्यादा किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं।

PDF Scanner – OCR PDF ऐप का विशेषताएं

  • Camera Scanner Open your photo gallery and convert any image to PDF file
  • Ultra-convenient and quick
  • Scan Quality Optimization Every file you scanned via this document scanner will be enhanced
  • Text and graphic would be as sharp and clear as the real ones, not a single detail will be missed
  • Optical Character Recognition (OCR)
  • Extract text of any length from your books, papers and files, save them for later review or share
Name PDF Scanner – OCR PDF
Size33 MB
Rating 4.1 Star 
Downloads 1 Million+

14. Web To PDF Converter

web-to-pdf-converter

अभी आपने जितने भी pdf banane wala apps के बारे में पढ़ा यह उन सभी से बिलकुल अलग है। अगर आप किसी भी ब्लॉग पोस्ट को या News और Article को पीडीएफ में बना चाहते है। तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अगर आप अपने दोस्तो या classmate को किसी Research के ऊपर किसी भी Information या Wikipedia या किसी Research Blog Post को तो आप इससे शेयर करें। इसमें डायरेक्ट शेयर का भी सुविधा दिया गया है।

इस ऐप को 100K से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 3.8 Star है। इस ऐप को Oleg Sheremet द्वारा बनाया गया और इस Publisher द्वारा इस ऐप को 29 April 2019 में Google Play पर शेयर किया गया था आप इसे नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।

Web To PDF Converter ऐप का विशेषताएं

  • Convert any web page to pdf file Browse web and save PDF files on the go
  • You can share link from your web browser, paste it from clipboard or type directly in the app
  • Clean View will keep only content of page (i.e. article) and remove the rest
  • Bookmark your favorite web pages See History of opened links
  • 1 Save PDF files to device storage or export to other apps or upload directly to Google Drive Manage your PDFs
Name Web To PDF Converter 
Size 7.9 MB
Rating 3.8 Star 
Downloads 100K+

15. Cam PDF

cam-pdf

दोस्तो Cam PDF बहुत ही कमाल का PDF banane wala app है इसमें किसी भी File को स्कैन करके उसे पीडीएफ में Convert कर सकते हैं। इसमें तीन तरह से पीडीएफ तैयार कर सकते हैं Text और JPG किसी भी फाइल को आसनी से पीडीएफ में बदलने में यह ऐप आपकी सहायता करेगा।

इसमें Auto Scanning का भी फीचर्स दिया गया है अगर आप किसी Document को स्कैन करते है तो यह उसके आस पास के सभी चीजों को Remove करके सिर्फ Document का PDF बनाने में सक्षम है। इसे इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें।

Cam PDF ऐप का विशेषताएं

  • Convert all kinds of images to PDF Import images or scan paper files
  • Resize images with PDF maker 
  • PDF Creator 
  • Compress PDF files Support to reduce PDF size through compression
  • Can you change the image quality
  • Works OFFLINE
  • Image to PDF Converter is designed to work offline
  • Share converted PDF files Easily
Name Can Scan
Size 39 MB
Rating 3.9 Star
Downloads 500K+

Read: वीडियो को स्लो मोशन में बनाने वाला ऐप्स

Read: आवाज़ बदलने वाला ऐप्स 

Conclution

आज का लेख Pdf Banane Wala App Download आशा है यह आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तो और रिलेटिव्स के साथ भी शेयर करे और Comment में लिखकर इस विषय में जरूर बताए आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा।

इस ब्लॉग पर और भी रोचक लेख लिखा हुआ है आप होम पेज पर जाकर पढ़ सकते है। आप हमारे ब्लॉग का एक हिस्सा है इसलिए आशा है आप लोग फिर से इसी प्रकार का लेख पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर जरूर आयेंगे।

Next article15 BEST GAME बनाने वाला Apps Download करें।
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here