5 Best Bank Balance चेक करने वाला App Download करें

0

आज के इस लेख Bank Balance Check Karne Wala Apps में आपका स्वागत है जैसा कि आपको पता होगा। जब भी हमें अपने Bank Balance पता करने की जरूरत पड़ती है तब हमें ATM या बैंक जाना पड़ता है।

इसमें काफी ज्यादा समय बरबाद होता है लेकिन आज के समय में ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से आसानी से किसी भी बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंक बैलेंस पता करने की लिए आपको अपने बैंक की आईडी को इन ऐप्स से जोड़ना होगा।

आज हम आपको सबसे शानदार बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स के बारे में बतायेंगे। यह सभी के सभी ऐप्स बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और लोकप्रिय है इन ऐप्स का इस्तेमाल करने घर बैठे आप किसी भी बैंक का बैलेंस देख सकते हैं।

Bank Balance Check Karne Wala Apps

bank balance check karne wala apps

बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कई सारे ऐप्स मौजूद हैं जिनमें से कुछ ऐप्स से सिर्फ आप Bank Balance चेक कर सकते हैं। दूसरे ऐप्स से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और पैसे मंगवा भी सकते हैं तो चलिए अब इन ऐप्स के बारे में बात करते हैं।

अन्य लेख

1. Bank Balance Check

bank-balance-check-karne-wala-apps

यह बहुत ही शानदार बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप है इसमें Offline Bank Balance Check करने का फीचर मिल जाता है। इसलिए इसमें आपको अपने कार्ड से जोड़ने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको आपका अकाउंट जिस नंबर से जुड़ा हुआ है।

उस नंबर से कॉल करना होगा फिर उस मोबाइल पर एक SMS आयेगा जिसमें आपके Account में कितने पैसे है उसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इसमें और भी बहुत सारे नए फीचर्स देखने की मिलेंगे। 

इसमें Net Banking का भी फीचर मिल जाता है अगर आपका बैंक अकाउंट जिस नंबर से जुड़ा हुआ है उसके बारे में आपको पता नहीं है। तो इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यह बहुत ही शदनदार बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप है इसमें सभी तरह का फीचर मिल जाता है जो आपको बैंक बैलेंस चेक करने में काफी ज्यादा लाभदायक साबित होगा। इस ऐप को 2016 में बनाया गया हैं।

Bank Balance Check ऐप का विशेषतये

  • इससे ऑफलाइन बैंक बैलेंस देख सकते हैं
  • नेट बैंकिंग फीचर का इस्तेमाल करें और ऑनलाइन बैंक बैलेंस देखें
  • इसमें 40+ से भी ज्यादा भारतीय बैंक बैलेंस देखने का सुविधा मिल जाता है
  • बैलेंस देखने के लिए कार्ड डिटेल देने की जरूरत नहीं है
  • बिना ओटीपी के भी बैलेंस देखें
  • सभी ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करें
  • ईपीएफ सर्विस उपलब्ध है
Name Bank Balance Check 
Size 12 MB
Rating 4.3 Star
Downloads10 Million+

2. PhonePe

phone-pe

PhonePe के बारे में आपके जरूर सुना होगा आज के समय में इसके यूजर्स की संख्या बहुत ही ज्यादा है। बहुत सारे लोग PhonePe का इस्तेमाल करके पैसे का लेन देन करते हैं। इसका इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है।

इसमें बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान से इसे डाउनलोड करें Password बनाए और जिस भी बैंक का बैलेंस देखना चाहते हैं उस बैंक से इसे जोड़ से फिर आप उस बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यह ऐप ना सिर्फ बैंक बैलेंस देखने में काम आता है बल्कि इसका इस्तेमाल करके आप पैसे को मंगवा भी सकते हैं। और अगर पैसे किसी को भेजना चाहते है तो वह भी इसके द्वारा कर पाना संभव है। इसमें बहुत सारे नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

आज के समय में PhonePe को 100 Million से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं इस ऐप की रेटिंग 4.4 स्टार की है और इसे बहुत सारे लोगों ने डाउनलोड भी किया है आप भी इसे डाउनलोड करके मुफ्त में इसके सभी फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

PhonePe ऐप का विशेषतये

  • विभिन्न शॉपिंग साइटों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मिंत्रा आदि पर ऑनलाइन भुगतान करें
  • Zomato से ऑनलाइन फूड ऑर्डर के लिए भुगतान करें
  • बिगबास्केट से ऑनलाइन किराना ऑर्डर के लिए भुगतान करें
  • Grofers आदि Makemytrip, Goibibo आदि से यात्रा बुकिंग के लिए ऑनलाइन भुगतान करें
  • स्थानीय स्टोर जैसे किराना, भोजन, दवाइयां आदि पर क्यूआर कोड के माध्यम से स्कैन करें और भुगतान करें
Name PhonePe
Size 26 MB
Rating 4.4 Star
Downloads100 Million+

3. Google Pay

google-pay

Google Pay भी बहुत ही मशहूर ऐप है इसके बारे में भी आपने जरूर सुना होगा इसका इस्तेमाल करके भी बैंक बैलेंस चेक किया जाता है। यह ऐप भी काफी हद तक ऊपर बताए गए ऐप जैसा ही है इसमें भी बहुत सारा फीचर्स मिलता है।

सबसे खास बात यह है यह ऐप बिल्कुल Safe और Secure है अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपका Account बिल्कुल सुरक्षीत रहेगा साथ ही इसमें बहुत सारे Rewards और Prize जितने का भी मौका दिया जाता है।

यह बिल्कुल Free App है इसे आप जितना भी इस्तेमाल करें आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है। Google Pay का इस्तेमाल अकेले आप ऑनलाइन कुछ भी खरीद सकते हैं। और आप ऑनलाइन ही Bijli Bill और Gas के Bill का भुगतान कर सकते हैं।

Play Store पर इसके यूजर्स की संख्या बहुत ही ज्यादा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है। इसे अबतक 500 Million से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसे 4.3 Star की High Rating प्राप्त हैं।

 Google Pay ऐप का विशेषतये

  • लेटेस्ट मोबाइल रिचार्ज कितने में होता है उसके बारे में जाने
  • अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और प्राइज जीतें
  • QR Code के साथ भुगतान करें
  • इसके साथ ऑनलाइन कुछ भी खरीद सकते हैं
  • यह बिल्कुल फास्ट और सिक्योर है
  • अपने बैंक से पैसे डायरेक्ट भेजें
  • इससे लोन भी ले सकते हैं
Name Google Pay 
Size 22 MB
Rating 4.3 Star
Downloads500 Million+

4. Paytm

Paytm के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है इसे तो आपने कई सारे दुकानों के बाहर स्कैनर पर लिखा हुआ जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते है इससे बैंक बैलेंस भी देखा जा सकता है। जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना।

इसका इस्तेमाल करके बहुत आसानी से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह भी बहुत ही शानदार Bank Balance Check Karne Wala Apps में से इसमें भीं बहुत हीं बेहतरीन फीचर्स मिल जाता है।

यह बिल्कुल Free है और यह Safe और Secure भी है जब आप इसमें Account Create करते है तब उसमें इसमें 4 Digits का Password भी बना सकते है। सबसे अच्छा बात यह है इससे किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।

अगर आप घर बैठे Bijli Bill, Gas या मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो Paytm account जरूर बनाए यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इसमें कोई शक नहीं है Paytm बहुत ही शानदार ऐप है और इसमें बहुत सारे फीचर्स मिलते है।

Paytm ऐप का विशेषतये

  • यह बैंक से बैंक से पैसे भेजने का बहुत ही अच्छा साधन है
  • इसमें बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं
  • अपने बैंक अकाउंट को जोड़ें और सभी जानकारी प्राप्त करें
  • ऑनलाइन पैसों के भुगतान के लिए पेटियम का इस्तमाल करें
  • खाते की शेष राशि की जांच करें
  • खुद का यूपीआई पिन बनाए
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं
Name Paytm 
Size 31 MB
Rating 4.6 Star
Downloads100 Million+

5. UPI

UPI भी ऊपर बताया गया ऐप जैसा ही है इसमें दुनिया का सभी Bank Balance देख सकते हैं। साथ ही इसमें DTH, Electricity, Gas और मोबाइल Recharge सभी का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।

यह बहुत ही मशहूर Online Payment करने वाला ऐप हैं इसमें भी सभी तरह का फीचर दिया गया हैं। अगर आप भी अपने Bank का Balance पता करना चाहते है तो इसका इस्तेमाल करें इसमें सभी तरह का फीचर्स मौजूद जो आपके बहुत काम में आयेगा।

इसके यूजर्स की संख्या भी काफी अधिक है इसे पूरे विश्व में इस्तेमाल किया जाता है। Play Store पर इसे 50 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसे 4.5 Star का रेटिंग प्राप्त है।

UPI ऐप का विशेषतये

  • BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी) आपके मोबाइल फोन के माध्यम से सुरक्षित, आसान और तत्काल डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए एक यूपीआई साधन है
  • इससे बैंक खाते को लिंक करें और ऑनलाइन भुगतान करने का आनंद लें
  • अपना खुद का Strong Password बनाए
  • इसका इस्तेमाल सभी बैंक में भुगतान करने के लिए कर सकते हैं
  • खाते में बचें राशि की जांच करें
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करें
Name UPI
Size 26 MB
Rating 4.5 Star
Downloads50 Million+
FAQ प्रश्न

Q1. मैं अपने बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूँ?

अगर आप अपने बैलेंस कैसे चेक करना चाहते हैं तो Bank Balance Check All Enquiry ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q2. ऑफलाइन बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप कौन सा हैं?

सबसे अच्छा ऐप Check Balance है इससे बैंक बैलेंस की ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं, इसमें अकाउंट डिटेल और ओटीपी की जरूरत नहीं है।

Q3. एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

एसबीआई बैंक बैलेंस देखने के लिए अपने जिस नंबर से एसबीआई रजिस्टर कराया है उस नंबर से 9223766666 इस पर कॉल करें।

अन्य लेख पढ़ें

Conclusion 

तो दोस्तो आज आपने Bank Balance चेक करने वाला Apps के बारे में पढ़ा आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर यह आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें और अपने विचारों को कॉमेंट में लिखें।

इस ब्लॉग पर इसी तरह की और भी ताजा जानकारी लाते रहते है। अगर आपको इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पाना है तो आप freemehindi पर जरूर आए।

Previous article5 Best Video को Audio बनाने वाला Apps Download करें [2023]
Next article15 BEST गाड़ी नंबर चेक करने वाला Apps Download 2023
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here