5 Best Call Record करने वाला ऐप्स [2023]

0

दोस्तो क्या आप भी आसानी से कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको Call Record Karne Wala Apps के बारे में जानकारी होना चाहिए तभी आप Call Record कर सकते हैं। आज के इस Blog Post में मैं आपको सबसे बेहतरीन कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तो आज के समय में बहुत सारे Froud हमे कॉल करते हैं और हमें अपनी बातों में उलझा देते हैं और हमें उनकी बात सुन कर बहुत ज्यादा टेंशन हो जाता है लेकिन अगर हमारे पास उनका Call Record है तो हम Police Complain कर सकते हैं।

और किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं दोस्तो आप समझ ही गए होंगे। Call Record करना हमारे लिए कितना ज्यादा जरूरी है आपको भी इसके भरें में Knowladge होना चाहिए जिसके बारे में आपको इस Blog Post में जानने को मिलेगा।

आज के इस मॉडर्न जमाने में हम सभी के पास फोन होता ही लेकिन बहुत ही कम लोग है जो इंटरनेट पर अपनी अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखते है। हम सभी को अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए ताकि हम सुरक्षित रहें।

Call Record Karne Wala Apps (कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप्स)

call record karne wala apps

इस लेख के माध्यम से हम आपको इंटरनेट पर मौजूद चांद सबसे ज्यादा अच्छा कॉल रिकॉर्ड ऐप के बारे में बतायेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप कॉल रिकॉर्ड कर पायेंगे तो बिना समय बरबाद किए अब उन ऐप्स के बारे में जानते हैं।

अन्य लेख

1. Automatic Call Recorder

automatic-call-recorder-call-record-karne-wala-apps

जब भी कॉल रिकॉर्डिंग की बात आती है तब हमेशा सबसे पहले Automatic Call Recorder ही आता है। वैसे तो सभी कॉल रिकॉर्ड एक जैसा ही होता है लेकिन यह थोड़ा अलग हैं इसलिए इसके यूजर्स की संख्या भी बहुत ज्यादा हैं।

इस ऐप में Auto कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया है जो बहुत अच्छा हैं। आपको बार जाकर किसी कॉल को सेव करने की जरूरत नहीं है। अगर रिकॉर्ड आवाज की बात करे तो Sound की क्वालिटी भीं बहुत ही ज्यादा अच्छा हैं।

इस ऐप को 13 April 2011 में बनाया गया था आज के समय में इसके यूजर्स की संख्या बहुत हीं ज्यादा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं। इसे अबतक 100 Million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

Automatic Call Recorder इस ऐप की विशेषताये

  • इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिल जाता है
  • आप जिस नंबर को रिकॉर्ड भी करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें
  • रिकॉर्ड किया हुआ और ऑडियो सुन सकते है और शेयर भी कर सकते हैं
  • ऐप को ओपन करें और हाई क्वालिटी में ऑडियो सुने
  • क्लाउड में स्टोर करें और कभी भी ऑडियो को सुने
Name Automatic Call Recorder 
Size 9.3 MB
Rating 3.7 Star
Downloads100 Million+

2. Call Recorder

call record auto record

अब बात करते है Call Recorder ऐप के बारे में यह भी बहुत ही अच्छा ऐप है इसमें भी बहुत ही शानदार फीचर्स मिल जाता है। यह भी बहुत पॉपुलर ऐप है इसे अबतक 50 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

इस ऐप में भी बहुत ज्यादा फीचर्स दिया गया है और इस ऐप की रेटिंग 4.1 की है जो बहुत ही ज्यादा है। इसमें भी Automatic Call Recording का फीचर्स मिल जाता है। साथ ही इसमें Backup का भी फीचर मिलता है जो सबसे अच्छा बात है।

अगर आपके फोन का Storage फुल हो जाता है तो उन सभी कॉल रिकॉर्डिंग को Google Drive पर बैकअप पर सकते है और बाद में जब भी जरूरत पड़ें फिर उसे डाउनलोड करके सुन सकते हैं।

Call Recorder इस ऐप की विशेषताये

  • किसी भी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को ऑटो रिकॉर्ड करें
  • दोनों तरफ एचडी गुणवत्ता रिकॉर्डिंग साफ़ करें
  • किसी भी समय रिकॉर्डेड कॉल चलाएं
  • विशेष सूची में नंबर जोड़ें, “डिफ़ॉल्ट रिकॉर्ड” को “विशेष सूची” पर सेट करें
  • आप इन नंबरों के बीच केवल कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे
  • रिकॉर्डिंग साझा करें और प्रबंधित करें
  • सामाजिक ऐप्स के माध्यम से किसी को भी रिकॉर्डिंग साझा करें
  • हटाएं, टेलीफोन रिकॉर्डिंग का नाम बदलें रिकॉर्डिंग से सभी कॉलर विवरण प्राप्त करें
Name Call Recorder 
Size 27 MB
Rating 4.1 Star
Downloads50 Million+

3. Call Recorder Automatic

अब बात करते हैं इस ऐप के बारे में यह भी बहुत ही शानदार ऐप है इस ऐप का सबसे अच्छा यह है इसमें बहुत सारा नया फीचर्स मिल जाता है। इसमें डायरेक्ट शेयर का भी ऑप्शन मिल जाता है। आपको फोन में जाकर ढूंढना नहीं पड़ेगा।

इस ऐप के यूजर्स की संख्या भी Millions में है इसमें भी एडवांस फीचर है। आज एक समय में बहुत सारे लोग है जिन्हें कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ती है। जो लोग कॉल रिकॉर्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्हें भी इन ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

इन ऐप्स का इस्तेमाल करने का भी बहुत सारा फायदा है आप आसानी से किसी भी फ्रॉड से बच सकते हैं। इस ऐप को अबतक 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 3.9 स्टार है।

Call Recorder Automatic इस ऐप की विशेषताये

  • स्वचालित रूप से कॉल रिकॉर्ड करें
  • वॉयस रिकॉर्डर फोन कॉल को निर्बाध रूप से रिकॉर्ड करेगा
  • फ़ोन कॉल रिकॉर्डर आपको आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल करें
  • कॉल रिकॉर्डर स्वचालित आपको पूर्ण कवरेज देने के लिए उच्च ध्वनि गुणवत्ता कॉल रिकॉर्ड
  • स्वचालित रूप से किसी अज्ञात कॉलर की आईडी प्रकट करें
  • बैकअप और रिकॉर्डिंग प्रबंधित करें
  • संख्याओं की सूची को इसमें सहेजें और प्रबंधित करें
  • स्पैम ब्लॉकर टूल आपको अपने फ़ोन पर नियंत्रण देता है ताकि आप आसानी से कॉल अस्वीकार कर सकें
Name Call Recorder Automatic 
Size 18 MB
Rating 3.9 Star
Downloads50 Million+

4. Automatic Call Recorder ACR

यह भी बहुत ही शानदार  Call Recording Karne Wala Apps में से हैं इसमें भी बहुत सारा फीचर्स मिल जाता है। इसमें भी Auto Call Recording का फीचर दिया गया है। इसमें Voice की क्वालिटी बहुत ही ज्यादा अच्छा है।

इसमें एक एडवांस फीचर दिया गया है आप किसी भी मोबाइल नंबर को भी ट्रैक कर सकते हैं। अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको Password का भी ऑप्शन मिल जाता है। पासवर्ड लगाने पर यह ऐप बिल्कुल सेफ रहेगा।

किसी को इस ऐप के बारे में पता भी नही चलेगा। इसे कुछ ही सालों पहले 2019 में लॉन्च किया गया है। इससे आसानी से आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते है इसे नीचे दिए लिंक से जरूर डाउनलोड करें और इसके बारे में कॉमेंट में लिख कर जरूर बताए।

Automatic Call Recorder इस ऐप की विशेषताये

  • उच्च गुणवत्ता में सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को स्वचालित रूप से रिकॉर्ड करता है
  • पासवर्ड से सुरक्षित करें 
  • कॉल रिकॉर्डिंग बैकअप
  • हमारे इन-बिल्ट ऑडियो प्लेयर का उपयोग करके ऐप पर ही अपनी रिकॉर्डिंग सुनें
  • क्रमबद्ध करें, फ़िल्टर करें, पसंदीदा चिह्नित करें और कॉल का नाम बदलें एक स्पर्श के साथ
  • कॉल मेनू के बाद आपकी कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल जानकारी अवलोकन तक आसान पहुंच के साथ
  • अपनी कॉल के लिए सुविधाजनक नोट्स जोड़ें उपयोग में आसानी
  • रिकॉर्डिंग अवधि सीमा निर्धारित करें या बिना सीमा के कॉल रिकॉर्ड करें
Name Automatic Call Recorder ACR
Size 16 MB
Rating 4.1 Star
Downloads10 Million+

5. Call Auto Recording

आज के इस लेख Call Record Karne Wala Apps हैं यह हमारे लिस्ट का यह आखिरी ऐप होने वाला है। इससे भी आप आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें भी वह सभी फीचर्स मिल जाता है जो मैंने ऊपर के ऐप्स में बताया है।

इसमें भी बहुत सारा फीचर्स दिया गया अगर आप इसका इस्तेमाल करते है। तो यह ऐप आपको जरूर पसंद आयेगा इस ऐप का इंटरफेस बहुत ज्यादा शानदार बनाया गया है जिसे Direct शेयर भी किया जा सकता है।

इसमें कुछ चीजें Premium है जिसे पैसे खर्च करके इस्तेमाल करना पड़ेगा अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो ऊपर दिए गए बाकी ऐप्स में से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 10 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Call Auto Recording इस ऐप की विशेषताये

  • उच्च-गुणवत्ता में सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को स्वचालित रूप से रिकॉर्ड करता है
  • इन-बिल्ट ऑडियो प्लेयर के साथ अपनी रिकॉर्डिंग सुनें
  • अपनी रिकॉर्डिंग को एक-टैप से क्रमित करें और उसका नाम बदलें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपने कॉल्स में उपयोगी नोट्स जोड़ें
  • सभी महत्वपूर्ण वार्तालापों को रिकॉर्ड करने के लिए ध्वनि रिकॉर्डिंग सुविधा का उपयोग करें
  • यह दोनों सिरों पर शानदार रिकॉर्डिंग गुणवत्ता प्रदान करता है
Name Call Auto Recording 
Size 15 MB
Rating 4.0 Rating 
Downloads10 Million+

अन्य लेख पढ़ें

CONCLUSION

आज इस लेख के माध्यम से आपने Call Record Karne Wala Apps के बारे में पढ़ा। आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर और अगर आपका कोई सवाल हो तो Comment में जरूर लिखें।

इस ब्लॉग पर इसी तरह का और भी जानकारी मौजूद हैं आप होम पेज पर जाकर अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं। अगर आपको इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पाना है तो आप freemehindi पर जरूर आए।

Previous article10 Best रिचार्ज करने वाला Apps Download करें [2023]
Next article5 Best मौसम देखने वाला ऐप्स [2023]
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here