10 Best रिचार्ज करने वाला Apps Download करें [2023]

0

आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज का लेख Recharge Karne Wala Apps इस विषय में है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने मोबाइल, डिश, वाईफाई अन्य किसी भी इंटरनेट से जुड़ी चीजों को रिचार्ज कर पायेंगे।

आप सभी जानते होंगे आज इस Internet और बढ़ती टेक्नोलॉजी की दुनिया में हमलोग इंटरनेट के द्वारा कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन हमें इस इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने रिचार्ज कराना होता है।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारा Apps है जहाँ से आप आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। लेकिन उनमें से कुछ ऐप्स और वेबसाइट काफी अच्छा है जो आपको काफी बेहतरीन सर्विस देती है और साथ ही साथ आपको Rewards जितने का भी मौका देता है।

Recharge Karne Wala Apps (रिचार्ज करने वाला ऐप्स)

recharge karne wala apps

इस विषय में चर्चा करने से पहले कुछ जरूरी बात करते हैं। इस लेख में जिन ऐप्स के बारे में बताया गया हैं उन ऐप्स का इस्तेमाल करके आप Offers और Rewards का लाख भी उठा सकते हैं। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े आपको काफ़ी ज्यादा पसंद आयेगा।

अन्य लेख

1. Paytm

हमारे लिस्ट के पहले स्थान पर Paytm App हैं यह बहुत ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है। आपके इसका नाम जरूर सुना होगा। अगर आपके पास Paytm account account नहीं है तो जरूर बनाए इसके बहुत सारे फायदे हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास डिश, वाईफाई या अन्य कोई भी जिसे ऑनलाइन रिचार्ज करना चाहते है उन्हें आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

इसमें बहुत सारा ऑफर्स भी आता जिनका इस्तेमाल करने से आपको काफी ज्यादा फायदा होगा। तो इस ऐप को डाउनलोड जरूर करें और इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें। इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़ें आपको काफी जरूरी जानकारी मिलेगी।

Name Paytm 
Size 31 MB
Rating 4.6 Star
Downloads100 Million+

2. Google Pay

google-pay-online-recharge-karne-wala-apps

Google Pay इसका नाम भी आपने जरूर सुना होगा यह भी बहुत ही शानदार Recharge Karne Wala Apps में से है। इससे भी आप आसानी ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं। अपने घर के Bijli Bill भर सकते हैं।

यह भी बिल्कुल सेफ और सिक्योर है इसमें आपको बहुत सारे Offers और Rewards का लाभ उठा सकते हैं इसमें काफी सारा ऑप्शन मिल जाता हैं। इससे से रिचार्ज करने के लिए Google Pay account जरूर बनाए।

इससे आप अपने Bank में पैसे भी भेज सकते हैं और किसी से पैसे भी मंगवान सकते हैं। अगर आपके पास कोई बिजनेस या वर्क है तो इसका इस्तेमाल करें और अपने ग्राहकों से ऑनलाइन पैसे मंगवाए।

Name Google Pay 
Size 22 MB
Rating 4.3 Star
Downloads50 Million+

3. Phonepe

PhonePe-recharge-karne-wala-app-download

हमारे लिस्ट के तीसरे स्थान ऐप Phonepe है यह भी बहुत ही ज्यादा मशहूर है इसमें भी सभी फीचर्स मिल जाता है। इसमें ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले इसे किसी भी बैंक, पेटीएम या वॉलेट से जोड़ना होगा।

इसका इस्तेमाल करके आसानी से आप बहुत सारा रिवार्ड्स जीत सकते हैं। यह बिल्कुल सेफ है अगर कभी आपका पैसा किसी कारण से नहीं जा पता है तो वह आपको 24 घंटों के अंदर में आपके अकाउंट पर वापस आ जायेगा।

मुझे खुद यह ऐप काफी ज्यादा अच्छा लगा इससे आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और वाईफाई, डिश को भी रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली बिल भी भर सकते है। ऑनलाइन किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।

Name Phonepe
Size 35 MB
Rating 4.4 Star
Downloads100 Million+

4. Amazon Pay

Amazon-Pay

आपने Amazon Pay के बारे में सुना हो न हो लेकिन आपने अमेजॉन का नाम तो जरूर सुना होगा। यह दुनिया का बहुत ज्यादा मशहूर कंपनी हैं जिसे ऑनलाइन कुछ भी खरीद सकते सकते हैं। जिनमें कई सारे ऑफर्स आते रहते हैं।

अब बात करते हैं इस ऐप के बारे में तो इस ऐप को इसी कंपनी ने बनाया है। ताकि जो लोग ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है या फिर अपने मोबाइल, डिश, Wifi का रिचार्ज करना चाहते हैं। वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अमेजॉन पे ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है अगर आप इसे कुछ भी एमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको उसपर कुछ रपया दिया जाता हैं। जिससे अगर आपके दोस्तो या फैमिली मेंबर को कुछ खरीदना हो तो इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।

यह Trustable App हैं इसलिए इसे भी हमने अपने लिस्ट में शामिल किया है आशा है यह ऐप भी आपको पसंद आयेगा। इसका लिंक नीचे है वहाँ से इसे डाउनलोड करें और Exclusive Reward पाने का लाभ उठाए।

Name Amazon Pay
Size 26 MB
Rating 4.4 Star
Downloads5 Million+

5. PayPal 

PayPal-payment-app

PayPal के बारे में भी आपके सुना होगा लेकिन फिर भी मैं आपको इसके बारे में बताता हूँ। यह भी पेटीएम जैसा ही ऐप है जिससे आसानी से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं।

यह ऐप हमारे भारत में ज्यादा लोकप्रिय नहीं है और भारत में इसका इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी काफी कम है। इसमें भी वह सभी फीचर्स मिल जाता है जो पेटीएम, फोनपे जैसे ऐप्स में मौजूद हैं।

इसे अमरीकी कंपनी द्वारा बनाया गया है यह हमारे देश में लोकप्रिय नहीं है लेकिन इस ऐप को दुनिया बहुत सारे देशों में इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो जरूर करें यह भी बिल्कुल सेफ और सिक्योर हैं।

Name PayPal
Size 65 MB
Rating 3.8 Star
Downloads100 Million+

6. Pocket Money

अगर सबसे लोकप्रिय Recharge Karne Wala Apps की बात करें तो उसमें Pocket Money इस ऐप का नाम भी जरूर आता है। यह ऐप भी बिकुल पेटीएम जैसा है जिसे किसी भी पेमेंट मैथड से जोड़ कर इस्तेमाल इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसका सबसे अच्छा बात यह है अगर आप Phonepe और Amazon Pay को एक ही ऐप से कंट्रोल करना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल करें। इसमें बहुत सारा नया फीचर्स देखने को मिलेगा। इससे भी आप बहुत सारा रिवार्ड्स जीत सकते हैं।

अगर इस ऐप को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करते है और वह आपका रेफर कोड इस्तेमाल करता है। तो आपको बहुत सारा रिवार्ड्स मिलेगा। इसे नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें और Exclusive Rewards प्राप्त करें।

Name Pocket Money 
Size 17 MB
Rating 4.3 Star
Downloads10 Million+

7.  UPI

UPI यह बहुत ही मशहूर ऐप है अगर सबसे ज्यादा लोकप्रिय Online Recharge Karne Wala Apps की बारे करें तो उसमें UPI का स्थान जरूर आना चाहिए क्योंकि इसमें बाकी सभी ऐप्स से ज्यादा फीचर्स मिलता है।

इससे आसानी से किसी भी बैंक से जोड़ कर ऑनलाइन अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं। ऑनलाइन बिजली बिल, वाईफाई, डिश का रिचार्ज सभी फीचर्स इसमें मिल जाता है और इसका इस्तेमाल आप अपने बिजनेस में भी कर सकते हैं।

इसकी सबसे खास बात यह है इसमें बहुत सारा रिवार्ड्स मिलता है जिस कारण से यह और ज्यादा लोकप्रिय बनता जा रहा है। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको जरूर पसंद आयेगा।

Name UPI
Size 4.5 MB
Rating 26 Star
Downloads50 Million+

8. My Jio

My-Jio

अगर आपके पास Jio का सिम है और आप उसमें रिचार्ज करने के लिए Online Recharge Karne Wala Apps में से सबसे ज्यादा अच्छा ऐप को ढूंढ रहें है तो यह आपके लिए सांसे ज्यादा अच्छा रहेगा।

क्योंकि इस ऐप को Officially जियो द्वारा बनाया गया है इसलिए अगर जियो सिम में कुछ नया Offers आता है तो सबसे पहले इसी ऐप में अपडेट किया जाता है और इस ऐप से आप और भी बहुत सारी फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

Name My Jio 
Size 50 MB
Rating 4.3 Star
Downloads500 Million+

9. VI App

VI-Tv-and-recharge

अगर आपके पास Idea Vodafone का सिम है लेकिन आपके मोबाइल में VI ऐप डाउनलोड नहीं है। तो इस ऐप को जरूर डाउनलोड करें इससे आपको बहुत सारे प्राइज जितने का मौका मिल सकता हैं।

इस ऐप में Tv shows और Movies भी देख सकते हैं साथ ही आप अपने मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते हैं। इसमें Songs भी है जो काफी अच्छा है। इस ऐप अपने आपके मोबाइल में डाउनलोड करें और VI सिम से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करें।

अगर आप अपने डाटा से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो यह भी इस ऐप के द्वारा संभव हैं। लेकिन यह ऐप सिर्फ Idea और Vodafone वालों के लिए है अगर आपके भी है तो इसे नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें।

Name VI
Size 40 MB
Rating 4.3 Star
Downloads100 Million+

10. Airtel Thanks

अब बात करते हैं Airtel Thanks ऐप के बारे में आपने एयरटेल का नाम तो जरूर सुना होगा। एयरटेल एक टेलीकॉम कंपनी हैं आज के समय में एयरटेल के उपयोगकर्ताओं की संख्या बहुत ही ज्यादा है। 

अगर Airtel Thanks के बारे में बात करें तो इसे भीं एयरटेल कंपनी द्वारा बनाया गया है। ताकि जो लोग एयरटेल के उपयोगकर्ता है वह लोग इनका इस्तेमाल करके अपने मोबाइल का रिचार्ज कर पाए। उन्हें एयरटेल सिम से जुड़ी सभी जानकारी मिलती रहे।

अगर आपके पास भी एयरटेल का सिम है तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। यह ऐप आपके बहुत ही काम का है। इससे अपने एयरटेल से सिम से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और एयरटेल सिम का रिचार्ज भी कर सकते हैं।

Name Airtel Thanks 
Size 33 MB
Rating 4.4 Star
Downloads100 Million+

अन्य लेख पढ़ें

CONCLUSION

आशा है आज का यह लेख Recharge Karne Wala Apps आपको पसंद आया होगा। आप अपने विचारों को Comment में जरूर लिखें और इस पोस्ट को अपने दोस्तो और फैमिली के साथ भी शेयर करें।

इस ब्लॉग पर इसी तरह का और भी जानकारी मौजूद हैं आप होम पेज पर जाकर अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं। अगर आपको इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पाना है तो आप freemehindi पर जरूर आए।

Previous article5 Best Screen Recording करने वाला Apps Download करें [2023]
Next article5 Best Call Record करने वाला ऐप्स [2023]
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here