5 Best Mobile का वायरस हटाने वाला Apps Download करें

0

क्या आप भी अपने मोबाइल को सभी Viruses और Harmful files से हटाना चाहते हैं। आप जानना चाहते हैं Mobile Ka Virus Hatane Wala Apps के बारे में और इसे जुड़ी जानकारी। आज का लेख इसी विषय में है।

हम आपको इंटरनेट पर मौजूद दुनिया के सबसे अच्छे ऐप्स के बारे बतायेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं और सभी Harmful virus से छुटकारा पा सकते हैं।

जब भी हमारे मोबाइल में Virus या Harmful App डाउनलोड हो जाता है तब हमारे फोन में कई सारी खराबीयां देखने को मिलता है। हमारा फोन बहुत Slow हो जाता हैं जिसके कारण हमें फोन चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

लेकिन आज का यह लेख पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल से सभी वायरस को हटा पायेंगे। मोबाइल को Safe और Secure बना सकते है और मोबाइल पहले जैसा नया हो जायेगा। पहले से वह काफी तेज चलने लगेगा।

Mobile Ka Virus Hatane Wala Apps (मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप्स)

mobile ka virus hatane wala apps

इस लेख में आप Internet पर मौजूद सबसे अच्छे वायरस हटाने वाला ऐप्स के बारे में बतायेंगे। यह सभी ऐप्स बहुत ज्यादा लोकप्रिय है यह आपको काफी ज्यादा पसंद आयेगा। बिना देर करते हुए अब उन ऐप्स के बारे में जानते हैं।

अन्य लेख 

1. Kaspersky security

kaspet security app for mobile ka virus hatane wala apps

हमारे लिस्ट के पहले स्थान पर Kaspersky Security ऐप है। यह बहुत हीं ज्यादा लोकप्रिय है इस ऐप में मोबाइल को Safe और Secure रखने के लिए सभी फीचर्स मिल जाता है। यह आपके फोन को पहले से काफी फास्ट बना देगा।

इस ऐप में तीन तरह का Security फीचर मिल जाता है। इस ऐप में Harmful Data Remover का फीचर मिलता है इसका इस्तेमाल करके सभी फालतू का फाइल्स हटा सकते हैं। अपने फोन को नया बनाए।

यह ऐप Internet पर मौजूद सभी वायरस Websites को ब्लॉक कर देता है। ताकि आपका फोन सभी Hackers से बचा रहे। इसमें VPN का भी ऑप्शन मिल जाता है इसका इस्तेमाल करे अपने फोन को सेफ रख सकते हैं।

Kaspersky Security App का विशेषतायें

  • एंटीवायरस सुरक्षा-वायरस क्लीनर और स्कैनर के रूप में कार्य करता है
  • फोन और टैबलेट पर मैलवेयर, वायरस, स्पायवेयर और अधिक अवरुद्ध करता है
  • आपकी व्यक्तिगत जानकारी को चोरों से बचाता है
  • जिससे आप इसे दूर से अपने डिवाइस से मिटा सकते हैं
  • आपके ईमेल, IM, टेक्स्ट और वेबसाइटों में खतरनाक लिंक के बारे में चेतावनी देता है
  • ऑनलाइन होने पर खतरनाक लिंक, डाउनलोड और वेबसाइटों को अवरुद्ध करता है सुरक्षित
Name Kaspersky Security
Size 60 MB
Rating 4.7 Star
Downloads 100 Million+

 2. One Booster

one booster app for clean all viruses

One Booster बहुत ही कमाल Virus Cleaner App है इसका इस्तेमाल करें और अपने मोबाइल सभी वायरस को हटाए। इसमें वायरस को स्कैन करके सभी वायरस के बारे में जानकारी देता है। जिससे आप देख पाएंगे किस फाइल या ऐप में वायरस हैं।

वायरस को हटाने से फोन पहले से काफी ज्यादा फास्ट चलने लगता हैं। आप सभी जानते होंगे जब हमारा फोन नया होता है तो वह बहुत ही फास्ट चलता हैं। लेकिन जब वह पुराना हों जाता है तब उसमें काफी सारा Virus आ जाता है।

जिसके कारण उस मोबाइल का Processor स्लो होने के कारण वह फोन धीमा चलने लगता है। लेकिन हम ऐप्स का इस्तेमाल करके उसे काफी तेज बना सकते है। इसका लिंक नीचे है वहाँ से इसे डाउनलोड करें।

One Booster App का विशेषतायें

  • प्रभावी गति बूस्टर और स्मार्ट कैश क्लीनर ऐप
  • बस ऐप कैश और जंक फाइल्स को साफ करें, अपने फोन को एक क्लिक से बूस्ट करें
  • बैटरी सेवर का इस्तेमाल करें और ज्यादा समय से इस्तेमाल करे 
  • वायरस को हटाए और फोन को नया बनाए
  • वन बूस्टर आपके फोन को काफी तेज बना सकता है
  • सभी ऐप्स को चेक करें और वायरस वाले ऐप को डिलीट करें
Name One Booster 
Size 29 MB
Rating 4.6 Star
Downloads 100 Million+

3.  AVG antivirus & Security

avg antivirus and security

यह बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय ऐप है इसमें बहुत ही कमाल का फीचर्स मिल जाता है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से सभी Harmful Apps और Virus को जाता सकते हैं। इसमें बहुत ही बढ़िया फेबेचर्स मिल जाता है।

जो आपके फोन को पहले जैसा नया बनाने में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है। वैसे तो Mobile Ka Virus Hatane Wala Apps बहुत सारा लेकिन यह ऐप उन सभी से ज्यादा अच्छा है। इसमें Storage Booster का भी फीचर मिल जाता है।

अगर कोई लिंक या वेबसाइट Secure नही है तो यह आप उससे भी Alert कराता है। अगर आप अपने मोबाइल को सिक्योर रखना चाहते है तो यह ऐप जरूर डाउनलोड करें। इसका लिंक नीचे हैं वहाँ से इसे डाउनलोड करें।

AVG antivirus & Security App का विशेषतायें

  • ऐप्स, गेम्स, सेटिंग्स और फाइलों को स्कैन करें
  • धीमी गति वाले कार्यों को समाप्त करके गति बढ़ाएं अपने डिवाइस का
  • जगह खाली करने के लिए अनावश्यक फाइलों को साफ करें
  • Google के माध्यम से अपने खोए हुए फ़ोन का पता लगाना सक्षम करें
  • एक एन्क्रिप्टेड वॉल्ट में निजी तस्वीरें छिपाएं
  • स्थापित ऐप्स के अनुमति स्तर में अंतर्दृष्टि प्राप्त करें
Name AVG Antivirus 
Size 22 MB
Rating 4.6 Star
Downloads 22 MB

4. Nox Security (mobile ka virus hatane wala apps)

Nox Security

यह भी बहुत ही शानदार ऐप है अगर आप भी अपने मोबाइल से सभी कचरे को साफ करने उसे पहले जैसा नया बनाना चाहते हैं। तो आपको Nox Security ऐप को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। 

इसमें ऐसे फीचर्स मिलते जिससे एक क्लिक में फोन को साफ कर सकते हैं। इसमें Scanner होता है जो सभी चीजें जो आपके मोबाइल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उसे यह स्कैन करके पता लगा देता हैं।

जिसके बाद आपके पास अलर्ट आयेगा आपको Clearn पर क्लिक करके मोबाइल को साफ कर देना है। इसमें Wifi Security का भी फीचर मिलता है इसलिए इसे चौथे स्थान पर रखा है।

Nox Security App का विशेषतायें

  • अपने मोबाइल को वायरस और मैलवेयर से दूर रखें
  • दूसरों को अपनी सूचना पूर्वावलोकन देखने से रोकें
  • अधिसूचना अवरोधक मास्टर: कष्टप्रद बेकार अधिसूचना को ब्लॉक करें
  • ऐप्स को सुरक्षित रखें और डाटा को सुरक्षित करें
  • अपने डिवाइस को किसी से भी सुरक्षित रखें
  • सभी प्रकार के स्पैम को ब्लॉक करें
  • अनावश्यक चीजों को डिलीट करे
Name Nox Security 
Size 33 MB
Rating 4.1 Star
Downloads50 Million+

5. Nox Cleaner

Nox Cleaner

Nox Cleaner भी बहुत ही अच्छा Mobile Ka Virus Hatane Wala App है अगर आप भी अपने मोबाइल से सभी वियरास को हटाना चाहते हैं। तो इसका इस्तेमाल करें। इससे पहले आपने जिस ऐप के बारे में पढ़ा उसी कंपनी द्वारा इसे बनाया गया है।

इस ऐप में पहले के मुकाबले में ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह ऐप Nox Security से भी ज्यादा लोकप्रिय है। इसका अनुमान आप इसी बात से कर सकते हैं इसे अबतक 100 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं।

इसमें Privacy और Security का पूरा ध्यान रखा है। अगर आप ऊपर दिया ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो कोई बात नही है लेकिन इसका इस्तेमाल जरूर करें। आपको अपने डाटा को सिक्योर रखना चाहिए ताकि किसी परेशानी में न पड़ें।

Nox Cleaner App का विशेषतायें

  • मोबाइल से सभी यूजलेस चीजों को हटाए
  • स्कैनर के साथ एक एक ही क्लिक में फोन को सिक्योर बनाए
  • एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करें और मोबाइल को पहले से बेहतर बनाए
  • सीपीयू को ठंडा करे और मोबाइल को फास्ट बनाए
  • सभी स्पैम साइट को ब्लॉक करें
  • बैटर की लाइफ बढ़ाए
  • मोबाइल के ऐप्स को लॉक करें
Name Nox Cleaner 
Size 30 MB
Rating 4.1 Star
Downloads 100 Million+

अन्य लेख पढ़ें

निष्कर्ष

आज का यह लेख Mobile Ka Virus Hatane Wala Apps के बारे में था आशा है यह आपको पसंद आया होगा। आप अपने विचारों को हमें Comment में लिख कर बता सकते हैं हमें आपके कॉमेंट पढ़ना और उसका जवाब देना पसंद हैं।

इस ब्लॉग पर और भी रोचक लेख लिखा हुआ है आप होम पेज पर जाकर पढ़ सकते है। आप हमारे ब्लॉग का एक हिस्सा है इसलिए आशा है आप लोग फिर से इसी प्रकार का लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग freemehindi पर जरूर आयेंगे।

Previous article5 Best ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वाला Apps Download करें
Next articleTOP 5+ New मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला ऐप्स
Zane
आपका freemehindi.com में स्वागत हैं मेरा नाम Zane है औऱ मैं इस Website का Founder हूँ। यहाँ आप Android App के विषय पर नई नई चीज़ें सिख सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here